छपरा की बेटी ने एशियन गेम्स में जीता चांदी का पदक

छपरा की बेटी ने एशियन गेम्स में जीता चांदी का पदक

Chapra: इंडोनेशिया में खेले जा रहे एशियन गेम्स में छपरा की बेटी मधुमिता ने भारत के लिए रजत पदक जीत कर परचम लहरा दिया है. मधुमिता छपरा के भिखारी चौक निवासी जितेन्द्र नारायण सिंह की बेटी हैं.

मधुमिता की इस सफलता ने छपरा का नाम विश्वस्तर पर रौशन हुआ है. हालांकि मधुमिता देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने से चूक गयी. फाइनल में उनकी टीम को दक्षिण कोरिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

मधुमिता के पिता झारखंड के ही एक माइनिंग कम्पनी में डोजर ऑपरेटर की नौकरी करते हैं. उनकी इस सफलता पर झारखंड सरकार ने उन्हें 10 लाख रुपय इनाम देने का ऐलान किया है.

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उन्होंने 50 से अधिक पदक जीता है. जिसमे 2013 में असम में आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड जीता था. इसके अलावें 2014 में हरियाणा में आयोजित राष्ट्रिय सब जूनियर चैंपियनशिप में मधुमिता ने स्वर्ण पदक जीता है. 2014में ही विजयवाड़ा में आयोजित राष्ट्रिय जूनियर प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड जीता था.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें