Chhapra: 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहां सारण प्रमंडल के आयुक्त आर एल चोंगथु ने राष्ट्रध्वज फहराया और परेड की सलामी ली.
इस अवसर पर जिला पुलिस बल, सैप, होमगार्ड, भारत स्काउट गाइड, NCC, महिला पुलिस बल, CPS और सरस्वती शिशु मंदिर के घोष दल परेड में शामिल थे.
इस दौरान सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी युक्त विभिन्न विभागों की मनमोहक झांकियों ने लोगों का मन मोहा.
इसके बाद आयुक्त ने प्रमंडलीय कार्यालय, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने पुलिस कार्यालय,DDC ने विकास भवन, SDO अभिलाषा शर्मा ने अनुमंडल कार्यालय पर ध्वजारोहण किया.
इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर ध्वजारोहण हुआ.
छपरा टुडे डॉट कॉम की ओर से आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.