सारण जिला में कृषि महाविद्यालय की होगी स्थापना: कृषि मंत्री

सारण जिला में कृषि महाविद्यालय की होगी स्थापना: कृषि मंत्री

Chhapra: कृषि विभाग के विभागीय संरचनाओं का उद्घाटन एवम शिलान्यास कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया. नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि देश में किसान और कृषि को प्राथमिकता देने का कार्य किया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार किसानों के आमदनी को बढ़ाने को प्राथमिकता दे रही है. इसके लिए 2022 का लक्ष्य रखा गया है.

किसानों के मिट्टी के नमूनों की जांच कराई जा रही है. उसके अनुसार खाद का इस्तेमाल कर किसान काम लागत में बढ़िया कृषि कर सकेगा. यूरिया का इस्तेमाल कम होगा जमीन की उर्वरा शक्ति बनी रहेगी. जिससे आमदनी में वृद्धि हो सकेगी. 

आज कृषि में नई तकनीक के माध्यम से खेती हो रही है. सरकार इसके लिए उपकरण खरीदने के लिए किसानों को कम कीमत पर उपलब्ध करा रही है. उपकरणों पर सब्सिडी दी जा रही है ताकि कृषि में लागत को कम किया जा सके.

जिले में कृषि महाविद्यालय की होगी स्थापना

कृषि मंत्री डॉ प्रेम ने कहा कि सारण जिला में कृषि महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी. इससे कृषि के साथ रोजगार के साधन भी विकसित होंगे.

किसानों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
राज्य के किसानों को मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, बागवानी आदि जैसे अन्य प्रशिक्षण दिए जा रहे है. जिससे उन्हें सबल किया जा सके. मंत्री ने सरकार की अन्य योजनाओं की विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप के अनुसार सभी जिलों में कार्य कराए जा रहे है.

सिंचाई व्यवस्था को किया जाएगा सुदृढ़
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में सिंचाई की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा. इसके तहत कुंआ, तालाब, नहर आदि को विकसित किया जाएगा ताकि सिंचाई के साथ साथ भू जलस्तर को सामान्य रखा जा सके. इसके लिए 50 हज़ार करोड़ खर्च किये जायेंगे.

बाजार समिति का होगा विकास
छपरा में कृषि बाजार समिति का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. इसके लिए 1 करोड़, 13 लाख, 67 हज़ार खर्च किये जायेंगे.

कृषि के क्षेत्र में उन्नति से देश होगा विकसित: सिग्रीवाल
महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसानों के आय वृद्धि पर केंद्र सरकार कार्य कर रही है. कृषि क्षेत्र का बजट बढ़ाया गया है ताकि किसानों का विकास हो सकें. बिहार को कृषि के क्षेत्र में उन्नत बनाने में प्रदेश के कृषि मंत्री जुटे है. बिहार उन्नत होगा तो देश भी उन्नत होगा. उन्होंने जिला में कृषि विश्वविद्यालय स्थापित होने से नौजवानों को रोजगार मिलेगा. कृषि रोजगार का बड़ा माध्यम है.

विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि कृषि प्रधान देश होने के कारण लोग कृषि पर निर्भर है. कृषि में आय को कैसे विद्धि किया जाए इसके लिए सरकार कार्य कर रही है. किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

कार्यक्रम में आमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक जनक सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, कृषि पदाधिकारी जयराम पाल आदि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें