फ्रॉड कॉल से रहें सावधान, डीएम सिवान एवं अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर के मोबाइल नंबर पर आयुक्त, सारण प्रमंडल छपरा के नाम से आया फर्जी कॉल

फ्रॉड कॉल से रहें सावधान, डीएम सिवान एवं अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर के मोबाइल नंबर पर आयुक्त, सारण प्रमंडल छपरा के नाम से आया फर्जी कॉल

फ्रॉड कॉल से रहें सावधान, डीएम सिवान एवं अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर के मोबाइल नंबर पर आयुक्त, सारण प्रमंडल छपरा के नाम से आया फर्जी कॉल

Chhapra: दिनांक 20 नवंबर 2024 से जिला पदाधिकारी सिवान एवं अनुमंडल पदाधिकारी, छपरा सदर के मोबाइल नंबर पर 9109405800 नंबर से आयुक्त सारण प्रमंडल, छपरा के नाम से फर्जी फोन कॉल एवं मैसेज आया है।

जिला पदाधिकारी सिवान एवं अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर द्वारा इस बात को आयुक्त सारण प्रमंडल, छपरा के संज्ञान में लाया गया है।

वार्ता करने पर ज्ञात हुआ कि 91094 05800 से किया गया कॉल फर्जी है। इस फर्जी नंबर से मैसेज के क्रम में मोबाइल नंबर 9166637206 पर फोनपे/पेटीएम/गूगलपे के माध्यम से राशि ट्रांसफर करने की बात की गई।

आयुक्त, सारण प्रमंडल गोपाल मीणा ने कहा है कि उनके द्वारा जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी या डीसीएलआर से नीचे किसी भी पदाधिकारी को कॉल नहीं किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनके द्वारा पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जाता है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उनके सरकारी सीयूजी नंबर के अलावा किसी भी अन्य नंबर से किसी भी अधिकारी को कॉल नहीं किया जाता है।

इस मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक,सारण एवं साईबर थाने को दी गई है। पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

आयुक्त श्री मीणा ने सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं आमलोगों को ऐसे फर्जी कॉल से सावधान रहने की अपील की है। ऐसा मामला होने पर तुरंत साइबर थाने में सूचित करने को कहा है।

साइबर अपराधी किसी बड़े अधिकारी के नाम से फर्जी कॉल कर साइबर अपराध/ वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए धमकी देने या निजी जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं।

ऐसे मामलों में लोगों को सतर्क रहने तथा संचार साथी पोर्टल www.sancharsathi.gov.in/sfc की “चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशन” सुविधा पर ऐसी धोखाधड़ी वाली कॉल की शिकायत करने की सलाह दी जाती है।

इस तरह के त्वरित शिकायत से दूरसंचार विभाग को साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी आदि के लिए दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलती है।

डॉट नागरिकों को पहले से ही साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार होने की स्थिति में साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट की करने की सलाह देता है।

इसके साथ ही नजदीकी साइबर क्राइम थाने पर भी इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई जा सकती है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें