Chhapra: जलजमाव से निदान हेतु ग्रामीण अमीन और शहरी अमीन के साथ मैप के साथ सभी पहलुवों पर विस्तृत चर्चा एवं निराकरण के लिए कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, उप नगर आयुक्त एवं स्वच्छता पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई।
श्यामचक शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्रो जहाँ से मुख्य नाले के पानी की निकासी को मैप के माध्यम से शहरी अमीन एवं ग्रामीण अमीन के माध्यम से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है।
24 अगस्त को फील्ड निरीक्षण नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देशानुसार नगर आयुक्त प्रत्येक माह सभी सम्बंधित पदाधिकारी के साथ संयुक्त निरीक्षण एवं बैठक कर रहे है। ताकि शहर के जल जमाव की समस्या से छुटकारा पाया जा सके। इस तरह के प्रयास से शहर के जल निकासी मे काफ़ी हद तक सफलता मिलती दिख रही है। इसलिए नगर आयुक्त लगातार कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, के साथ बैठक एवं अनुश्रवण कर रहे है।
बैठक में उप नगर आयुक्त अजीत कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, आर. सी. डी. कार्यपालक अभियंता, अनुज कुमार, सिटी मैनेजर, अरविन्द कुमार, कनीय अभियंता, नवीन कुमार आदि उपस्थित थें।