बनियापुर: थाना क्षेत्र के गौरा पथ पर हरपुर बाजार में बालू लदे ट्रक की चपेत में आने से 38 वर्षीय बाइक सवार महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

मृत महिला का देवर सुरेश महतो गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है. जख्मी युवक को रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मृत महिला की पहचान बेरूई निवासी प्रभु महतो की पत्नी पूनम देवी के रूप में किया गया है.

घटना के बाद उग्र लोगों ने ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों को मौके पर पहुंचते देख ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा दिया है.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के कोपा चट्टी के पीछे 100 से अधिक परिवारो के घरों में नाले का पानी प्रवेश करने से सभी नारकीय जिंदगी जीने के लिए विवश हैं. ऐसी स्थिति लगातार दूसरे साल बनी है. 4 दिनों से जमकर हुई बारिश ने खूबसूरत मोहल्ले की सूरत बिगाड़ दी है. कोपा बाजार का नाले का निकासी नहीं होने से सारा पानी घरों में प्रवेश कर गया है.

इस मोहल्ले में लगभग 3 से 4 फुट तक पानी सड़क पर और घरोंकेआंगन में फैला हुआ है. इस संबंध में अपने दुख का इजहार करते हुए मोहल्ले के निवासी डॉ सुरेश सिंह व संन्यासी उच्च विद्यालय कोपा सम्होता के शिक्षक मिथिलेश कुमार प्रसाद ने बताया कि जमकर बारिश हुई है और पानी का निकासी नहीं होने के कारण सारा पानी कोपा हाई स्कूल के पीछे स्थित तालाब तथा उसके पास स्थित मोहल्ले के 10दर्जन से अधिक घरो मे फैल गया है.

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के चलते पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है. इस कारण मोहल्ले के 500से अधिक लोग प्रभावित हैं. सभी बदबूदार पानी मे नारकीय जीवन जी रहे हैं. घरों से निकलना मुश्किल हो गया है |पिछले वर्ष भी यही स्थिति बनी थी. 2 महीने तक पिछले वर्ष लोग प्रभावित थे. पिछले वर्ष की के कष्ट को याद कर लोग सिहर जा रहे हैं. बदबू देते पानी मे रहने से विषैले जीव जन्तु के काटने तथा महामारी फैलने का भय है. इस मोहल्ले में अति पिछड़ी व पिछड़ी जाति व अल्पसंख्यक परिवार के लोग अधिक संख्या में रहते हैं. प्रभावित परिवारो मे छोटू मियां, अदालत मियां, दुखन राम, राम सेवक राम, परवेज आलम, महताब आलम, मुन्ना मियां, मोहम्मद मेराज खान, राम उद्दीन मियां, मोनू मियां, आजाद मियां, राजू मियां मनसा मियां सहित कई अन्य भी शामिल हैं.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र में शिक्षकों की अहम भूमिका से टीकाकरण एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ गई है. मतदान केंद्रों पर टीका लेने वालों की भीड़ बढ़ गई है. शनिवार को प्रखंड के कोपा पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग के सैकड़ों लोगों को टीका दिया गया. तत्काल पंजीयन की सुविधा होने से टीका लेने वाले लोग परेशानी से बच जा रहे हैं. इससे उनकी उपस्थिति अधिक हो रही है. प्राथमिक विद्यालय बसडिला में प्रधान शिक्षक मुकेश तिवारी के नेतृत्व में लगभग 200 लोगों को टिका दिया गया. मौके पर बीएलओ संतोष कुमार सिंह, धर्मेन्द्र तिवारी उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: डोरीगंज घाट के समीप नाव डूबने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. छपरा टुडे ने वीडियो सत्यता की जांच की तो पता चला 15 जून को बालू भरा नाव गंगा में डोरीगंज के महरौली के समीप डूबा था. उक्त नाव पर लगभग एक दर्जन लोग सवार थे. सभी लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई. गनीमत यह रही कि नाव पर सवार सभी लोगों को तैरना आता था. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Taraiya: दियारा क्षेत्र में घुसा गंडक का पानी

शादी करने गाड़ी से पहुंचा दूल्हा, रात में आ गई बाढ़ के बाद नाव के सहारे हुई दुल्हन की विदाई

वीडियो के अनुसार बालू से भरा नाव एकाएक डूबने लगा. नाव को डूबता देख उसपर सवार सभी मजदूरों ने नदी में छलांग लगा दी. हालांकि आसपास में 2-3 नाव मौजूद  थे. सभी लोग तैरकर दूसरे नाव तक पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नही है.

Video: बारिश में छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म का हाल बेहाल, यात्री परेशान

बिहार: बाढ़ की चपेट में आए कई जिलों के निचले इलाके

https://fb.watch/6dqY_ikfg2/

बताते चले कि जिला प्रशासन के द्वारा लगातार अवैध बालू के कारोबार पर कार्रवाई किया जा रहा है. लेकिन अवैध बालू का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में डीआईजी मनु महाराज, जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे एवं एसपी संतोष कुमार ने विगत दिनों डोरीगंज के घाटों का निरीक्षण किया था और कई नाव और मशीनें जब्त भी किया था. जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी लगातार अवैध बालू का कार्य चल रहा है. ऐसी में अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो इसका जबाब भी प्रशासन के अधिकारीयों को ही देना पड़ता. 

 

0Shares

• जिले में अब तक 5.77 लाख से अधिक लाभार्थियों का हुआ टीकाकरण
• टीकाकरण में बेहतर प्रदर्शन के लिए डीएम ने की सराहना
Chhapra: कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान में पूरे जिले में मांझी प्रखंड ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिले में 17 जून तक कुल 577938 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है।

वहीं मांझी प्रखंड बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीकाकरण के मामले में जिले में पहला स्थान हासिल किया है। यहां पर 16 जनवरी से 18 जून तक 44 हजार 915 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। टीकाकरण में बेहतर प्रदर्शन करने पर जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामंचद्र देवरे के द्वारा मांझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार समेत सभी कर्मियों के कार्यों की सराहना की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। टीकाकरण में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्होंने प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं इस अभियान से जुड़े सभी लोगों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की है। कहा कि सबके समन्वित प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है और आगे भी इस कार्य को व्यवस्थित तरीके से जारी रखा जाएगा। जिले में 18 जून को 19 हजार 364 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

टीकाकरण के प्रति लोगों में आयी जागरूकता:
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि टीकाकरण के प्रति जागरूकता के लिए चलाये गये अभियान की सकारात्मक तस्वीर देखने को मिल रही है। अब टीकाकरण के लिए लोग बेझिझक केंद्र पर पहुंच रहे हैँ। जागरूकता अभियान में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व जनप्रतिनिधि, धर्म गुरुओं के साथ मीडिया की भी अहम भूमिका है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर विभिन्न तरह की अफवाहें फैली कि लोग टीका लेने से कतराने लगे थे। अब परिस्थिति बिलकुल ही अलग देखने को मिल रही है । ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ दिख रही है।

स्वास्थ्यकर्मियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका:
मांझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने कहा कि गांव में 45 वर्ष से अधिक के नागरिकों और 18 से 44 वर्ष के युवाओं को टीके के प्रति जागरूक करने में स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों और जागरूकता दल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी लगातार कोशिशों से वे ग्रामीणों को समझाने में कामयाब रहे कि कोरोना से बचने के लिए अभी टीका ही सबसे प्रभावी उपाय है।

टीकाकरण अभियान में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण:

सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा कि जिले में अब 18 से 44 उम्र के 123992 लाभार्थियों को पहला डोज तथा 5872 लाभार्थियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति स्वयं को अपनी सुरक्षा कवच बनाएं | इसके लिए हर नागरिक को सजग और जागरूक रहना होगा। अब सरकार ने 18 साल के ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है। इसलिए टीकाकरण के महत्व को युवा पीढी तक पहुंचाना आवश्यक है। जनजागरूकता से ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इसमें युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है।

0Shares

Taraiya: गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश एवं नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से लगातार काफी मात्रा में पानी छोड़े जाने से गंडक नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे तरैया के सगुनी, राजवाड़ा, शामपुर, अरदेवा, जिमदाहा, बनिया हसनपुर समेत पूरे दियारा क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिससे लोग पलायन को मजबूर हो गये हैं. लोग अपने जरूरी सामानों एवं मवेशियों के साथ सारण तटबंध पर शरण लेने को मजबूर हैं.

सारण तटबंध के निचले इलाकों के सैकड़ो एकड़ में लगी फसलें व धान के बिचरे पानी मे डूब गयी है. पूरा इलाका जलमग्न हो गया है. जिससे मवेशियों के समक्ष चारे की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस बीच सारण तटबंध से अन्य गांवों को जानेवाली सड़क पर दो से तीन फुट पानी का बहाव हो रहा है. जिससे इन गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है. माधोपुर पंचायत भवन के पास तक पानी पहुंच गया है. गत वर्ष प्रखंड में आयी प्रलयंकारी बाढ़ की विभीषिका झेल चुके लोग संभावित बाढ़ की आशंका से अभी भी सहमे हुए हैं. गंडक नदी की तेज धारा से प्रखंड के कई गांवों में हो रहे तेज कटाव से लोगों के खेत नदी में विलीन होते जा रहे हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि अगर इसी तरह कटाव जारी रहा तो सारण तटबंध पर भी खतरा उत्पन्न हो जाएगा. हालांकि बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि सारण तटबंध को फिलहाल कोई खतरा नहीं है.

0Shares

Taraiya: गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के बाद तरैया में भी प्रलयकारी बाढ़ का डर लोगों को सताने लगा है. जिससे लोग पलायन करने के जुगाड़ में लग गए हैं. अभी से ही लोग ऊंचे स्थानों को देखने के फिराक में हैं और वे सड़कों व बांधों के किनारे रैन बसेरा बनाने लगे हैं. इसी बीच गंडक के बढ़ते जलस्तर से तरैया और पानापुर प्रखंड के निचले इलाकों में रातों रात एकाएक बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. सगुनी, रामपुररुद्र 61 समेत कई इलाकों में रातों रात बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

लोगों का दिनचर्या बदल गया है. गुरुवार की संध्या सगुनी के एक व्यक्ति के बेटी की शादी के रश्म के बाद शुक्रवार को नाव से दूल्हा-दुल्हन को विदा करना पड़ा. तरैया सीमावर्ती क्षेत्र सगुनी-रामपुररुद्र 61 के रहने वाले दिलीप सहनी की पुत्री शिला कुमारी की शादी गुरुवार को थी. शादी के लिए लोग गाड़ियों पर बैठकर बरात आये. दूल्हा की सजी गाड़ी भी आई जिसपर दूल्हा सवार होकर ससुराल पहुंचा. लड़की पक्ष वाले बरातियों का खूब आव भगत व स्वागत किये. रात में खाना खाने के बाद कुछ बराती गाड़ी से वापस चले गए और कुछ रुक गए. दूल्हा शादी के लिए दरवाजे पर आया. शादी की रश्म शुरू हुई. लेकिन इसी बीच गंडक के बढ़ते जलस्तर से एकाएक उक्त गांव में बाढ़ का पानी घुस गया और वहां बाढ़ जैसे हालात हो गए. जिससे दूल्हा-दुल्हन संग कुछ बराती भी बाढ़ के पानी में घिरकर फंस गए.

अब परिस्थिति ऐसी बनी की सुबह में नाव पर बैठा कर दूल्हा-दुल्हन एवं बरातियों को विदा किया गया. बरात मसरख थाना क्षेत्र के चैनपुर चरिहार से तरैया-पानापुर सीमावर्ती क्षेत्र सगुनी-रामपुररुद्र-61 में आई थी. इस दौरान फिलहाल उस गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन करने के मूड में हैं.

0Shares

पटना: बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के अंतर्गत आने वाले गंडक बराज से लगातार पानी छोड़े जाने की वजह से बेतिया, बगहा, मोतिहारी, सारण और गोपालगंज के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।



28 बाढ़ प्रभावित जिलों में डॉक्टरों की सूची तैयार

बिहार में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर राज्य के 28 बाढ़ प्रभावित जिलों में डॉक्टरों व कर्मियों की रोस्टर डयूटी की सूची तैयार कर ली गयी है। विभाग संबंधित सिविल सर्जन के साथ ऑनलाइन बैठक लगातार कर रहा है। गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों ने रोस्टर ड्यूटी की सूची तैयार करने की जानकारी दी है।

घर-घर गंभीर मरीजों, गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं, जिन्हें देखभाल की जरूरत है, उनको आशा व एएनएम के माध्यम से चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है। एक सप्ताह में यह कार्य पूरा करने को कहा गया है। गंभीर मरीजों में ऐसे मरीजों को चिह्नित किया जा रहा है, जिन्हें रेफरल की आवश्यकता हो सकती है। राज्य स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्था की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सांप काटने, कुत्ता काटने सहित अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य शिविर लगाने, अस्पतालों व शिविरों में डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती, हैलोजन टेबलेट की उपलब्धता की व्यवस्था सुचारु रखने व निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। कंट्रोल रूम के दो टेलिफोन नंबर जारी किए जाएंगे। इन पर कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बताकर मदद मांग सकता है।

विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिलास्तर पर नाव की व्यवस्था अब तक नहीं की जा सकी है। जिला सिविल सर्जन को अंचलाधिकारी के सहयोग से नाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। नाव पर लाइफ जैकेट भी अनिवार्य रूप से रखना है।

पूर्वी चंपारण में बांध टूटा, खेत हुए जलमग्न
पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली प्रखंड स्थित लालपरसा धुमनी टोला के समीप नहर का जर्जर रिंग बांध आज सुबह करीब 70 फीट की चौड़ाई में टूट गया। इसके टूटने से आसपास के दर्जनों गांवों में फसल डूब गई। हरे भरे खेत देखते ही देखते पूरी तरह जलमग्न हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी की उप धारा का बहाव से जुड़ाव हो गया है। इसलिए इतना तेजी से पानी फैलने लगा है ।

स्थानीय लोगों की मानें तो अगर यह स्थिति रही तो बीते एक-दो दिनों में कई दर्जन गांव में पानी प्रवेश कर जाएगा और जान माल काफी ज्यादा प्रभावित हो जाएगी। हालांकि, खबर लिखे जाने तक कई एकड़ की सिर्फ फसलें ही जलमग्न हुई है लेकिन आसपास के गांव के लोगों पानी की भयावह स्थिति को देखकर डर व्याप्त हो गया है।

File Photo 

0Shares

Mashrakh: थाना क्षेत्र के स्टेशन बाजार रोड स्थित 6 दुकानों में ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि यह चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरा में दर्ज हो गई है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह मसरख स्टेशन रोड स्थित अंश कम्युनिकेशन के रवि कुमार जब अपनी दुकान खोलने गए तो दुकान में लगा डाला टूटा हुआ था. जिसके बाद उन्हें शंका हुई दुकान खोलने पर मालूम चला कि दुकान के अंदर रखे गए मोबाइल गायब थे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. जिसके बाद स्टेशन रोड में अन्य दुकानों में भी ताला काटकर चोरी की वारदात सामने आई. चोरी अंश कम्युनिकेशन के साथ-साथ शिवम रेडिमेंट, राजू मिस्त्री, शमशेर आलम की चूड़ी दुकान, रविन्द्र जेनरल स्टोर के साथ एक गोदाम का भी ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. हालांकि इस दौरान पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसमें चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोर दिखाई दे रहे हैं. जिसके आधार पर जांच पड़ताल तेज कर दी गई है.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित करीब 6 दुकानों में बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. श्री कुमार ने बताया कि अंश कम्युनिकेशन के रवि कुमार ने बताया कि उनके दुकान से करीब 50 नए मोबाइल सेट एवं 11 हजार नगद के साथ दुकान में रखे गए ग्राहकों के पुराने रिपेयरिंग मोबाइल को भी चोरी कर लिया गया है. वहीं अन्य दुकानों से चोरी की गई सामानों की जानकारी ली जा रही है. श्री कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

उधर दुकानदारों का कहना है कि थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना के बाद दुकानदार चिंतित है. उनका आरोप है कि पुलिस द्वारा रात्रि में गस्ती नहीं की जाती है जिससे इस तरह की घटना हो रही है.

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने सोनपुर के Flipkart कार्यालय से लूट मामले की जांच की.

एसपी ने सोनपुर थाना कांड सं0- 332/21 दिनांक 14.06.21 धारा- 392 भा0द0वि0 Flipkart कार्यालय गोला बाजार सोनपुर, गोकुल नगर घटनास्थल का निरीक्षण एवं कांड का पर्यवेक्षण किया. सारण पुलिस कप्तान ने कई थानों का किया औचक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्ष सोनपुर को कांड के त्वरित गति से उदभेदन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सारण पुलिस ने दो कुख्यात अपराधकर्मी को पकड़ा, 1 देशी कट्टा, 1 जिन्दा कारतूस बरामद

आपको बता दें कि सोनपुर के Flipkart कार्यालय से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.

सोनपुर में लूट की बड़ी वारदात, Flipkart के गोदाम से 10 लाख और सामान की लूट, CCTV भी साथ ले गये लुटेरे

0Shares

Chhapra: अपराध नियंत्रण के मद्देनजर रात्रि भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने जिले के कई थानों का औचक निरीक्षण किया गया.

सारण पुलिस ने दो कुख्यात अपराधकर्मी को पकड़ा, 1 देशी कट्टा, 1 जिन्दा कारतूस बरामद

अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से थाना क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही पायी गई. जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई.

पु०अ०नि० अशोक कुमार दास, थानाध्यक्ष डेरनी थाना द्वारा अपने अधीनस्थों को थाना के कार्यों एवं थाना में संधारित पंजी अद्यतन नहीं कराया गया था और ना ही वरीय पदाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों को गंभीरता से अनुपालन किया जा रहा था. उक्त कर्तव्य के प्रति लापरवाही के लिए एक दिन का वेतन जब्त करते हुए भविष्य के लिए चेतावनी दी गई.

औचक निरीक्षण के दौरान ओ०डी० ड्यूटी में प्रतिनियुक्त स०अ०नि० संतोष कुमार गुप्ता, डेरनी थाना कर्तव्य पर सचेत नहीं पाये गये. उक्त कर्तव्य के प्रति लापरवाही के लिए एक दिन का वेतन जब्त करते हुए भविष्य के लिए चेतावनी दी गई. वही पहलेजा ओ०पी० अन्तर्गत जे०पी० सेतु पुल चेक पोस्ट भ्रमण के दौरान गृहरक्षक 1619 कामेश्वर राय को बिना अवकाश अनुमति के कर्तव्य से अनुपस्थित पाया गया. उक्त कर्तब्य के प्रति लापरवाही के लिए गृहरक्षक को तत्काल प्रभाव से वापस करते हुए एक माह के लिए ड्यूटी से मुक्त किया गया.

इस दौरान अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्ष सोनपुर के साथ 15/16 जून की रात्रि में शिववच्चन चौक, जे०पी० सेतु पुल, एवं चौसिया रोड़ आदि चेक पोस्टों का निरीक्षण.

इसके साथ ही सोनपुर थाना कांड सं0- 332/21 दिनांक 14.06.21 धारा- 392 भा0द0वि0 Flipkart कार्यालय गोला बाजार सोनपुर, गोकुल नगर घटनास्थल का निरीक्षण एवं कांड का पर्यवेक्षण किया. पुलिस अधीक्षक ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्ष सोनपुर को कांड के त्वरित गति से उदभेदन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को सचेत किया है कि कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही पाये जाने पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जो भी पदाधिकारी एवं कर्मी कर्तव्य के दौरान अच्छे कार्य करेगें उन्हे पुरस्कृत भी किया जायेगा.

0Shares

पानापुर: गंडक नदी के जलस्तर मे लगातार वृद्धि हो रही है. जलस्तर में वृद्धि से सोनवर्षा, सलेमपुर, मड़वा बसहिया, रामपुररुद्र सहित गंडक नदी के किनारे बसे दर्जनो गांवो के सैकड़ो घरो मे बाढ़ का पानी घुस गया है. गुरूवार को गंडक नदी के पानी मे बेताहासा वृद्धि से सैकड़ो घरो मे नदी का पानी प्रवेश कर गया.

नदी के निचले हिस्से मे बसे सैकड़ो परिवार बांध पर शरण ले रहे है. बुधवार को नेपाल सरकार द्वारा बाल्मीकि बराज से चार लाख क्वीसेक पानी छोड़े जाने के बाद गुरूवार को शाम तक नदी मे और अधिक पानी बढ़ने की सम्भावना है. जिससे बाढ़ खतरा और बढ़ गया है.

0Shares