छपरा: नगर थाना परिसर में महाशिवरात्रि की तैयारियों का जायजा लेते हुए शिवविवाह शोभा यात्रा को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.
सदर एसडीपीओ मनीष कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए शांति समिति के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों एवं शिव विवाह शोभा यात्रा से जुड़े लोगों से महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने में पूर्ण सहयोग की अपील की.
इस बैठक में नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव,सामजिक कार्यकर्त्ता श्यामबिहारी अग्रवाल, नारायण राय समेत शांति समिति से जुड़े लोग शामिल हुए.