Chhapra: 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई. समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई. बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा स्कूली बच्चों की प्रस्तुति होगी. कार्यक्रम देश भक्ति, लोक नृत्य, लोक गायन, नाटक एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर आधारित होगा. कार्यक्रम एकता भवन में आयोजित होगा.
ऐसे भाग ले सकते हैं गैर सरकारी और सरकारी विद्यालय
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गैर सरकारी और सरकारी विद्यालय के बच्चों को 9 और 10 अगस्त को एकता भवन में अपनी दमदार प्रस्तुति देनी होगी. 11 अगस्त को बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले बच्चों के स्कूल का चयन किया जाएगा. जो स्वतंत्रता दिवस पर एकता भवन में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे.
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रो एच के वर्मा, पशुपतिनाथ अरुण, कमलाकर उपाध्याय, प्रियंका कुमारी, मधु ब्याहुत, नीरज प्रताप, कबीर अहमद आदि शामिल थे.