Chhapra: आगामी 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक युवती इस बार मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते है. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हो चुका है. जिसके तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने और त्रुटियों को सुधार करने के लिए पहला विशेष कैम्प आगामी 13 सितंबर को लगाया जा रहा है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार आगामी 13 सितंबर को प्रथम विशेष कैम्प का आयोजन सभी मतदान केंद्रों पर होगा जहा आवेदक नाम जुड़वाने, त्रुटि सुधार सहित अन्य समस्या निष्पादन के लिए बीएलओ को प्रपत्र जमा कर सकेंगे.
इसके अलावे आगे दो और विशेष कैम्प का आयोजन किया जाना है. बताते चले कि विगत 1 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर 18 तक मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चलाया जा रहा है. जिसमे आवेदक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन दे सकते है.