जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के कोठेयां ग्राम में मंगलवार को अहले सुबह शौच करने गए 65 वर्षीय वृद्ध की हत्या चाकू गोदकर अज्ञात बदमाशों ने कर दी. मृतक का नाम कन्हैया राम बताया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक सुबह शौच करने के लिए बधार में गया हुआ था कि वहीं पर अज्ञात हमलावरों ने गर्दन पर चाकू से वार कर दिया.

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया|इसकी सूचना परिजनों को मिली तो उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में वे सदर अस्पताल ले जाने लगे. जहां रास्ते मे उसकी मौत हो गई. मृतक को चार लड़के है, जो सभी मजदूरी करते हैं. वहीं मृतक स्वयं राजमिस्त्री का काम करता था. वहीं इस मामले मे मृतक के पुत्र मनोज राम द्वारा अज्ञात हत्यारे पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं जलालपुर पुलिस मामले की गहनता से तहकीकात कर रही है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने दिघवारा स्थित उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी से लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए इस लूटकांड में संलिप्त 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने उनके पास से लूट की रकम 64 हजार रुपये भी बरामद कर लिया है.

लूटकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि दिघवारा थानान्तर्गत दिघवारा रेलवे ढाला के समीप पुरानी बस स्टैण्ड के पास उत्कर्ष फाईनेन्स कम्पनी के कैशियर राहुल कुमार से बैंक में जमा करने हेतु राशि ले जाते समय
अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा गोली चलाकर नगद राशि 9 लाख 49 हजार रुपये लूट लिए गए थे. जिसके संदर्भ में दिघवारा थाना कांड सं0- 127/21, 10 मई को दर्ज कराई गई थी.

दर्ज प्राथमिकी पर एसपी संतोष कुमार के निर्देशन में कांड में शामिल अपराकर्मियों की गिरफतारी एवं लूटी गई राशि की बरामदगी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में SIT का गठन कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. अनुसंधान के क्रम में कांड में उपलब्ध साक्ष्य एवं तकनीकि अनुसंधान के सहयोग से सघन छापामारी कर लूट कांड में शामिल दिघवारा निवासी कृष्णा राम को गिरफतार किया गया.

पूछ-ताछ के क्रम में कृष्णा राम ने लूटकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए घटना क्रम का उद्भेदन किया. कृष्ना राम ने बताया कि मुझे तथा मेरे सहकर्मी मीरपुर भुआल निवासी उमेश महतो को बैंक ऑफ इंडिया के चपरासी रमेश पासवान द्वारा लाईन दिया गया कि उत्कर्ष फाईनेंस का पैसा प्रतिदिन 10.30 बजे से 2 बजे के बीच जमा होने के लिए आता है. कृष्णा राम तथा उमेश महतो इस लूटकांड को अंजाम देने के लिए बैंक के चपरासी रमेश पासवान के साथ योजना बनाकर इस कांड के अंजाम को लेकर परसा के कुछ अपराधकर्मी से सेटिंग की गई. जिसके बाद अपराधियों का बैंक के चपरासी से परिचय कराया गया. योजना के मुताविक 10 मई को लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि उमेश पासवान की निशानदेही पर इस लूट में मिले हिस्से में से 30 हजार रुपये, कृष्णा राम की निशानदेही पर लूट के हिस्से का 25 हजार रूपये तथा बैंक के चपरासी रमेश पासवान के निशानदेही पर लूट के हिस्से का 10 हजार रूपये तथा बैंग जिसमें लूट का पैसा ले जाया गया था बरामद किया गया.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं लूटी गयी शेष राशि की बरामदगी हेतु सघन छापामारी जारी है.

0Shares

Mashrakh : राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर राज्य में लॉकडाउन लगाया है लेकिन इसका फायदा शराब माफिया धड़ल्ले से उठा रहे है. पुलिस लगातार अवैध शराब बरामद करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. लेकिन इसके बावजूद कारोबारी नित नए नए तरकीब अपना रहे है.

सोमवार को थाना क्षेत्र के बहरौली गांव के ग्रामीण सड़क पर पुलिस ने जांच के क्रम में हुंडई कार से 208 पैक फ्रूटी अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में ग्रामीण सड़क पर अंग्रेजी शराब की आवग की गुप्त सूचना के आधार पर कार को जांच के लिए रोका गया. जिसकी तलाशी में कार की डिक्की से 208 पैक फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जप्त कार हुंडई एसेट कंपनी का हैं जिसका नम्बर यूए 076-1919 हैं. साथ ही गिरफ्तार सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र मदारपुर गांव का कृष्णा राय पिता गणपत राय बताया जाता हैं. वही कार में जप्त शराब ऑफीसर च्वाइस और 8 पीएम फ्रूटी पैक की 208 पैक हैं जो 38 लीटर के करीब है. पुलिस द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज से पूछताछ की जा रही है. वही जप्त हुंडई एसेंट कार पर पटना जिलाधिकारी के यहां से पास निर्गत हैं जो यूपी के गोरखपुर से कोविड मरीज को लाने के लिए पास करायी गई है.

0Shares

• एक दिन 200 लाभार्थियों का किया जायेगा टीकाकरण
• आज से जिले में चलेगी टीका एक्सप्रेस
• टीकाकरण के दौरान ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा
Chhapra:  जिले में टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने के उद्देश्य से टीका एक्प्रेस चलाने का निर्णय विभाग के द्वारा लिया गया है। 26 मई से जिले में 31 टीका एक्सप्रेस का संचालन किया जायेगा। इसको लेकर सभी वाहनों पर टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गयी है।

इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। डीएम ने बताया कि जिले में 45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग श्रेणी में टीकाकरण की प्रगति के दृष्टिगत एवं दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में लाभार्थियों के घर के समीप टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने एवं टीकाकरण सत्रों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से टीका एक्सप्रेस (45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के लिए) चलाने का निर्णय लिया गया है।

वैक्सीनशन रथ के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लाभुक की गाड़ी को भाड़े पर लेना है। इसको लेकर सभी प्रखंड के बीडीओ को निर्देश दिया गया है। इससे हमें पंचायत और गांव में छुटे लोगों को टिका देने में सहूलियत होगी। टीकाकरण में तेजी आएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि पंचायत सचिव को इस कार्य मे लगाया जाए। उनके संविदा अवधि विस्तार के लिए टिकाकरण में प्रगति देखी जाएग

जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, होगा कायाकल्प, बदलेगी तस्वीर

80 प्रतिशत से अधिक टीका होने पर गांव को मिलेगा सम्मान
जिलाधिकारी ने कहा कि मुखिया और जनप्रतिनिधियों को इसमे शामिल करना है, उनके बिना गांव में टीकाकरण में तेजी नही आएगी. जिस गांव और पंचायत में 80% अधिक टीकाकरण होगा उन्हें संजीवनी गांव , पंचायत का सम्मान सरकार से मिलेगा। उन्हें सरकार द्वारा कुछ लाभ भी मिल सकता है। गांवों में कोविड टीकाकरण सत्र की सूचना ससमय संबंधित आशा, ए.एन.एम. जीविका एवं जनप्रतिनिधियों को दी जायेगी। आशा कार्यकर्ता एक दिन पूर्व संबंधित गांव में जाकर लाभार्थियों के उत्प्रेरण का कार्य सुनिश्चित करेंगी ताकि पर्याप्त संख्या में लाभार्थियों को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। एक गांव में टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर टीका एक्सप्रेस दूसरे गांव के दूसरे टीकाकरण सत्र के लिए प्रस्थान करेगी।

जिले में चलेगी 31 टीका एक्सप्रेस
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि छपरा शहरी क्षेत्र समेत सभी प्रखंडों में कुल 31 टीका एक्सप्रेस को रवाना किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि अमनौर में 2, बनियापुर में 1, दरियापुर में 2, दिघवारा में 1, एकमा 2, गड़खा 2, इसुआपुर 1, जलालपुर 2, लहलादपुर 2, मांझी 2, मढौरा 2, नगरा 1, मशरक 2, पानापुर 1, परसा 1, रिविलगंज 1, सदर प्रखंड 2, सोनपुर 2, तरैया में 1 टीका एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। सभी टीका एक्सप्रेसों को बैनर पोस्टर के माध्यम से आर्कषक तरीके सजाया जायेगा।

बिहार: कोविड-19 को लेकर 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

A valid URL was not provided.

 

 

0Shares

जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सोमवार को जलालपुर हाई स्कूल में चल रहे सामुदायिक किचेन का औचक निरीक्षण. किचेन मे बन रहे भोजन चावल, दाल सब्जी की गुणवता को देखा. भंडार पंजी तथा खाने वालों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया.

उन्होंने उपस्थित लाभुकों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा. साथ ही संचालकों को निर्देश दिया कि भोजन कराने के पूर्व सभी को साबुन से हाथ जरुर धुलवाएं तथा खाना खा लेने के बाद उन्हें मास्क दें. उन्हे सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराएं. उन्होंने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया.

बताते चलें कि 11 मई से संचालित सामुदायिक किचेन मे 23 मई तक लगभग 1220 लोगों ने भोजन किया. मौके पर अंचल निरीक्षक देवराज राय, अंचल नाजिर गजेन्द्र प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, हरिओम जी, शैलेंद्र सिंह नीलेश सिंह, प्रशांत दूबे सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

छपरा। सारण के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों व विभागों का बारी-बारी से निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों एवं चिकित्साकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

बिहार: कोविड-19 को लेकर 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल परिसर के जीर्ण-शीर्ण पड़े पुराने भवनों को तोड़ने तथा मरम्मती करने का निर्देश भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने कहा कि इमरजेंसी वार्ड के भवन का मरम्मती करने किया जायेगा.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अस्पताल परिसर स्थित एसएनसीयू के सामने वाले पुराने भवन, जिला स्वास्थ्य समिति के पास बने पुराने भवन तथा एनआरसी भवन का मरम्मती का कार्य किया जाये. वहीं सदर अस्पताल में जल्द ही दीदी की रसोई की शुरूआत की जायेगी इसको लेकर आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है. रसोई के स्थल का भी चयन कर लिया गया है.

छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों के हित में होगी सकारात्मक पहल, जेपीयू का सर्वांगीण विकास सर्वोच्च प्राथमिकता: कुलसचिव डॉ आरपी बबलू

डीएम ने कहा कि जो भवन बिल्कुल जर्जर है उसे तोड़ दिया जाये और जो मरम्मती करने के लिए उसकी मरम्मती कर तैयार हालत में रखा जाये. ताकि भविष्य में इन सभी भवनों का उपयोग किया जा सके. डीएम ने इमरजेंसी वार्ड में निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष रूप से ख्याल रखें. मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखना है. बेड पर नियमित रूप से चादर को बदलें. दिन में तीन साफ-सफाइ कराएं.

इस दौरान जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीएस डॉ. रामइकबाल प्रसाद, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिले के तीनों अनुमंडल में बनाए गए 109 माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन को संक्रमितों के स्वस्थ होने और नया मामला नही आने के बाद समाप्त कर दिया गया है. इन क्षेत्रों में तमाम पाबंदियां थी जो अब समाप्त हो जाएंगी. हालांकि लॉकडाउन रहने तक उसके नियम प्रभावी रहेंगे.

जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में सदर अनुमंडल के 55, मढ़ौरा अनुमंडल के 31, सोनपुर अनुमंडल के 23 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन्स को संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने के 14 दिनों के बाद कोई नया कोरोना संक्रमित मरीज ना मिलने के बाद माइक्रो कंटेन्मेंट जोन को समाप्त किया गया है.

यहां देखें सूची.

 

 

0Shares

Isuapur: इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा मिले और जनता को इस महामारी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए राजद के महासचिव ने आवाज उठाई है.रविवार को प्रखण्ड स्थित स्वास्थ्य केंद्र का राष्ट्रीय जनता दल के जिला महासचिव अजय राय ने निरीक्षण किया.

श्री राय ने इसुआपुर के स्वास्थ्य केंद्र की सरकारी उपेक्षा का शिकार बताया. श्री राय ने बताया कि काफी संघर्ष के बाद इस प्रखंड में स्वास्थ्य भवन का निर्माण किया गया है. लगभग चार करोड़ की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन कोविड काल मे आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं देने में असमर्थ है.

राजद नेता ने डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का बोर्ड तो लगा दिया गया है लेकिन अब तक सरकार ने इस स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में मान्यता नही दी लिहाजा यह स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के श्रेणी में है.इतने बड़े भवन में मात्र 6 बेड और तीन डॉक्टर जबकि प्रतिमाह इस स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 150 से 200 प्रसव होता है.

इसुआपुर में कुल 13 पंचयात है यह प्रखण्ड घनी आबादी वाला प्रखण्ड जो एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सहारे है जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 32 बेड 12 चिकित्सक और लगभग सभी प्रकार के जाँच की सुविधा उपलब्ध होती है.

दुर्भाग्य की बात तो यह है कि इस महामारी में प्रखंड में कही कोविड केअर सेंटर नही है जबकि इसुआपुर रेड जॉन में घोषित है. श्री राय ने सरकार से मांग किया कि जल्द से जल्द इसी अस्पताल के प्रथम तल पर कोविड केअर सेन्टर बनाया जाए एवम प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मान्यता दी जाय. ताकि प्रखण्ड के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए छपरा और पटना नही जाना पड़े.

0Shares

• 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले लाभुका का होगा टीकाकरण

• आरबीएसके वाहनों का किया जायेगा प्रयोग
• एएनएम, आशा व जनप्रतिनिधि फैलायेंगे जागरूकता

• चलंत टीकाकरण के दौरान ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा

Chhapra: जिले में 45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग श्रेणी में टीकाकरण की प्रगति के दृष्टिगत एवं दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में लाभार्थियों के घर के समीप टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने एवं टीकाकरण सत्रों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से टीका एक्सप्रेस (45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के लिए) चलाने का निर्णय लिया गया है। टीका एक्सप्रेस का संचालन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) के तहत संचालित वाहन का उपयोग कर किया जायेगा। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि टीकाकरण की 45 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों की श्रेणी में मांग को देखते हुए टीकाकरण सत्र का निर्धारण लाभार्थियों के गांव के समीप किसी विद्यालय / सामुदायिक भवन / पंचायत सरकार भवन आदि में किये जाये। सत्रों का मांग के अनुरूप निर्धारण प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीविका एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के आपसी समन्वय से किया जाय।
जीविका व जनप्रतिनिधियों का लिया जायेगा सहयोग
गांवों में कोविड टीकाकरण सत्र की सूचना ससमय संबंधित आशा, ए.एन.एम. जीविका एवं जनप्रतिनिधियों को दी जायेगी। आशा कार्यकर्ता एक दिन पूर्व संबंधित गांव में जाकर लाभार्थियों के उत्प्रेरण का कार्य सुनिश्चित करेंगी ताकि पर्याप्त संख्या में लाभार्थियों को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। एक गांव में टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर टीका एक्सप्रेस दूसरे गांव के दूसरे टीकाकरण सत्र के लिए प्रस्थान करेगी।
प्रतिदिन 200 लाभार्थियों का होगा टीकाकरण
प्रतिदिन प्रति वाहन न्यूनत्तम 200 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया जाय। निर्धारित सत्रों की कोविन पोर्टल पर मैपिंग आवश्यक सूचना प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकरी को उपलब्ध कराई जाय।
सुबह आठ बजे शुरू होगी टीका एक्सप्रेस
चलन्त टीकाकरण का कार्य सुबह 8 बजे से संचालित किया जाय। चलन्त टीकाकरण के संचालन के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्यरत एएनएम द्वारा टीकाकरण का कार्य संचालित किया जाय तथा उपलब्ध फार्मासिस्ट द्वारा लाभार्थियों ( 45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग) का कोविन पोर्टल पर ऑन स्पॉट पंजीकरण करते हुये टीकाकरण किया जाय। आरबीएसके के फार्मासिस्ट को पूर्व में लैपटॉप आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।ऑनलाइन दिया जायेगा प्रशिक्षण
पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि चलन्त टीकाकरण दल के सभी सदस्यों का प्रशिक्षण जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा ऑनलाइन कराने की व्यवस्था की जाय। इसके तहत टीकाकरण, कोल्डचेन प्रबंधन, बायोवेस्ट प्रबंधन, ए.ई.एफ.आई. प्रबंधन एवं कोविन पोर्टल संचालन संबंधित प्रशिक्षण दिया जाय।कोविन पार्टल से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी द्वारा दिया जाय। टीकाकरण सत्र समाप्ति के पश्चात् जनित कचड़ों का प्रबंधन बायोवेस्ट प्रबंधन के तहत किया जाना सुनिश्चित किया जाय।
इंटरनेट में गड़बड़ी होने पर भी किया जायेगा टीकाकरण
इंटरनेट की तकनीकी गड़बड़ी के कारण कोविन पोर्टल पर आंकड़ों का ससमय संधारण में कठिनाई होने की स्थिति में सत्र स्थल पर लाभार्थी की विस्तृत विवरणी (नाम पता, आधार कार्ड संख्या मोबाईल संख्या, जन्म तिथि, लिंग आदि) को अलग से संधारित करते हुए टीकाकरण किया जाये तथा इसका कोविन पोर्टल पर उसी दिन संधारित कराना सुनिश्चित किया जाय।

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के शिक्षकों ने संकुल स्तर पर कोविड 19 वैक्सीनेशन की मांग जिला शिक्षा पदाधिकारी से की है. प्राथमिक शिक्षक संघ जलालपुर इकाई के उपसचिव दिलीप कुमार सिंह ने इस बावत बताया कि वैक्सीन लेने वालों में शिक्षकों की संख्या ज्यादा है. एक जगह पर वैक्सीन लेने से काफी भीड़ हो जा रही है. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जा रहा है. उन्होने जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण से स्कूल स्तर पर ही शिक्षकों के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था कराने की मांग की है.

उन्होने कहा कि प्रत्येक संकुल में उप स्वास्थ्य केंद्र है. वहीं पर संबंधित शिक्षकों को वैक्सीन दिया जाय तो उन्हें काफी सुविधा मिलेगी. खासकर सैकड़ो शिक्षिकाओ को उन्हे संक्रमण से खतरा भी दूर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि शिक्षक भी फ्रंटलाइन वर्कर हैं. इसलिए उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है. वैक्सीनेशन के अभाव में तथा कोरोना से संक्रमण होने से कई शिक्षकों की मौत भी हो चुकी है, अतः इस बाबत उन्होंने विभाग से ध्यान देने की अपील की है.

वैक्सीनेशन की संकुल स्तर पर व्यवस्था की मांग करने वालों में शिक्षक नेता सुरेंद्र राम, रमिता कुमारी, कपिलदेव राम, शाहनवाज खान, संजीव कुमार संजय, कृष्णा यादव जगलाल हरिजन, मुकेश कुमार सहित दर्जनों अन्य शिक्षक भी शामिल है.

0Shares

• मरीजों के जांच कर मोबाइल एप में करेंगी अपलोड
• गंभीर मरीजों की पहचान कर तुरंत कोविड केयर सेंटर में किया जायेगा भर्ती
• पंचायत में सेक्टर बनाकर किया जायेगा शत-प्रतिशत निगरानी

Chhapra जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए विभाग व जिला प्रशासन प्रयासरत है। अब होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों का मोबाईल ऐप के माध्यम से निगरानी की जायेगी। सारण के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने बिहार सरकार द्वारा लॉन्च किये गये एचआईटी कोविड एप के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि एएनएम को प्रतिदिन घर-घर जाकर कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का तापमान एवं पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल की जाँच कर मोबाइल एप में अपलोड करना है। इससे मरीजों की निगरानी करने में काफी सहायता प्राप्त होगी तथा जो मरीज गंभीर रूप से पीड़ित हैं, उन्हें जल्द से जल्द कोविड केयर सेंटर अथवा डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में लाने हेतु काफी सहूलियत होगी। इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा एएनएम को जिला से पर्याप्त मात्रा में पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध करा दिया गया है।

सतत निगरानी के लिए होगा बनाया जायेगा सेक्टर
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि कोरोना मरीजों के सतत् निगरानी के परिप्रेक्ष्य में अपने-अपने प्रखण्ड अंतर्गत 2-3 पंचायत मिलाकर एक सेक्टर का निर्माण कर सेक्टर पदाधिकारी के रूप में प्रत्येक सेक्टर में दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। जिसमे एक शिक्षक सुबह में तथा एक शिक्षक संध्या में संदर्भित कार्य की निगरानी करेंगे। उक्त कार्य के पर्यवेक्षण की जिम्मेवारी सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों की होगी। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रतिदिन सेक्टर पदाधिकारियों से उनके किये गये कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही संदर्भित अपलोडिंग के कार्य में यदि किसी ए०एन०एम० को कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न होती है, तो उस पंचायत के कार्यपालक सहायक उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। इस हेतु आप अपने अधीनस्थ सभी कार्यपालक सहायकों को आवश्यक निदेश देना सुनिश्चित करेंगे।

एएनएम को एप संचालन के लिए किया जाये प्रशिक्षित
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने निर्देश दिया है कि अपने-अपने प्रखंड में प्रशिक्षण का आयोजन कर एएनएम को प्रशिक्षित करने एवं एप की सुविधा लागू कराना सुनिश्चित करें। ताकि होम आईसोलेट संक्रमित मरीजों का बेहतर तरीके से ट्रेकिंग हो सकें। यह प्रशिक्षण केयर इंडिया के कर्मियों द्वारा दिया जायेगा। अब मोबाइल एप से ही ऐसे मरीजों का ट्रेकिंग कर स्वास्थ्य हाल जाना जाएगा एवं आवश्यकतानुसार आवश्यक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे ना सिर्फ ट्रेकिंग की कार्य को गति मिलेगी। बल्कि, मरीजों को भी आसानी के साथ समुचित स्वास्थ्य उपलब्ध होगी।

0Shares

Chhapra: श्री योग वेदांत सेवा समिति छपरा ने कोविड-19 संत आसाराम बापू को उनके शरीर, स्वास्थ्य के अनुकूल चिकित्सा प्रणाली व स्थान की सुविधा उपलब्ध कराने एवं उनके पेरोल या जमानत हेतु उचित कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति से गुहार लगाई है.

संस्था के सचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है. ऐसे में आपातकालीन स्थिति में बंदियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को बंदियों को जमानत या फिर उन्हें पेरोल पर छोड़ने के आदेश दिए हैं. जोधपुर कारागृह में 85 वर्षीय आसाराम बापू कोविड से संक्रमित पाए पाए गए हैं. पहले उन्हें जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में बाद में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर में रखा गया. जहां उन्हें एलोपैथिक दवाओं के दुष्परिणामों से अत्यंत गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा ह. जिससे उनकी स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है. उनके स्वास्थ्य सुधार लाने के लिए आवश्यक है कि उन्हें अनुरूप उपचार के लिए जमानत या पेरोल पर रिहा किया जाए.

ज्ञापन में मांग की गयी है कि वे पिछले 8 सालों से जेल में है, अभी तक उन्हें पेरोल नही मिला है. संस्था ने राष्ट्रपति से पेरोल या जमानत की अपील की है. ज्ञापन सौंपने वालों में राधा कृष्ण मुखर्जी, सिध्देश्वर प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद आदि थे.

0Shares