छपरा: शहर के शिशु पार्क के समीप शनिवार की सुबह एक ट्रैक्टर ने छह साल की मासूम को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बच्ची घायल हो गयी जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. गनीमत यह रही कि हादसे में बच्ची की जान बाल-बाल बच गयी. हादसे के तुरन्त बाद चालक ट्रैक्टर को घटनास्थल पर छोड़ फरार हो गया.
घटना शनिवार की सुबह की है जब महिला तम्मना खातून अपनी दो बच्चियों के साथ अपने ससुराल से मायके जा रही थी. उसी दरम्यान शिशु पार्क के समीप जैसे ही वह ऑटो से उतरी, थाना चौक की तरफ से तेज़ रफ़्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने सोनी खातून(6) को अपनी चपेट में लिया. जिसके बाद वह घायल हो गयी. जबकि महिला ने सूझ बुझ से अपनी छोटी बच्ची को इसके चपेट में आने से बचा लिया.
दुर्घटना बहुत वक़्त बीत जाने तक भी पुलिस नही पहुँच पायी थी.