छपरा: टैंकर से लगभग 20 लाख का शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

छपरा: टैंकर से लगभग 20 लाख का शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Chhapra: मशरक थाना क्षेत्र के एसएच 73 पर बनसोइ गाँव के समीप मशरक मलमलिया मुख्य मार्ग पर उत्पाद बैरियर पर मोबिल वाहन जाँच में उत्पाद विभाग ने मोबिल टैंकर को पकड़ा. शराब के साथ दो तस्कर को भी उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को टैंकर से शराब की कार्टूनों को बाहर निकाला और गिनती की.

उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि यूपी के रास्ते सिवान होते हुए मसरख के बंसोई रोड पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान मोबिल के टैंकर से 184 कार्टून शराब बरामद किया है. इसकी कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्कर दिल्ली का रहने वाला फुरकान और रायबरेली का रहने वाला मुकेश यादव बताया जाता है.

उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि होली और पंचायत चुनाव को देखते हुए लगातार चौकसी बरती जा रही है. जिसके फलस्वरूप सफलता भी मिल रही है. पिछली रात भी 184 कार्टून अंग्रेज़ी शराब बरामद किया गया है. जो हरियाणा के पलवल से शराब लोडकर बिहार के दरभंगा पहुंचाने जा रहे थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें