Ekma: थानाक्षेत्र के हाई स्कूल के समीप बाइक की चोरी कर रहे दो चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनो चोर से पुलिस पूछताछ कर रही है.

इस संबंध थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि हाई स्कूल के समीप से बाइक की चोरी कर रहे दो चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चोर एकमा थाना क्षेत्र के राजू प्रसाद एवं जितेंद्र प्रसाद बताए जाते है.

जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान इन चोरों की क्षेत्र के कई स्थानों से बाइक की चोरी घटना को अंजाम दिया गया था.

0Shares

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के भलुआ शंकर डीह गांव में एक छह वर्षीय बालक की मौत सर्पदंश से हो गई. मृतक राजेश माझी का 6 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार बताया जाता है.

परिजनों ने बताया कि बच्चा अपने घर में सोया हुआ था. तभी रात्रि में कोई विषैला सर्प बच्चे की उंगली में काट लिया. इसपर बच्चा जोर से चीखा. आवाज सुनकर मां दौलत देवी दौड़ी आई तो देखी कि हाथ के उंगली में दांत से काटने का निशान है.

परिजन तत्काल उसे एक निजी सर्प दंश अस्पताल में लेकर गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इकलौते पुत्र की सर्पदंश से मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है तथा गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है.

0Shares

अमनौर प्रखंड के कटसा पंचायत के जाफरपुर गाँव के स्व. हजारी बैठा की पुत्रवधु मोनिका कुमारी ने 64वी बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर सूबे में अपने मेधा का परचम लहराया है. बिहार के अधिकारी वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर मोनिका ने प्रखंड का नाम रौशन किया एवं प्रखंडवासियो का का गौरव बढ़ाया.

उनके पिता भगवान बैठा इसुआपुर प्रखंड के मुरवा गाँव के पूर्व मुखिया है. मोनिका शुरू से ही पढ़ाई में काफ़ी तेज़ थी. उसने ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर खोभारी साह हाई स्कूल इसुआपुर से मैट्रिक की परीक्षा पास की. जिसके बाद राजेंद्र कॉलेज छपरा से स्नातक किया. इसके बाद मोनिका की शादी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत ब्रजेश कुमार से हुई जो अभी पटना में पोस्टेड है. जिनके सानिध्य और प्रेरणा से बीपीएससी की तैयारी शुरू की और इस मुकाम पर पहुंची है. मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता और परिवार के सभी सदस्यों को दिया.

0Shares

Marhaura: थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव के समीप बाइक और चार पहिया वाहन की सीधी टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां बेहतर इलाज को लेकर घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया.

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चार पहिया वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है. घायलों की पहचान सेंदुआरी गांव निवासी चंदन कुमार एवं चनना गांव निवासी बलिंदर राय के रूप में हुई है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि बाइक सवार चंदन और बलिंदर पटेरा से खरीदारी कर वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान सेंदुआरी ब्रह्म स्थान के समीप एक स्विफ्ट चारपहियाँ नें उन्हें सीधे टक्कर मार दी. जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चंदन की नाजुक स्थिति देखकर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घटना से गुस्साए लोगों ने स्विफ्ट डिजायर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने चार पहिया वाहन को अपने कब्जे में ले लिया.

0Shares

Mashrakh: थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार स्थित राजू ट्रेडर्स के सामने से चोरी की गई पैशन प्रो बाइक को पुलिस ने चोर के साथ बरामद कर लिया.

इस संबंध में बताया जाता है कि डुमरसन निवासी राजू कुमार गुप्ता की बाइक पैशन प्रो को चोरी कर ली गई थी. जिसे चारिहारा बाजार से बरामद कर लिया गया. पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है. चोर को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई. जहां उससे पूछताछ जारी है.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की बाइक को चोर के साथ बरामद कर लिया गया है. चोर से पूछताछ की जा रही है. जिससे अन्य कई जानकारियां मिलने की उम्मीद है.

0Shares

जलालपुर: कोपा बसडिला मुख्य मार्ग पर चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कोपा थाना क्षेत्र के कोपा बसडीला मुख्य मार्ग पर पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था.

इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर आ रहे थे. पुलिस को देखते ही दो युवक बाइक से उतर गए और एक बाइक लेकर आगे बढ़ गया. जांच के दौरान युवक द्वारा कोई भी कागजात नहीं दिखाया गया. पुलिस के द्वारा सख्ती बरतने पर युवक ने बाइक को चोरी का बताया. युवक ने बताया कि वह बाइक को बिक्री के लिए ले जा रहा था. इस दौरान उसके 2 साथी भी थे बाइक कोठिया में बेची जानी थी.

पुलिस ने गिरफ्तार हसुलाही देवरिया गांव निवासी विश्वजीत कुमार के बयान पर भाग निकले दोनों युवकों को भी नामजद किया है. पुलिस ने मामला करते हुए गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया.

0Shares

मढौरा: थाना क्षेत्र के मसहा गांव से पुलिस ने 525 लीटर अंग्रेजी शराब को जप्त किया. हालांकि इस दौरान वाहन चालक फरार हो गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मरहौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में लगातार शराब की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. थाना क्षेत्र के मसहा गांव में शराब मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची.

इस दौरान पुलिस को देखते ही एक ट्रक चालक द्वारा 525 लीटर अंग्रेजी शराब कार्टूनों को फेंक कर भाग निकला. पुलिस ने शराब के कार्टूनों को जप्त कर लिया है. वही इस मामले में जांच भी चल रही है.

0Shares

मसरख: थाना क्षेत्र के बेन छपरा निवासी प्रवीण सिंह के खाते से साइबर क्राइम के जरिए 67 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले में प्रवीण सिंह द्वारा मसरख थाने में आवेदन दिया है.

घटना को लेकर प्रवीण सिंह ने बताया कि विगत 5 जून 11:00 बजे उनके मोबाइल पर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कस्टमर केयर नंबर से कॉल आया. जिसमें प्रवीण सिंह द्वारा पूर्व में खरीदे गए मोबाइल में मिले ऑफर की राशि को वापस करने के लिए कहा गया.

इसके लिए उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजते हुए ऑफर में मिली छूट की राशि को वापस करने के लिए कहा गया. जैसे ही श्री सिंह ने इस लिंक को छुआ कुछ समय बाद उनके खाते से 67 हजार की निकासी का मैसेज आया. श्री सिंह ने बताया कि उनके एचडीएफसी बैंक के खाते से 45 हजार एवं सेंट्रल बैंक के खाते से 22 हजार धोखाधड़ी की गई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के कुमना पंचायत के मानसर स्थित प्राथमिक विद्यालय मानसर के मतदान केंद्र संख्या 182 पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने फीता काटकर किया.

उन्होंने मौके पर कहा कि कोविड का टीका एकदम सुरक्षित है. इसको लेकर ही कोरोना से बचा जा सकता है. बाद में उन्होंने कई घरो मे जाकर 45+ वाले लोगों को टीकाकरण के महत्व को समझाया.

बीडीओ अरविन्द कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है.सभी टीका जरुर लें. इसका एकमात्र इलाज टीकाकरण ही है. मौके पर हेल्थ मैनेजर अजीत कुमार प्रशांत दूबे, बीएलओ कामेश्वर पंडित, गीता कुमारी, सन्नी कुमार सैनी सहित कई अन्य भी उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: हृदय रोग से पीड़ित बड़ा तेलपा निवासी विनोद ठाकुर को पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ में ईलाज के लिए सांसद राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से 2 लाख की राशि स्वीकृत की गयी है. वही सलेमपुर निवासी शिल्पी मल्होत्रा के कैंसर रोग के ईलाज के लिए 1 लाख 20 हजार की राशि मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से स्वीकृत करायी गयी है.

दोनों पीड़ित के यहा स्वीकृति पत्र सांसद के निर्देश पर एक शिष्ट मण्डल जिनमे भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के पूर्व प्रवक्ता अनिल सिंह, बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य मदन कुमार सिंह, जिला भाजपा के जिलामंत्री सत्यानंद सिंह, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज सिंह, उपेंद्र राम द्वारा दिया गया. दोनों लोग आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं जिनको राशि की पत्र मिलने के बाद दोनों परिवार ने सांसद का आभार प्रकट किया.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है. जिस प्रकार निर्वाचन के समय लोगों को मत डालने का सहुलियत हो इसको लेकर मतदान केन्द्र निकट बनाये जाते हंै उसी तर्ज पर लोगों को टीका लेने में सहुलियत हो, इस को देखेते हुए मतदान केन्द्रों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है और अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है.

जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा कहा गया है कि निर्धारित तिथि को टीका केन्द्र पर जाकर लोग अपना-अपना टीका जरुर लें. टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीका लेने के बाद हल्की बुखार आ सकती है जो टीका के साकारात्मक प्रभाव को दर्षाती है।. इसलिए लोग अफवाह और भ्रम पर ध्यान न देकर टीका लगवायें और इस महाअभियान को सफल बनायें. 9 जून से इस अभियान की शुरुआत हुयी है और पहले हीं दिन लोगों ने उत्साह का परिचय देते हुए बड़ी संख्या में टीका लिया है.

दिनांक 10 जून को अमनौर प्रखंड के बसंतपुर एवं अमनौर कल्याण पंचायत, बनियापुर प्रखंड के मानोपाली और धवरी पंचायत, दिघवारा प्रखंड के बस्ती जलाल और कुरैया पंचायत, दरियापुर प्रखंड के पीपरा डीह पंचायत, एकमा प्रखंड के बलिया और बनपुरा पंचायत, गड़खा प्रखंड के वाजितपुर और मीठेपुर पंचायत, मकेर प्रखंड के बाघाकोल और तारा अमनौर पंचायत, सदर छपरा प्रखंड के लोहरी, पूर्वी तेलपा और शेरपुर पंचायत, पानापुर प्रखंड के बेलौर और सतजोड़ा, परसा प्रखंड के सगुनी पंचायत, तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा और चैनपुर पंचायत, रिविलगंज प्रखंड के खैरवार और मोहब्बत परसा, नगरा प्रखंड के नगरा पंचायत, मषरख प्रखंड के कर्ण कुदरिया पंचायत एवं डुमरसन पंचायत के मध्य विधालय पदमौल, मढ़ौरा प्रखंड के हथिसार और गौरा, माॅझी प्रखंड के नसीरा और बलेसरा पंचायत, लहलादपुर प्रखंड के दंदासपुर और किषुनपुर लौवार पंचायत, जलालपुर प्रखंड के भटकेषरी, इसुआपुर प्रखंड के लौंवा और सोनपुर प्रखंड के हासिलपुर और नयागाँव पंचायतों के विभिन्न विधालयों पर टीकाकरण का कार्य कराया जाएगा. इसका सभी लोग लाभ उठायें और कोेरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने निकटतम टीका केन्द्र पर जाकर टीका लगवायें.

जिलाधिकारी ने अपील की है कि टीका लेने वाले सभी लोग दूसरे को भी प्रोत्साहित करें ताकि सारण जिला को कोरोना मुक्त बनाया जा सके.

0Shares

Chhapra: गैस पाइपलाइन परियोजना का स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी के नेतृत्व में वर्चुअल समीक्षा बैठक हुई.

इस संदर्भ में सांसद रुडी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बाद नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीति का सुखद परिणाम है रसोई गैस पाईपलाइन. इस योजना के तहत अब सारण की जनता को भी उनके रसोई घरों में पाईपलाइन के माध्यम से स्वच्छ ईंधन उपलब्ध होगा.

रुडी ने बताया कि मुजफ्फरपुर से सीधे जुड़ने वाली इस 900 करोड़ की लागत वाली परियोजना में 838 इंच किलोमीटर पाइपलाइन बिछाया जाना है. जिसमें से सारण के शहरी क्षेत्रों में लगभग 80 फिसदी पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है. शेष शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा.

योजना तहत व्यक्तिगत और व्यावसायिक परिवहन के साधनों में सीएनजी की आपूर्ति के लिए भी 40 से अधिक स्टेशनों की स्थापना की जानी है जिसमें से 26 सारण में होंगे. इससे जहां चार लाख घरों में सीधे पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू गैस की आपूर्ति की जायेगी वहीं आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ औद्योगिक उपभोक्ताओं को भी गैस की आपूर्ति होगी.

श्री रुडी ने कहा कि योजना से हर घर स्वच्छ ईंधन के साथ ही वाणिज्यिक और औद्योगिक रूप से भी यह फायदेमंद होगा. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक गैस न केवल एक स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल ईंधन है, बल्कि इसके उच्च ऑटो-इग्निशन तापमान, कम ज्वलन शीलता रेंज और हवा की तुलना में हल्का होने के कारण उपयोग करने लिए सुरक्षित और सुविधाजनक है. एक सस्ता ईंधन होने के अलावा CNG से चलने वाले वाहनों का रखरखाव लागत भी कम रहता है.

विदित हो कि सांसद रुडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर योजना का विस्तार सारण तक करने का आग्रह किया था. श्री रुडी के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप ही वर्ष 2019 में छपरा को गैस पाइपलाइन का यह बड़ा तोहफा मिला और 8 मार्च को योजना की आधारशिला रखी गई.

बैठक में छपरा विधायक डा सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक मंटू सिंह, जिलाधिकारी डा निलेश रामचन्द्र देवरे, उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, एनचएआई के परियोजना निदेशक, कार्यपालक अभियन्ता पथ प्रमण्डल छपरा, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक, सुरेंद्र राय के साथ ही सीटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना के दिल्ली से मुख्य महाप्रबंधक राज जुत्सु, उप महाप्रबंधक पवन सिन्हा, एस के शर्मा, ईडी एवं पटना से ईडी एस के नंदी और सारण में योजना के सीनियर मैनेजर अनीश कुमार समेत IOCL के अन्य अधिकारी और इंजीनियर सत्येन्द्र कुमार उपस्थित थे.

0Shares