वाराणसी : रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे एवं राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं उन्हें बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है. रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस रेलवे पर अपराधों की रोकथाम में निरन्तर प्रयत्नशील है. इसी क्रम में राजकीय रेलवे पुलिस, छपरा कचहरी, रेलवे सुरक्षा बल, अपराध आसूचना शाखा एवं साइबर सेल, छपरा एवं वाराणसी की टीम द्वारा छपरा कचहरी-दुरौंधा-सीवान रेल खंड में जहरखुरानी के मामलें में अन्तर्राजीय गैंग के 05 अपराधियों गिरफ्तार किया गया, जिनसे चोरी के 31 अदद मोबाइल फोन, 02 लैपटाप, जहरखुरानी के इस्तेमाल में आने वाले 60 टैबलेट, पाकेटमारी के उपयोग में आने वाले 05 ब्लेड व चाकू बरामद किया गया. पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अपराधियों का यह गैंग छपरा-दुरौंधा-सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर-नरकटियागंज एवं मुजफ्फपुर रेल खंडों पर यात्रियों से मोबाइल छीनने, चेन खीचने, पाकेटमारी एवं जहरखुरानी जैसे अपराधों में लिप्त है.
जांच में पाया गया कि यह सभी अपराधी पहले भी रेलवे पर अपराध करते रहे हैं. इन अपराधियों को गिरफ्तार कर उन पर आवष्यक कार्यवाही की गया.





