पारस अस्पताल के दोषी अफसरों एवं कर्मचारियों पर शीघ्र संज्ञान ले राज्य सरकार: AISF

पारस अस्पताल के दोषी अफसरों एवं कर्मचारियों पर शीघ्र संज्ञान ले राज्य सरकार: AISF

Chhapra: एआईएसएफ सारण जिला परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए अपने घर से ही बिहार में हो रही महिलाओं से लगातार दुराचार, कोविड वैक्सीनेशन की गति तीव्र करने, कोविड जांच की रफ्तार को और तेज करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

एआईएसएफ बिहार राज्य पार्षद सह सारण जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि एक ओर देश और दुनिया कोरोना के कोहराम से परेशान है वहीं राज्य के निजी अस्पतालों में कोविड इलाज समेत विभिन्न रोगों के इलाजरत महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं लगातार सामने आने से वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग कहीं ना कहीं कमजोर हो रहा है। जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने पटना के निजी अस्पताल में कोविड- इलाज कराने आई महिला के संदेहास्पद मौत पर सवाल खड़ा करते हुए कहां की उक्त महिला की बेटी का यह आरोप की उसके माता के साथ पिछले दिनों हाथ पैर बांधकर आईसीयू में अस्पताल कर्मियों द्वारा दुराचार किया गया।इसकी गवाह उसकी माता थी।

उनकी मौत को लेकर संदेह पैदा हो रहा है, कि कहीं उन्हें अस्पताल प्रशासन द्वारा मार तो नहीं दिया गया। जिला सचिव ने इस गुत्थी को सुलझाने के लिए राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि इसकी न्यायिक जांच कराई जाए। तभी सत्यता का पता चलेगा।
वहीं जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे ने कहा कि राज्य में महिलाएं कहीं सुरक्षित नहीं है, आए दिन उनका चीरहरण हो रहा है जो बेहद ही शर्मनाक है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से संतोष कुमार राय, लकी कुमार, विभु कुमार दुबे, सत्यकृत, अमित कुमार पांडे, सुनील राय, विक्की, मुन्ना आदि थे।

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें