Chhapra: शहर में पुलिस की सह पर शराब बेचने का मामला सामने आया है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक शराब कारोबारी को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गए शराब कारोबारी ने इस मामले में पुलिस के एक जवान की मदद मिलने की बात कही गयी जिसके आधार पर धंधेबाज को मदद करने के आरोप में बिहार पुलिस के जवान भगवान बाजार थाना में पैंथर मोबाइल सिपाही को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस संबंध में एसपी सारण हरकिशोर राय ने बताया कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित ज्ञानी साह चौक निवासी देव नारायण प्रसाद के पुत्र राजकुमार उर्फ छेना को अंग्रेज़ी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार धंधेबाज से हुई पूछताछ में पैंथर मोबाइल सिपाही सन्नी कुमार की संलिप्तता उजागर हुई. जिसके पश्चात उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया लेकिन सिपाही सन्नी कुमार की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है.इलाज के पश्चात उसे भी जेल भेज दिया जायेगा.