छपरा: नियोजित शिक्षकों को वेतनमान की स्वीकृति मिलने के बाद वेतन निर्धारण को लेकर शिक्षकों की बैठक स्थानीय जिला परिषद् परिसर में आयोजित की गयी।
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता मे आहुत इस बैठक में शिक्षकों के योगदान, शैक्षणिक योग्यता और प्रशिक्षित, अप्रशिक्षित के तहत 30 वर्गों में विभाजित वेतन निर्धारण पर विस्तृत रूप से चर्चा कर सभी शिक्षकों को जानकारी दी गयी। शिक्षक रविन्द्र सिंह एवं सुधाकर प्रसाद द्वारा वेतनमान को लेकर जारी निर्देशों को एक-एक कर बताया गया। साथ ही शिक्षकों की सहुलियत के लिए 16 माडल वेतन निर्धारण प्रपत्र का निर्माण कर शिक्षकों को जल्द से जल्द वेतन निर्धारण की प्रक्रिया पूर्ण कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का आह्वाहन किया। जिससे कि शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो सके।
इस मौके पर मुख्य रूप से हरिका नाथ तिवारी, संजय भारती, मुकेश भारती, संत सिंह, सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।