छपरा सोनपुर मेमू ट्रेन का परिचालन 1 अगस्त से

छपरा सोनपुर मेमू ट्रेन का परिचालन 1 अगस्त से

छपरा सोनपुर मेमू ट्रेन का परिचालन 1 अगस्त से

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर मेमू डेली पैसेंजर स्पेशल का परिचालन सोनपुर एवं छपरा से दिनांक 01.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 05245 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन सोनपुर से 15:30 बजे प्रस्थान कर परमानन्दपुर से 15:40 बजे,नयागाँव से 15:46 बजे, शीतलपुर से 15:54 बजे, डिंडीगुल से 16:01 बजे,अवतार नगर से 16:09 बजे,बड़ागोपाल से 16:21 बजे, डुमरीजुआरा से 16:27 बजे, गोलटेंनगंज से 16:55 बजे,छपरा कचहरी से 17:15 बजे छुटकर 17:30 बजे छपरा जं पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन छपरा से 17.50 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 17:58 बजे, गोलटेंनगंज से 18:15 बजे, डुमरीजुआरा से 18:21 बजे, बड़ागोपाल से 18:27 बजे, अवतार नगर से 18:38 बजे, दिघवारा से 18:50 बजे, शीतलपुर से 18:56 बजे, नयागाँव से 19:03 बजे, परमानन्दपुर से 19:13 बजे छुटकर 20:50 बजे सोनपुर पहुंचेगी ।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें