छपरा: नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज तिकोनिया स्थित एक दूकान का शटर तोड़ चोरों ने हज़ारों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. इस घटना ने पुलिस के रात्रि गस्ती पर भी सवाल खड़े कर दिए है.
जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार रात्रि की है. बुधवार सुबह टहलने निकले कुछ लोगों ने इसे देखा और इसकी सूचना अन्य लोगों को हुई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. उक्त दूकान सलेमपुर निवासी राजेश कुमार उर्फ पप्पू की बताई जाती है. दूकान दार ने बताया कि दुकान का शटर तोड़ चोरो ने गल्ला में रखे करीब पांच हजार रुपये नकद समेत तेल और अन्य कार्टून की चोरी कर ली है. इस संबंध में दुकानदार द्वारा नगर थाने में अज्ञात चोरो के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जाँच में जुटी है.