Chhapra में बनेगा सूबे का पहला डबल डेकर फ्लाई ओवर, 5 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास

Chhapra में बनेगा सूबे का पहला डबल डेकर फ्लाई ओवर, 5 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास

Chhapra: सूबे के पहले डबल डेकर फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. मुख्यमंत्री 5 जुलाई को छपरा आयेंगे और फ्लाई ओवर का शिलान्यास करेंगे. 

बिहार पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि डबलडेकर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट की कुल लागत 411 करोड़ रुपए है. इस फ्लाईओवर के स्ट्रक्चर को नए तरीके से बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.

छपरा में बनने वाला यह डबल डेकर फ्लाईओवर भिखारी ठाकुर चौक से 400 मीटर पहले शुरू होगा. यह गांधी चौक और नगरपालिका चौक से आगे बढ़ते हुए दारोगा राय चौक से कुछ पहले उतरेगा.

छपरा में बन रहे इस डबल डेकर फ्लाईओवर की लंबाई 3.2 किमी है. यह फ्लाईओवर 5.5 मीटर चौड़ा होगा.

बिहार के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर की ख़ासियत यह है कि यह देश में सबसे लंबा होगा. देश के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर का उद्घाटन चार वर्ष पूर्व अप्रैल 2014 में मुंबई में हुआ था. यह 1.8 किमी लंबा है.

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की देखरेख में बनने वाले डबलडेकर फ्लाईओवर निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी का चयन हो गया है.

डबलडेकर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट की कुल लागत 411 करोड़ रुपए है. इसमें 240 करोड़ रुपए की राशि केंद्रीय सड़क निधि से उपलब्ध होगी.

आपको बता दें कि राज्य कैबिनेट ने पिछले वर्ष 13 सितंबर को इस प्रोजेक्ट को अपनी मंजूरी प्रदान की थी. कैबिनेट के समक्ष पुल के एलायनमेंट को भी रखा गया था.

कुछ ऐसा दिखेगा डबल देकर फ्लाईओवर 

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें