CAA, NRC और NPR के खिलाफ नगरपालिका चौक पर राजद ने दिया धरना

CAA, NRC और NPR के खिलाफ नगरपालिका चौक पर राजद ने दिया धरना

Chhapra: CAA, NRC और NPR के खिलाफ सारण जिला राजद द्वारा एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलानी मोबिन ने की. मुख्यवक्ता के रूप में धरना को संबोधित करते हुए मढौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार इस काले कानून के तहत देश के लाखों करोड़ो दलितों, आदिवासियों और अकालियतों की हकमारी कर देश में दहशत का माहौल पैदा करते हुए आग लगाने का काम कर रही है.

विधायक श्री राय ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के प्रति हमदर्दी दिखाते हुए भारत की नागरिकता देने की बात कह रही है. वहीं दूसरी ओर इस देश के लाखों गरीब भूमिहीन बेबस और लाचार जनता फुटपाथों फ्लाई ओवर के नीचे रेल के पटरियों के किनारे सरकारी पोखरों एवं नदी नालों के बांधों पर अपना जीवन बिना घर के बिता रहे हैं.

केंद्र सरकार को चाहिए कि पहले इस देश के बेरोजगारी महंगाई और भूमिहीन, गृहविहीन लोगों की समस्याओं को दूर करना चाहिए.

विधायक श्री राय ने कहा कि जबतक एनडीए सरकार इस काला कानून को समाप्त नहीं करती है तब तक हमारी पार्टी आंदोलन करती रहेगी.

धरना को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से दलन यादव, राधेकृष्ण प्रसाद, प्रतिमा कुशवाहा, दयाशंकर यादव, सुपेन्द्र चौधरी, श्याम जी प्रसाद, मौलाना रजबुल कादरी, सुनील कुमार यादव, शम्भू राय, भोला राय, जावेद सलीम उर्फ सोनू सर्वर हुसैन इत्यादि लोग शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मण राम ने किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें