गोपालगंज:  जिला में बाढ का खतरा और अधिक बढ़ गया है। इसके साथ ही नेपाल में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। नेपाल की 2 नदियां लाल रेखा को पार कर गई हैं। जिसके कारण बाल्मीकिनगर गंडक बराज पर लगातार जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है। आने वाले 48 घंटे में जलस्तर में कमी की कोई संभावना नहीं है। विशेषज्ञों की मानें तो नेपाल के नारायणघाट में लगातार जलस्तर में वृद्धि हो रही है, जो पानी सीधे गंडक नदी में पहुंच रहा है।बुधवार की शाम 6 बजे बराज से 4 लाख 8 हजारन क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बांध को बचाने के लिए रातभर जिला प्रशासन मुस्तैत रहा और टूट रहे बांध की मरम्मती कराएं गए। बुधवार की शाम को छोड़े गए पानी गुरूवार काे गंडक नदी के रास्ते निकल रहा है। जो सोनपुर के पास गंगा नदी में मिलेगी।
बांध को सुरक्षित रखने के लिए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी अधिकारियों के साथ बांध की निगरानी कर रहे है। नेपाल से छोड़े गए पानी के कारण जिले के लगभग 50 गांवों में पानी प्रवेश कर गया है। इन गांवों के लोग उच्चे स्थान पर अपना बसेरा बनाने में जूटे हुए है। गोपालगंज,कुचायकोट,मांझा बरौली और बैकुंठपुर प्रखंड के जगीरी टोला, हीरापाकड, मेंहदिया, पतहरा, खगौली, तिवारी टोला, धुसा टोला,बलूआ टोला,अहिरौली,हसनपुर सल्लेहपुर समेत एक दर्जन गांवों के लोगों सुरक्षित रह सकें, इसके लिए जिला प्रशासन बांध के बाहर निकलने के लिए माइकिंग करा रही है। है। बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बांध और छरकियों को बचाने के लिए जिले के अधिकारी अभी से रात औँर दिन जुटे हुए हैं। इनकी रातें छरकी व बांध पर ही कटने लगी हैं। डीएम, एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने बुधवार की देर शाम सिकटिया, भैसहीं, पतहरा, ख्वाजेपुर, विक्रमपुर सहित सारण बांध व छरकियों के कई स्थलों का निरीक्षण किया।

 

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के गांवों में कोविड टीकाकरण को ले लोगों में रुचि बढ़ी है. लोग काफी संख्या में टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. यह लोगों की जागरूकता को दिखाता है. इसके के लिए प्रखंड प्रशासन ने व्यापक अभियान चलाया है. लोगो को जागरूक करने के लिए शिक्षक, आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिका तथा सेविकाओ ने अहम भूमिका निभाई है.

अब टीका एक्सप्रेस के माध्यम से 18 से 44 उम्र वाले लाभार्थियों का भी होगा टीकाकरण

बुधवार को देवरिया पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरिया, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरिया हसुलाही तथा म वि टरवा पोझिया के केंद्रों पर टीका लेने वाले लोगों की भीड़ शाम तक लगी रही. जिन लोगों ने खासकर महिलाएं जिन्होंने अपना स्लॉट बुक नहीं कराया था के लिए भी तत्काल व्यवस्था की गई थी. आधार कार्ड ले जाने पर वहां पर तैनात कर्मी उनका स्लॉट बुक कर उन्हें टीका दे रहे थे. इससे लोगों को परेशानी नहीं हो रही थी. देवरिया ग्राम में खेत में काम करने वाली एक महिला ने बताया कि टीका लेने जा रही हूं. पूछने पर कि आपको डर नहीं लगता है तो उसने बताया कि कोरोना से बचे के बा त सुई लेवहीं के पड़ी.

माइक्रोप्लान के अनुसार सभी बूथों पर 18-44 उम्र वाले लाभार्थियों का होगा टीकाकरण: डीएम

मौके पर अनुसरण करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर की टीम भी पहुंची थी. शिक्षा विभाग के भी पदाधिकारी बीईओ राजेन्द्र राम, समन्वयक मनीष कुमार अनुश्रवण कर रहे थे. |मौके पर एएनएम अनिशा पटेल ईए नेहा कुमारी, प्रधानाध्यापक सत्यनारायण साह, बीएलओ संतोष यादव, बीएलओ शिव कुमार पंडित सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) के तहत संचालित वाहन तथा शहरी क्षेत्रों में टीका एक्सप्रेस द्वारा 45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण उनके घर के नजदीक किया जा रहा है। अब यह निर्णय लिया गया है कि टीका वाहन के द्वारा 45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के साथ-साथ 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों का भी कोविड 19 टीकाकरण कार्य किया जाना है।इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

Read Also:  अब टीका एक्सप्रेस के माध्यम से 18 से 44 उम्र वाले लाभार्थियों का भी होगा टीकाकरण

दोनो वैक्सीन एक ही दल को नहीं दिया जायेगा:
प्रत्येक टीका वाहन पर दोनों प्रकार के सत्र 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए कोविन पोर्टल पर अलग-अलग सत्र का आयोजन किया जाय। दोनों आयु वर्ग के लभार्थियों का टीकाकरण के लिए आवश्यक मात्रा में वैक्सीन लॉजिस्टिक्स एवं अन्य सामग्री की व्यवस्था अलग-अलग इस प्रकार से किया जाय जिससे की शंका अपव्यय न हो। किसी भी परिस्थिति में राज्य में उपलब्ध दोनों प्रकार की वैक्सीन कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन को एक ही दल को उपलब्ध नहीं कराया जाय ताकि वैक्सीन के मिक्स होने की संभावना उत्पन्न न हो।

अधिक से अधिक लाभार्थियों को करें जागरूक:
पत्र के माध्यम के निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक टीका वाहन पर माइकोप्लान के अनुसार सत्र पर अनुमानित लक्ष्ति लभार्थियों की संख्या के आधार पर आवश्यक सामाग्रीयों की व्यवस्था करते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिकाधिक लभार्थियों का टीकाकरण कराया जा सके। कोविड 19 टीकाकरण से संबंधित पूर्व निर्गत दिशा निर्देश यथावत रहेगा।

संध्या चौपाल लगाकर किया जा रहा है जागरूक:
संध्या चौपाल का आयोजन टीकाकरण कार्यक्रम की सूचना दी जा रही है। जागरूकता से हीं जंग जीती जा सकती है। इस महा-अभियान में हर तबके के लोगों को शामिल करना है। जनप्रतिनिधि, धर्म गुरू, स्कूल के शिक्षक, विकास मित्र, टोला सेवकों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे व्यक्तियों की डाटा एकत्रित की गयी है जो अभी तक टीका नहीं लिये है। उनको फोन करके टीका लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह जानकारी दी जा रही है कि इस दिन को आपके मुहल्ले में टीका एक्प्रेस जायेगी आ वहां आकर अपना टीकाकरण करा लें।

ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार:
• एक साथ 2 मास्क का प्रयोग करें
• आंतरिक स्थानों पर वायु संचार सुनिश्चित करें
• दूरी बनायें रखने का हरसंभव प्रयास करें
• साबुन से नियमित हाथ साफ़ करते रहें
• कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें
• सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ़ करें

0Shares

Chhapra: पिछले कई दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित तो हुआ ही है. साथ ही साथ जलजमाव की समस्या से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छपरा शहर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में जलजमाव की समस्या है वही कई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है.

मौसम विभाग ट्वीट कर जानकारी दी गई कि अगले 2 घंटे सारण जिले में वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. वहीं पिछले 24 घंटे में सारण जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री था और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया.

बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग द्वारा बारिश की संभावना जताई गई है. वही पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक पूर्णिया जिले में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया और सबसे कम डेहरी में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

0Shares

Chhapra: .कोविड-19 टीकाकरण के पहले डोज के रूप में Covaxine लगवाने वाले लोग अपने दूसरे डोज के लिए वैक्सीन उपलब्ध ना होने से पिछले कुछ दिनों से परेशान थे. अब उन सब के लिए अच्छी खबर आई है. Covaxine के दूसरे डोज के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गयी है. इस बात की जानकारी जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने ट्वीट के माध्यम से दी.

जिलाधिकारी ने बताया कि Covaxine के दूसरे डोज के लिए cowin.gov.in पर 17 जून के लिए ऑनलाइन स्लॉट बनाये गए है. लोग अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुक कर सकते है.

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने युवाओं से अपील की है कि वे अपने आसपास के कम से कम 10 लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें.

आपको बता दें कि कोवैक्सीन की पहली डोज पड़ने के बाद दूसरी डोज की तारीख आने और वैक्सीन के उपलब्ध ना होने की समस्या को लोग सोशल मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुंचा रहे थे.

सारण जिला COVID टीकाकरण के मामले में फिलहाल बिहार में दूसरे स्थान पर है. टीकाकरण को लेकर जिले में उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि कई जगह पर फैले भ्रम के कारण लोग टीकाकरण से बच रहे है. जिसके लिए जिला प्रशासन व्यापक जागरूकता अभियान भी चला रहा है.

0Shares

Chhapra: राज्य की जेलों में जनाकीर्णता की समस्या से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार ने सूबे के 8 जिलों में एक हज़ार बंदी क्षमता वाले कारा भवन बनाने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के दस अनुमंडलीय अस्पतालों में अभी तक नहीं लगा एक भी ऑक्सीजन प्लांट

सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद के द्वारा सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर अनुमंडल में स्थान के चयन का निर्देश दिया गया है. ताकि 1000 क्षमता का जेल भवन बनाया जा सके.

बिहार के राजगीर (नालंदा), रजौली (नवादा), मढ़ौरा (सारण), हथुआ (गोपालगंज), चकिया पकड़ीदयाल (पूर्वी चंपारण), महनार (वैशाली) और सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) अनुमंडल में जेल बनाए जाएंगे.

0Shares

Chhapra: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने जिले के आधा दर्जन स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर वहां मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली.

श्री यादव अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सिवान और गोपालगंज जाने के दौरान सारण जिले के आधा दर्जन स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया.

तेज प्रताप यादव तरैया रेफरल अस्पताल के निरीक्षण के बाद दोपहर में मशरक पीएचसी पहुंचे. जहां घूम घूम कर पीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों से मिले और वहां भर्ती मरीजों और उनके परिजनों का हाल-चाल भी जाना.

इस दौरान तेजप्रताप ने पीएचसी प्रभारी पर बदहाल सेवा रखने के लिए जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कैम्पस में खड़ी बदहाल एम्बुलेंस, स्टोर में फैली कुव्यवस्था और वैक्सीन नही रहने पर सरकार को जमकर कोसा. मौके पर मढ़ौरा विधायक जितेन्द्र राय, राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय, उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, इसुआपुर पूर्व प्रमुख पति व राजद नेता अजय यादव समेत दर्जनों राजद कार्यकता मौजूद रहे.


उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह बदहाल है. ग्रामीण इलाकों में अवस्थित पीएचसी की स्थिति बहुत दयनीय है. कोरोना काल में पेशेंट मर रहे हैं उनके परिजनों को उनका शव नहीं दिया जा रहा था. आरजेडी नेता ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बिहार में बदतर स्थिति है और राज्य सरकार की नाकामी इसे और बढ़ा रही है.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं है, बेड नहीं है, गरीबों को ऑक्सीजन नहीं मिलता है.

बड़े लोगों को पैरवी करने के बाद ऑक्सीजन मिलता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे कोरोना काल में अपने घरों से नहीं निकले. सरकार पूरी तरह से विफल है. स्वास्थ्य मंत्री अपने घरों में एसी में पैक रहते हैं और वहीं से बयान देते हैं.

तेजप्रताप यादव ने कहा कि सरकार ने विधायको के एच्छिक निधि से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए दो दो करोड़ रुपया दिया गया था. लेकिन उसका सही इस्तेमाल नही किया गया है. वही रोगी कल्याण समिति सदस्य राजेन्द्र सिंह ने उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए ज्ञापन सौंपा.

0Shares

Chhapra:जिला अनुकंपा समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे  की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कुल 7 आवेदनों के नियुक्ति का निर्णय लिया गया.

बैठक में कुल 28 आवेदनों को रखा गया था. जिसमें एक आवेदन को खारिज किया गया तथा 7 आवेदक के नियुक्ति की अनुशंसा की गई. शेष 20 आवेदनों में कुछ त्रुटि थी. जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारी से प्रतिवेदन की मांग कर उन सभी 20 आवेदनों को त्रुटि रहित करते हुए अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया.

बैठक में अपर समाहर्ता डॉक्टर गगन, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी आदि शामिल थे.

0Shares

Mashrakh: थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में मंगलवार को शादी समारोह के लिए फूल तोड़ने के दौरान हजाम ठाकुर को बिजली का करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव निवासी गौतम ठाकुर का 30 वर्षीय पुत्र विरेश ठाकुर के रूप में हुई.

मौके पर घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया.

मामले में परिजनों ने बताया कि युवक सुबह में गांव में ही शादी समारोह के दौरान कथा पूजा के लिए फूल तोड़ने के लिए घर के बगल में ही गया था कि वही पर फूल तोड़ने के दौरान पोल से बिजली का करेंट लग गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.

फूल तोड़ने की जगह पर बिजली का खंबा है. जहां पर बरसात का पानी लगा हुआ था. मृतक विवाहित हैं और उसको एक लड़का और दो लड़की हैं.

मौत की खबर सुनकर पत्नी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक बेहद ही गरीब हैं और लखनपुर बाजार पर सैलून चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कर्ण कुदरिया गांव में बिजली का करेंट लगने से युवक की मौत हो गई. जिसे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है.

0Shares

• 18-44 और 45 + दोनों टीकाकरण होगा
• संध्या चौपाल लगाकर किया जा रहा है जागरूक

Chhapra: जिले में कोरोना संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है। बूथ स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए पास स्कूलों में चुनाव बूथ के तर्ज पर टीकाकरण किया जा रहा है।

जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि बुधवार को जिले के सभी बूथों पर 18 से 44 तथा 45प्लस उम्र वाले लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन स्लॉट बनाये गये हैं जहां से इच्छुक लाभार्थी अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन स्लॉट के पश्चात बचे हुवे वैक्सीन ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन से भी ले सकते है।

इसे भी पढ़ें: पुराने स्वरूप में दिखेगा शिल्पी पोखरा, नई तस्वीर देखकर मिलेगा सुकून

जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है कि 16 जून को बूथ लिस्ट के अनुसार कार्यपालक सहायक को भी प्रतिनियुक्त करेंगे।जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जिन क्षेत्रों में टीकाकरण होना है वहां के लोगों को टीकाकरण संबंधित पूर्व सूचना आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा फैसिलिटेटर , एएनएम, जीविका दीदी एवं पंचायत स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में घर घर जाकर दी जा रही है।

टीकाकरण सत्र स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं यथा टेबल कुर्सी बिजली इत्यादि की व्यवस्था 1 दिन पूर्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। टीकाकरण कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक चलेगा। टीका कर्मी समय से आधे घंटे पूर्व 7:30 बजे तक अपने सत्र स्थल पर पहुंच जाएं एवं समय समाप्ति के पूर्व स्थान नहीं छोड़े।

संध्या चौपाल लगाकर किया जा रहा है जागरूक:

जिलाधिकारी ने बताया कि संध्या चौपाल का आयोजन टीकाकरण कार्यक्रम की सूचना दी जा रही है। जागरूकता से हीं जंग जीती जा सकती है। इस महा-अभियान में हर तबके के लोगों को शामिल करना है। डीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधि, धर्म गुरू, स्कूल के शिक्षक, विकास मित्र, टोला सेवकों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे व्यक्तियों की डाटा एकत्रित की गयी है जो अभी तक टीका नहीं लिये है। उनको फोन करके टीका लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह जानकारी दी जा रही है कि इस दिन को आपके मुहल्ले में टीका एक्प्रेस जायेगी आ वहां आकर अपना टीकाकरण करा लें।

टीकाकरण के प्रति फैली अफवाहों पर नहीं दे ध्यान:

डीएम ने कहा कि कोविड टीका पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। टीका लेने के बाद बुखार आ सकता है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। बुखार आना टीका के सकरात्मक प्रभाव का पहचान है। टीका लगवाने के बाद ऐसा नहीं है कि कोरोना नहीं होगा। कोरोना हो सकता है। लेकिन यह गंभीर नहीं होगा । इससे आपकी मृत्यु नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि तीसरे लहर से बचना है तो सबसे पहले अपने घर से टीकाकरण की शुरूआत करें। अपने परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण करांए। फिर गांव-मुहल्ला व समाज के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराएं तभी हम सब खुद को सुरक्षित रख सकेंगे।

According to the microplan, the beneficiaries of the age group of 18-44 will be vaccinated at all the booths: DM

0Shares

Chhapra: सोनपुर प्रखंड के डुमरी बुजुर्ग पंचायत के शोभेपुर में माही नदी के कटाव से क्षतिग्रस्त हुए बांध के मरम्मती के बाद अब तक बांध पर सड़क का निर्माण नहीं किए जाने से आसपास के गांव के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. हल्की बारिश में ही बांध की मिट्टी कटने लगी है और कई जगहों पर बड़े-बड़े दरार हो गए हैं.

गांववासियों का कहना है कि नदी का जलस्तर बढ़ने पर बांध टीक नहीं पाएगा. सड़क निर्माण ना होने से फिसलन और कीचड़ की वजह से ग्रामीणों और राहगीरों को प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छोटी घटनाएं प्रतिदिन हो रही है. लोगों ने बताया कि जब भी बाढ़ का मौसम आता है तो बाढ़ का खतरा तो बना ही रहता है और हमेशा से ही सड़क ना होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

0Shares

Mashrakh : मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के पास सोमवार की मध्य रात्रि में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के खंभे से अनियंत्रित हाईवा ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें हाईवा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही बगल में झोपड़ी में सो रहे लोग बाल बाल बच गए पर झोंपड़ी, चापाकल और मवेशी रखनें की झोंपड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दारोगा राजेश कुमार रंजन, जमादार ओम प्रकाश यादव के साथ दल बल की मौजूदगी में घटनास्थल पर पहुंच चालक के शव को निकालना चाहा पर हाईवा ट्रक मे बुरी तरह से फसे शव को निकालना मुश्किल था. वही दो जेसीबी मशीन की मदद से हाईवा ट्रक को निर्माणधीन ओवर ब्रिज के गढ़े से बाहर निकलवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर लाया. शव के साथ मिले मोबाईल फोन से मृतक की पहचान आरा जिला का लालू राय के रूप में हुई. थाना पुलिस द्वारा परिजन को सूचना दे दी गई.

मामले में ग्रामीणों ने बताया कि राजा पट्टी की तरफ से खाली हाईवा ट्रक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गया. जिसमें चालक की मौत हो गई वही झोपड़ी में सो रहे आधा दर्जन लोग बाल बाल बच गए. मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और मृतक चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है वही हाईवा ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है.

0Shares