भारत चीन सीमा पर शहीद वीर सैनिकों की याद में भाजपा द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन

भारत चीन सीमा पर शहीद वीर सैनिकों की याद में भाजपा द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी छपरा के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी वरीय नेताओ एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों के प्रति श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च सांसद कार्यालय से नगरपालिका चौक होते हुए थाना चौक होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पर श्रद्धांजलि सभा कर जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों की कुर्बानी खाली नहीं जाएगी ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. 1962 का भारत नहीं यह 2020 का भारत है. किसी भी मामले में चीन से 20 है, उन्होंने अपील की कि लोग स्वदेशी सामानों का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें इसे चीन घुटनों के बल खुद ब खुद आ जाएगाँ. भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कहा भारतीय सेना के जवानों की कुर्बानी भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी. शहीद जवान भारत के नौजवानों के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे.

शहीदों की याद में कैंडल मार्च में एवं श्रद्धांजलि सभा में भारतीय जनता पार्टी के छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, रमेश प्रसाद, बंशीधर तिवारी, डॉ राजीव कुमार, डॉ विजय रानी, प्रखंड प्रमुख एवं भाजपा नेता राहुल राज, जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, महामंत्री शांतनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मंत्री सुपर राय, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनू सिंह, किसान मोर्चा के बबलू मिश्रा, अल्पसंख्यक मोर्चा के सरदार राजू सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के वरुण प्रकाश राजा, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पूर्व प्राचार्य देवेंद्र सिंह, पप्पू चौहान ,भाजपा नेता बलवंत पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह,सांसद कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह सनी प्रकाश चंदू, राणा यशवंत प्रताप सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज कुमार सिंह, सारण प्रमंडल प्रभारी प्रभात रंजन, जिला संयोजक उमा कान्त पाण्डेय , नगर अध्यक्ष सुशील सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें