Chhapra: बनियापुर थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. थाना क्षेत्र के मझवलिया नहर पुल के समीप गंडक विभाग के जीर्णशीर्ण भवन में दो लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई.

मृतक मझवलिया कला निवासी 52 वर्षीय रामेश्वर प्रसाद उर्फ दिलीप प्रसाद बताए जाते है. मृतक पुछरी बाजार पर चाय-पकौड़ी की दुकान चलाते थे. वहीं दूसरे मृतक हरिहरपुर निवासी 50 वर्षीय निजामुदीन मंसूरी बताए जाते है.

घटना की सूचना पर बनियापुर, जलालपुर, सहाजितपुर और जनता बाजार थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची. साथ ही मामले की जांच में जुटी है. घटना के कारणों की स्पष्ट जानकारी फिलहाल नहीं मिली है.

स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार की दोपहर तक दोनों पुछरी बाजार पर देखे गए थे, जिसके बाद से कोई जानकारी नही थी. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा शुक्रवार को विश्वप्रभा समुदायिक केंद्र पर बिना अनुमति के पहुंच वहां सुरक्षित रखे गये सरकारी एम्बुलेंस को क्षतिग्रस्त करने व संचालक से फिरौती मागने व लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की कराई गई है. पप्पू यादव प्रकरण के बाद मामला हाईप्रोफाइल हो गया.

इस मामले की सूचना पर मढौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा, अमनौर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र पहुंच घटना का जायजा लिया. जहां मौके पर सुरक्षा गार्ड व अन्य लोगों से पूछताछ की गई. वहीं क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस का जायजा लिया.

पंचायत एम्बुलेंस संचालक समन्वयक राजन सिंह द्वारा स्थानीय थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि शुक्रवार को जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव अपने चालीस पचास समर्थकों के साथ कोरोना संकट को लेकर सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति के जबरन विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र के अंदर पहुंच परिसर में सुरक्षित रखे गए सांसद मद के सरकारी पंचायत एम्बुलेंस को क्षतिग्रस्त किया गया.

इसे भी पढ़ें: पप्पू यादव ने सारण MPLADS से ख़रीदे खड़े एम्बुलेंस पर उठाये सवाल, सांसद रूडी ने की तीव्र भर्त्सना

मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड द्वारा रोके जाने पर पूर्व सांसद पप्पू यादव के सुरक्षा कर्मियों द्वारा धक्का मुक्की कर हथियार का भय दिखा कर रंगदारी व जान से मारने की धमकी दी गई. वहीं राजन सिंह के साथ भी पूर्व सांसद के सुरक्षा कर्मियों द्वारा धक्का मुक्की होने के कारण चोटे आने की बात कही गई है.

मालूम हो कि शुक्रवार को जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र पर रखे गये दर्जनों एम्बुलेंस पर सवाल उठाते हुए सरकार व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी पर गंभीर आरोप लगाया था. कोरोना काल में एमपीएलएडीएस के तहत दर्जनों एम्बुलेंस यहां क्यू खड़ी है. यह जांच का विषय है. इस मामले में सिविल सर्जन पर मुकदमा चलने की बात कही थी. इधर पंचायत एम्बुलेंस संचालन समिति के लोगों ने बताया कि एमपीएलएडीएस के तहत एम्बुलेंस संचालन के लिए उप विकास आयुक्त, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण सहित नौ सदस्यी कमिटी का गठन किया गया है. जो विभिन्न पंचायतों में एग्रीमेंट के आधार पर एम्बुलेंस का संचालन किया जाता है.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में बालू का अवैध कारोबार के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है. जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर डोरीगंज के आसपास के क्षेत्रों में सघन छापेमारी की गई.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 15 जिलों में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा NHAI

इस दौरान 16 ट्रकों को पकड़ा गया. इनसे कुल 7 लाख 13 हज़ार रुपया फाइन वसूला गया. इनके विरोध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई. वहीं 11 स्टॉकिस्टों को भी अवैध कारोबार में दबोचा गया. इनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर एसडीओ, डीसीएलआर के नेतृत्व में डीएसपी हेड क्वार्टर, माइनिंग इंस्पेक्टर, एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर, डोरीगंज थाना, गरखा थाना, अवतार नगर थाना और मुफस्सिल थाना के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें: सारण: ग्यारह बजे तक बाजारों में दिख रही भारी भीड़, दोपहर में सन्नाटा

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सरकारी स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके लिए 5 से 15 मई तक बिहार में लॉकडाउन भी लगाई गई है.

इन सबके बावजूद जरूरी कामकाज के लिए सुबह 7:00 से 11:00 तक का समय निर्धारित किया गया है. इस दौरान बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है.

लोग मास्क बिना लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालना ना करते हुए बाजारों में घूमते नजर आ रहे हैं. ऐसे में संक्रमण से बचने के प्रयासों पर विराम लग सकता है. लगातार पुलिस सक्रिय है उसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं.

वही 11:00 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है. लोग अपने घरों में दुबक जा रहे हैं और संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: सारण: लॉकडाउन के दूसरे दिन सड़कों पर वीरानी

लेकिन सुबह में जिस प्रकार से शहर के बाजारों में भीड़ हो रही है वह निशानदेह ही संक्रमण के चेन को तोड़ने के प्रयासों पर पानी फेर सकती है.

शहर के मुख्य बाजार मौना चौक, साहेबगंज, दलदली बाजार समेत अन्य बाजारों में भीड़ हो रही है. जिससे संक्रमण के फैलने के आसार हैं.

ऐसे में आम नागरिकों को भी चाहिए कि हर कुछ प्रशासन या सरकार पर ना छोड़कर अपनी जिम्मेदारी भी निभाए और बेहद जरूरी हो तभी बाजारों में निकले ऐसा करके वे अपने परिवार और समाज की रक्षा सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: सामुदायिक किचन में गरीब, निराश्रित को मिल रहा भोजन

0Shares

Chhapra: जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा इसे बचाव को लेकर सकरात्मक पहल जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। अब जेल में बंद कैदियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गयी है। छपरा मंडल कारा में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले कैदियों को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है। जेल के अंदर ही टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जहां पर टीकाकरण किया जा रहा है।

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन के समन्वय से बंदियों के स्वास्थ्य जांच के बाद बंदियों को टीका देने का कार्य हो रहा है। कोरोना संक्रमण जिस रफ्तार से बढ़ रही है, लोगों के लिए यह एक चुनौती बनती जा रही है। इसको देखते हुए कैदियों को टीकाकरण की शुरूआत की गई है। कोरोना का टीका हमे गंभीर लक्षणों वाले संक्रमण से बचाता हैं, और हमें गंभीर बीमारी और मृत्यु से बचाने के लिए कारगर हथियार है।

टीकाकरण से गंभीर संक्रमण की आशंका कम होगी
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में जिदगी बचाने की चुनौती के बीच वैक्सीन हथियार बन सहारा दे रही है। वैक्सीन से प्रतिरक्षित लोगों में गंभीर संक्रमण की आशंका काफी कम है। टीका लगवाने से कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। शरीर में कोरोना वायरस के लिए एंटीबॉडी तैयार होती हैं। संक्रमित होने की आशंका कम हो जाएगी। अगर संक्रमण हो भी जाएगा तो गंभीर स्थिति में नहीं पहुंचेगा।

कोविड-19 टीके का दोनों डोज लेना है जरूरी

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि टीका दो डोज में पूरा किया जाएगा। सभी लाभार्थियों को दोनों डोज लेना अनिवार्य है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 का टीकाकरण कारगर हथियार साबित हो रहा है। वैक्सीन के दोनों डोज लेने के करीब 4 सप्ताह बाद कोविड-19 के खिलाफ शरीर में प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। ऐसे में टीका लेने के बाद भी सावधानी बरतना अति आवश्यक है। पहला डोज लेने के बाद समय अंतराल पूरा होने पर दूसरा डोज भी अवश्य लें। तभी आप खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकेंगे।

जेल में करीब 500 कैदियों को दिया जायेगा टीका
यूएनडीपी के कोल्ड चेन मैनेजर अंशुमान पांडेय ने बताया कि छपरा जेल में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के करीब 500 लाभार्थी है, जिनको कोविड-19 का टीका दिया जायेगा। उन्होने बताया कि टीकाकरण के लिए कैदियों को सरकार की ओर से जेल आईडी उपलब्ध कराया गया है। उसके आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है। करीब 200 कैदियों के पास आधार कार्ड भी उपलब्ध है। जिनके पास आधार कार्ड नहीं है उनका जेल आईडी के माध्यम टीकाकरण किया जा रहा है।

0Shares

Chhapra: कोरोना को लेकर जिले में lockdown है. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार द्वारा 15 मई तक Lockdown लगाया गया है. ऐसे में सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की है जिसके अनुसार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक आवश्यक सेवा वाले दुकानों को खोलने की छूट है. सुबह 7 से 11 बजे ही अनिवार्य सेवा वाले दुकाने खुल रही है. निर्धारित समय के बाद पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार इस महामारी को लेकर सावधानी बरतने, घरों में रहने का आह्वान किया जा रहा है. जिससे कि इस महामारी पर रोक लगाई जा सकें. लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग इस आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है जिसपर प्रशासन लगाम लगा रहा है.

शुक्रवार को गरखा बाजार में अनिवार्य सेवा से इतर 5 दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया. अंचलपदधिकारी द्वारा गरखा बाजार के निरीक्षण के क्रम में ये 5 दुकाने खुली पाई गई. जिनमे कपड़ों की दुकान शामिल है. वही दुकानों को सील होता देख अन्य जो चोरी छिपे दुकान खोलकर अपना व्यवसाय कर रहे थे भाग निकले.

सीओ के अनुसार प्रशासन और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. किसी तरह की लापरवाही और नियमों का उल्लंघन करने वाले को छोड़ा नही जाएगा. अनिवार्य सेवा और अनुमति प्राप्त दुकानों में कई दुकानों को सुबह 7 से 11 बजे तक खोलने की छूट है. इसके अलावे मेडिकल और स्वास्थ्य सेवा में छूट है. बेवजह सड़कों पर घूमने एवं वाहन चलाने पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

मशरक : मशरक थाना क्षेत्र के हंसाफीर गांव में एक युवक ने अपने मृत बड़े भाई की विधवा पत्नी से शादी किया पर परिजन इस शादी से नाखुश हो गए. परिजनों ने शादीशुदा पति-पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. मामले में दोनों पति पत्नी और 2 साल के बच्चे ने मशरक थाना पुलिस के पास पहुच कर अपनी फरियाद लगाई.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कारवाई करते हुए दोनों को तत्काल बगल के चाचा के घर में प्रवेश दिलाया. वही दूसरे दिन ही बच्चा का कपड़ा मकान से जाकर निकालने पर जमकर मारपीट की हुई. जिसमें पति को बचाने आई बहन भी घायल हो गई. जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया.

घायल पप्पू कुमार पिता रामचंद्र राम और विवाहिता बहन बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव निवासी संजय राम की पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई. मामले में घायल बहन ने बताया कि उसको तीन भाई हैं बिनोद कुमार राम, धर्मेंद्र राम, पप्पू कुमार राम जिसमें सबसे छोटे भाई की शादी नही हुई है वही बड़े भाई धर्मेंद्र राम की शादी बीते तीन साल पहले सोनी कुमारी से हुई और बाद में भाई धर्मेंद्र कुमार की बीमारी के चलते मौत हो गई. मृत्यु होने के बाद विधवा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा उसके सामने अपने दो साल के बेटे आर्या की परवरिश मुश्किल हो गयी. वही परिजनों ने छोटे भाई पप्पू की शादी तय करने लगे जिसका विरोध कर भाई पप्पू ने बीते महीने पहले विधवा भाभी सोनी से शादी कर ली जिसका परिवार वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया और मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. जिसमें मामले में थाना पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाई गई.

0Shares

Chhapra: कोरोना संक्रमण के दूसरे स्ट्रेन को खतरनाक होता देख इसकी चेन को तोड़ने के उद्देश्य से 15 मई तक राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दूसरे दिन गुरुवार को सारण जिले की सड़कों पर वीरानगी छाई रही. दोपहर को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. केवल आपातकालीन परिस्थितियों में चंद लोग कभी कभार चलते नजर आए.

इसे भी पढ़ें: Covid-19: सारण में इन टीकाकरण केन्द्रों पर ले सकते है टिका

सरकारी आदेशों के अनुसार जरूरी सेवा की दुकानें भी 7:00 से 11:00 बजे तक ही खोलनी है. उसके बाद खुली होने वाले दुकानों को सील किया गया है.

इस दौरान दूसरे राज्यों को आने-जाने वाले वाहनों को छूट दी गई, लेकिन किसी भी कीमत पर सड़क पर निकलने वालों को अपने जरूरी काम के पक्ष में प्रमाण पेश करने होंगे. ऐसा नहीं होने पर उनके विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: लाॅकडाउन को लेकर बरतें सख्ती: जिलाधिकारी

वही गली मुहल्लों में लोग नियमों का पालन करते हुए नहीं दिख रहें है. कई जगह भीड़ लगाकर खड़े लोगों को पुलिस ने हटाया. ऐसे लोग पुलिस के जाते ही फिर सड़कों पर निकल जाते है जिससे संक्रमण का खतरा और उससे बचाव के लिए लगाये गए लॉकडाउन का असर होता नहीं दीखता और ऐसे लोग और उनका परिवार संक्रमण के चपेट में आ जाता है.  

इधर रिविलगंज प्रखंड में लॉक डाउन का काफी असर दिख रहा है. प्रशासन की सख्ती के साथ साथ लोगों में आई जागरूकता के कारण लॉक डाउन को लेकर दूसरे दिन सड़कों पर काफी सन्नाटा पसरा रहा. वहीं गैरजरूरी दुकानें भी बंद रही. हालांकि लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से रिविलगंज नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार रौशन, अंचलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस सड़कों पर लगातार गश्ती करती नजर आई. इस दौरान रिविलगंज बाज़ार में समय अवधि समाप्ति के बाद खुले तीन दुकानों के दुकानदारों पर प्राथमिकी के आदेश दिए गए है.

इसे भी पढ़ें: कोपा में दिख रहा है लॉकडाउन का असर

वही कोपा बाजार पर भी दुकानदारों के द्वारा लॉकडाउन का पालन करते हुए तय समय में दुकानों को बंद कर दिया गया. जिससे बाजारों में वीरानी रही. जो संक्रमण के चेन को तोड़ने में एक कारगर साधन है. जबकि सीतलपुर बाजार में खुले हुए तीन दुकानों को सीओ दरियापुर के द्वारा सील किया गया.

 

0Shares

Chhapra: सारण के कोपा में लाकडाउन के दूसरे दिन गुरुवार को व्यापक असर दिखा. 11:00 बजे के बाद अधिकांश दुकानें बंद दिखी. केवल आवश्यक सेवार्थ दुकानें ही खुली रही.

11:00 बजे के पहले कोपा सब्जी बाजार में भीड़ दिखी, लेकिन कोरोना से डरे लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर ही खरीददारी कर रहे थे. बहुत सारे लोग मास्क पहने दिखे. वहीं कुछ गमछे से मुंह बांधे दिखे. कई बिना मास्क के ही घूम रहे थे.

दवा व किराना दुकानों पर काफी भीड़ दिखी वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था. शादी विवाह का मौसम होने के कारण लोग सुबह में खरीदारी करते दिखे. सभी को 11:00 का अल्टीमेटम डरा रहा था.

कोपा पुलिस के जवान चट्टी पर तत्पर दिखे. छपरा सीवान मुख्य सड़क पर भी लाकडाउन काअसर दिख रहा थ.|बड़ी बसें व सामान ढोने वाले ट्रकों के आलावे अन्य वाहन सड़क से गायब है.

कुल मिलाकर लॉकडाउन का लोग समर्थन कर रहें है. जो महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है.

0Shares

Chhapra: पश्चिमी बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के विरोध में भाजपा ने धरना का आयोजन किया.

इसे भी पढ़ें: सारण में निजी एंबुलेंस चालकों के मनमानी पर प्रशासन सख्त, शिकायत के लिए नंबर जारी

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया कि ममता बनर्जी की शह पर टीएमसी के गुंडों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या, लूटपाट, बलात्कार आदि के विरोध में भाजपा जिला कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया गया.

जिलाध्यक्ष ने अपने बयान में कहा कि ममता दीदी बंगाल की जनता ने आपको सत्ता इसलिए सौंपी है कि आप गरीब जनता पर ऐसा अत्याचार करें? दीदी, क्या बंगाल में अब सिर्फ TMC समर्थकों को ही जीने का अधिकार है? क्या हत्या, लूट और बलात्कार ही है अब बंगाल का भविष्य?
अपने-आप को सेकुलर कहने वाले आज कहाँ है माॅब लिंचिंग पर चुप्पी साधे हुए हैं. ये कहीं सभी विरोधियों की सोची समझी साजिश तो नहीं हैं.

धरना-प्रदर्शन में महामंत्री शान्तनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, मंत्री सुपन राय आदि शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा द्वारा उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार के हर जिले से व्यापारियों ने भाग लिया.

सारण कैट के प्रमंडलीय अध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बातें रखी. उन्होंने शहर में जगह-जगह पर ऑटो हैंड सेनेटाइजर मशीन लगाने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति दिलाई की मांग उपमुख्यमंत्री से की. साथ ही छपरा में 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल जिसमे ऑक्सीजन की सुविधा होगी, खोलने के लिए अनुमति भी मांगी जिससे मरीजों को लाभ होगा.

साथ ही सारण के लिए अलग कोविड हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जाए जो 24×7 एक्टिव हो, जिससे पानापुर, सिताबदियारा, मढ़ौरा, गरखा जैसे इलाको में रहने वालों को एम्बुलेंस अथवा उपचार में तुरंत मदद मिल सके. उन्होंने छपरा, सिवान, गोपालगंज में वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाने, की मांग की. ताकि जिन मरीजो की वेंटिलेटर की कमी के मृत्यु हो जाती है उनकी जिंदगी बच सके.

उन्होंने कहा कि समाजसेवियों की बात को प्रशासन द्वारा अनसुना ना किया जाए. हम अब मदद करना चाहते हैं पर हमें अनुमति और सहायता प्राप्त नहीं हो रही है.

वरुण प्रकाश ने बताया कि इन सब बातों पर उपमुख्यमंत्री द्वारा जल्द से जल्द सहायता और कार्यवाई कराने का आश्वासन दिया गया.

0Shares

Chhapra: सारण जिला में लाॅकडाउन को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हर जगह नजर रखने और सख्ती बरतने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है. 

जिलाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से वीडियों काॅन्फ्रेंसिग कर पदाधिकारियों को सरकार के गाईड लाईन का पूर्ण अनुपालन कराने का आदेश दिया है. सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी को इसको लेकर संवेदनशील रहने और पूरी गंभीरता से लेते हुए लोगों के भ्रमण पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए है.

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सभी को रोकें और टोकें तथा सुतष्ट होने के बाद ही जाने दें अन्यथा उसे वापस भेजें. किसी को भी अनावश्यक रूप से सड़कों पर नहीं घुमने दें. सभी चौक-चौराहों पर पूछ-ताछ किया जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए ही लाॅकडाउन लगाया गया है. अब तो शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा संक्रमण हो रहा है. जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि दवा की दुकान को छोड़कर सभी दुकाने सुबह के 7ः00 (सात) बजे से 11ः00 (ग्यारह) बजे तक ही खुलेंगी.

ग्रामीण क्षेत्र में होटल भी बंद रहेंगे क्योंकि वहाँ खाना का होम डीलीवरी नहीं होता है. चाय की दुकान, ठेला, खोभचा सभी बंद रहेंगी. केवल सब्जी और फल ठेला पर डोर-टू-डोर गली में घुमाकर बेंचा जा सकता है. सब्जी मंडी में सब्जी की बिक्री नहीं होगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी वाहनों को छोड़कर बिना पास के निजी वाहन नहीं चलेगे लोग अनावश्यक पैदल भी नहीं निकलेंगे. माॅर्निग वाक पर भी रोक रहेगी. केवल माल वाहक गाड़ियाँ चलेगी. शादी समारोह के आयोजन की सूचना निकटवर्ती थाना को 3 (तीन) दिन पूर्व देनी हेगी तथा इसमें सरकार की गाईड लाईन और कोविड प्रोटोकाॅल के अनुपालन कराने की स्वीकृति देनी होगी. बिना सूचना के शादी के आयोजनों के विरूद्ध कड़ी कार्रवायी करने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि इन समारोहों में अधिक भीड़ के कारण ही ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण वढ़ा है. टेम्पू के परिचालन को बंद रखने का निदेश देते हुए जिलाधिकारी ने कहाँ कि केवल बिमार लोगों को लें जाने मे टेम्पू का उपयोग किया जा सकता है.

निजी एम्बुलेंस चालक द्वारा निर्धारित दर से ज्यादा राशि वसूल की करें शिकायत
जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि यह सुनिश्चित करायी जाय कि निजी एम्बुलेंस चालक मरीजों से निर्धारित दर से ज्यादा राशि वसूल नहीं करें. इसकी प्रायः शिकायत मिल रही है जिससे मरीज के परिजन को आर्थिक और मानसिक परेशानी बढ़ रही है. अगर ऐसे मामले आते हैं तो जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06152-245023 पर शिकायत की जा सकती है.

जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक स्थल आम-जन के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे. लोग घर पर ही नमाज अदा करेंगे. सार्वजनिक परिवहन के साधन जैसे बसों में केवल वही लोग सफर करेंगें जिन्हें रेलवे या हवाई उड़ान पकड़नी हो वह भी निर्धारित सीट के आधे क्षमता के अनुसार बैठंेगे। सामान्य तौर पर वसों का परिचालन बंद रहेगा.

जिलाधिकारी के द्वारा लाॅकडाउन और टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने हेतु माइकिंग कराने तथा टीकाकरण में तेजी लाने का निदेश देते हुए कहाँ गया कि पंचायतों में मोविलाइजेशन कर पंचायत वार कैम्प लगाकर टीका देने की व्यवस्था भी करायी जाय. वीडियों काॅन्फ्रेंसिग में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ उपविकास आयुक्त, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी तथा सभी एसडीओ, डीसीएलआर, डीएसपी, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें.

0Shares