अपर पुलिस महानिदेशक ने की समीक्षा बैठक, नवगठित Cyber Cell का किया निरीक्षण

अपर पुलिस महानिदेशक ने की समीक्षा बैठक, नवगठित Cyber Cell का किया निरीक्षण

Chhapra: अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) सुनील कुमार (IPS) के द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, अंचल पुलिस निरीक्षकों/थानाध्यक्ष-सह-पुलिस निरीक्षकों व अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ सारण में अपराध नियंत्रण, त्वरित व गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

इसमें मुख्य शीर्ष के कांडो में गुणवत्तापूर्ण त्वरित अनुसंधान, गिरफ्तारी, प्रभावी गस्ती करने एवं मुख्य शीर्ष के कांडो में त्वरित विचारण प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया.

इस दौरान प्रत्येक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/अंचल पुलिस निरीक्षक एवं पुलिस निरीक्षक-सह-थानाध्यक्ष को कांडों के निष्पादन हेतु लक्ष्य निर्धारित करते हुए कांड का गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान कर पूर्ण करने सहित अन्य दिशा- निर्देश दिया गया।

बैठक के उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा)के द्वारा नगर थाना परिसर स्थित नवसंचालित Cyber Cell Saran (Chapra) का निरीक्षण कर इसमें प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों/कंप्यूटर प्रोग्रामरों/कर्मियों आदि से किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली गई तथा इसके बेहतर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें