पुण्यतिथि पर याद किए गए बाबा साहब डॉ० बी० आर० अम्बेडकर

पुण्यतिथि पर याद किए गए बाबा साहब डॉ० बी० आर० अम्बेडकर

Chhapra: सामाजिक एवं आर्थिक समानता के सचेतक संविधान निर्माता, भारत के तत्कालीन केन्द्रीय कानून मंत्री, भारत रत्न डॉ० बी० आर० अम्बेडकर साहब की 65वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन जद(यू०) महिला प्रकोष्ठ के निवर्तमान लोकसभा प्रभारी सह नगर परिषद-छपरा की पूर्व मुख्यपार्षद श्रीमती शोभा देवी के सलेमपुर छपरा स्थित आवास सह कार्यालय पर जद(यू०) के वरीय नेता डा०अशोक कुशवाहा की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू जिला में एक महार परिवार में हुआ था। इनके पिता रामजी मालो जी सकपाल एवं माता श्रीमती भीमा बाई सकपाल था। वे बचपन से हीं कुशाग्र बुद्धि के थे, ये अपनी मेहनत एवं कर्मठता के बल पर अपनी जाति एवं गरीबी को कभी बाधा नही बनने दी। ये उच्च शिक्षा ग्रहण कर जब विदेश से लौटे तो स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में महात्मा गांधी जी के साथ हो गए। देश आजाद होने पर उन्हें भारत का पहला कानून मंत्री बनाया गया। अपने देश भारत का संविधान निर्माण के लिए बाबा साहब डॉ० बी० आर० अम्बेडकर को संविधान समिति का अध्यक्ष बनाया गया। जीवन पर्यन्त वे गरीबों, दलितों, पिछड़ों के कल्याण एवं समाज मे व्याप्त आर्थिक एवं सामाजिक गैर बराबरी (बिसमता) को समाप्त करने के लिए कार्य करते रहे। उन्होंने शिक्षित बनों, संगठित हो, संघर्ष करो का नारा दिया। वे कहते थे सभी मनुष्य जाति एक समान है। जो मनुष्य-मनुष्य के बीच ऊंच-नीच का भेद पैदा करे वह धर्म कभी धर्म नहीं हो सकता है।
वे कहते थे कि जन्म लेना तो मेरे बस की बात नही थी, लेकिन मैं किस धर्म का होकर मैं मरूँगा यह मेरे बस की बात है। 14 अक्टूबर 1956 को भारत रत्न बाबा साहब डॉ० बी० आर० अम्बेडकर ने नागपुर में अपने लाखों अनुयायियों के साथ श्रीलंका के महान बौद्ध भिक्षु महास्थविर चन्द्रमणी से उन्होंने त्रिरत्न एवं पंचशील की शिक्षा ग्रहण कर वे बौद्ध धर्म में शामिल हो गए। 6 दिसम्बर1956 को मुम्बई में उनका परिनिर्वाण हो गया।
कार्यक्रम के बाद वक्ताओं ने सलेमपुर स्थित अम्बेडकर चौक जाकर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं अपना-अपना विचार रखे।
कार्यक्रम को जद(यू०) के वरीय नेता श्रीमती शोभा देवी, श्री रमेश प्रसाद, जद(यू०)सारण व्यावसायिक प्रकोष्ठ के निवर्तमान अध्यक्ष अजय प्रसाद, युवा के निवर्तमान अध्यक्ष दिगम्बर तिवारी, प्रदेश व्याव० प्रकोष्ठ के महासचिव प्रदीप कुमार गुप्ता, मिन्नी सिन्हा, पंकज तिवारी, जय प्रकाश गुप्ता, श्रीकांत कुशवाहा, लल्ला हर्षित, वंश राज, एम० के० सिंह, पप्पू राम, पप्पू शर्मा, पप्पू सिंह, गंभीर बैठा, विनोद राम, उमेश बैठा, अशोक बैठा, आदि ने सम्बोधित किया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें