छपरा: JNU में हुए देश विरोधी नारे का मसला दिन-प्रतिदिन तुल पकड़ते जा रहा है. देश विरोधी नारे में आरोपी कन्हैया कुमार को लेकर राजनीति गर्म होती जा रही है. छपरा में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा कन्हैया कुमार के पक्ष में किये गये ट्वीट की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि शॉट गन के दिमाग का नट ढीला हो गया है. जबसे उन्हें मंत्री नही बनाया गया है तब से कई बार शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी विरोधी कार्य में देखे जा चुके है. अगर उन्हें हमारी पार्टी के विचारधारा से कोई समस्या है तो उन्हें सदस्यता से त्याग पत्र दे देना चाहिए. भाजपा के विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने कहा कि मै एक कार्यकर्ता के रूप में देख रहा हूँ की हमारी पार्टी के पास कितना सब्र है और कब तक उन्हें बर्दाश्त करती है.
शत्रुघ्न सिन्हा के दिमाग का नट हुआ ढीला: MLC सच्चिदानंद राय
2016-02-17