छपरा जंक्शन पर तलाशी के दौरान मिले 50 नरकंकाल, तस्कर गिरफ्तार

छपरा जंक्शन पर तलाशी के दौरान मिले 50 नरकंकाल, तस्कर गिरफ्तार

Chhapra: छपरा जंक्शन पर अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध सतत जारी निगरानी एवं तलाशी के क्रम में रेल पुलिस ने बड़ी संख्या में नरकंकाल बरमाद किया है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 16 खोपड़ियां और 34 हड्डियां बरामद की गई है. रेल डीएसपी सोनपुर तनवीर अहमद ने यह जानकारी छपरा जंक्शन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी.

उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को 11:00 बजे डाउन बलिया सियालदह एक्सप्रेस के आगमन के बाद छपरा जंक्शन के पूछताछ काउंटर के मेन गेट के सामने एक व्यक्ति की तलाशी ली गई. जिसके बाद उसके पास से ये कंकाल बरमाद हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि यह कंकाल बलिया से लाया गया था. इसे जलपाईगुड़ी के रास्ते भूटान ले जाकर तांत्रिकों को बेचा जाना था.

गिरफ्तार व्यक्ति पूर्वी चंपारण ज़िले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र निवासी बाबूलाल शाह का 29 वर्षीय पुत्र संजय प्रसाद बताया है. उसके पास से भूटानी मुद्रा, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, विभिन्न पैन, कार्ड आधार कार्ड, विदेशी सिम, दो दो आई कार्ड व ढाई हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं.

रेल डीएसपी तनवीर अहमद ने बताया कि इस मामले की अभी जांच चल रही है. और भी व्यक्तियों के इससे तार जुड़े होने की संभावना है. फ़िलहाल तस्कर को जेल भेजा रहा है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें