Chhapra: छठ पूजा की तैयारियों को लेकर रिवीलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रिवीलगंज सीओ शहजाद अहमद के साथ विभिन्न घाटों पर साफ-सफाई व तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने नाथ बाबा छठ घाट, मुकरेरा छठ घाट, टेक निवास बाजार छठ घाट और गौतमस्थान छठ घाट पर निरीक्षण किया.


इस दौरान प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने कहा कि छठ, यूपी बिहार का एक महा पर्व है. जिसमें साफ सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. इस मौके पर उनके साथ उपस्थित लोगों में उप मुखिया अमित कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, वार्ड सदस्य बबलू कुमार सूरज पप्पू आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra/Rivilganj: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैंड्स द्वारा दीवाली के अवसर पर शहीद वीर जवान संतोष की शहादत को याद करते हुए रिविलगंज के मीडिल स्कूल के पास उनकी प्रतिमा के पास 1001 दीये जलाकर युवाओं ने दिपावली मनाई.

शहीद के नाम का पहला दीया उनकी बेटी सीमा सिंह ने नम आंखों से अपने पिता को समर्पित किया. शहीद संतोष के भाई विनोद सिंह ने अपने भाई को याद करते हुये कहा कि संतोष ने युवाओं में प्रेरणा का संचार भरा है युवा वर्ग आज भी संतोष को याद कर गौरवान्वित महसूस करते है. मुझे अपने भाई पर गर्व है.

संस्था के भँवर किशोर ने कहा कि युवाओं के तरफ से हमारे शहीद को श्रधांजलि है. संस्था के मुकेश ने कहा कि शहीद संतोष ने अपने जीवन के उद्देश्यों को सार्थक किया और देश प्रेम की उत्कृष्ट मिशाल पेश की.

शहीद संतोष कुमार सिंह, रिविलगंज के शमसुद्दीनपुर के निवासी थे. अक्टूबर 1999 में सेना में शामिल हुए. भारत माता की रक्षा करते हुए 27 मार्च 2003 को अपने प्राणों को देश के लिये न्योछावर कर दिया.

0Shares

Chhapra: सारण लोकसभा क्षेत्र के रिविलगंज प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी द्वारा गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान इनई ब्रह्म स्थान से सांसद राजीव प्रताप रूडी के नेतृत्व में पदयात्रा की गयी. पद यात्रा बैजू टोला, गोदना मोड़ होते हुए रिविलगंज बाज़ार पहुंची.

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि लोकसभा के सभी विधानसभा में पद यात्रा की जाएगी. इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता, एक बार प्रयुक्त प्लास्टिक का त्याग एवं भाईचारा का संदेश दिया जायेगा.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, अरुण सिंह, रामाकांत सोलंकी, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, श्रीकांत पांडे, राहुल राज, श्रीनिवास सिंह, राकेश सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहानआदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सिविल सर्जन को बाढ़ का पानी जिन इलाकों से निकल गया है, वहां संक्रमण रोकने के लिए ब्लीचिंग पाउडर तथा चूने का छिड़काव के निर्देश दिए है. ताकि संक्रमण से बछा जा सके. जिलाधिकारी ने प्रतिदिन छिड़काव करा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है.

इसे भी पढ़ें: समारोहपूर्वक मनाई गई महात्मा गांधी की 150वीं जयंती

छिड़काव का कार्य हुआ शुरू
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाढ़ प्रभावित रिविलगंज प्रखंड के सिताब दियारा, प्रभुनाथ नगर पंचायतों के विभिन्न गांव का बुधवार को दौरा किया तथा बाढ़ का पानी जिन इलाकों से निकल गया है, वहां संक्रमण रोकने के लिए ब्लीचिंग पाउडर तथा चूने का छिड़काव का कार्य शुरू कराया गया.

जिला मूल्यांकन सह अनुश्रवण पदाधिकारी भानु शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रमण रोकने का कार्य शुरू कर दिया गया है. सिताब दियारा के इलाके में भी संक्रमण रोकने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: स्कूलों में राष्ट्रपिता को किया गया याद और लाल बहादुर शास्त्री को भूल गए

उन्होंने कहा कि जिन गांवों से बाढ़ का पानी हट गया है, वहां पर ब्लीचिंग पाउडर तथा चुना का छिड़काव कराया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों के बीच वाले ओआरएस पाउडर, हैलोजन की गोली, खुजली से बचाव के लिए लोशन का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस इलाके में स्थिति सामान्य है.

इस दौरान जिला स्वास्थ समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह जिला मूल्यांकन सह अनुश्रवण पदाधिकारी भानु शर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार समेत अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के मुकरेरा स्थित स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय मिलन समारोह सह भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को विवेकानंद के शिकागो सम्मेलन एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आने वाली 150वीं जयंती को पूर्ण रूप से समर्पित किया गया. 

इसे भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति पर एकजुट हुए स्कूल संचालक, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु बताया हानिकारक

कार्यक्रम में जेपीयू कुलपति हरिकेश सिंह, एसडीएस के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, जेपीयू के प्रोफेसर एचके वर्मा समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन सभी विशिष्ट अतिथियों व विद्यालय के निदेशक सह रिवीलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने दीप प्रज्वलित करके किया.

इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक ने अंगवस्त्र देकर किया. इस भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम में विद्यालय के होनहार बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति के साथ सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया.

सभी प्रतिभागियों ने स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी से जुड़े तथा उनके द्वारा किए गए अतुलनीय कार्य को अपने विचारों के माध्यम से दर्शाया. कुछ बच्चों ने उनसे जुड़ी कविताओं और गीतों को भी वादन किया. किसि ने गांधीजी के योगदान की चर्चा की तो किसी ने भारत व विश्व को दिए उनके सत्य के विचार के कारण उनको एक मसीहा बताया.

निर्णायक की भूमिका में जेपीयू कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह तथा प्रोफेसर एसके वर्मा व प्रोफेसर देवेंद्र सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई. बच्चों की प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए उनमें से प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी के विजेताओं को घोषित किए. इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

विद्यालय की प्राचार्य इंजीनियर नीलम सिंह ने सभी उपस्थित अभिभावकों एवं विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा विद्यालय की स्थापना के उद्देश्य उपलब्धियों को रेखांकित कर प्रतिभागी को ध्यान केंद्रित कर पढ़ाई करने की बात कही.

प्रोफेसर एचके वर्मा ने अपने मंतव्य द्वारा धर्म की परिभाषा बताते हुए कहा कि कोई भी धर्म छोटा या बड़ा नहीं होता तथा बिना आपस में भेदभाव की एकजुटता के साथ जीवन यापन व्यतीत करने की प्रेरणा दी. इसके अतिरिक्त कुलपति ने अपने भाषण में विवेकानंद के विचारों का समर्थन किया था तथा गांधी जी द्वारा बताए गए मार्ग दर्शन का अनुसरण करने को अभी प्रेरित किया.उन्होंने सभी बच्चों को अपना सुभाषिस प्रदान करते उन्होंने अनुशासित तथा आत्मविश्वास होने का संदेश दिया.

कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी रक्षा, अलीशा मीनाक्षी, अमन श्रेया अंकित ने हिंदी भाषा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम का संचालन संतोष एवं गौरव अग्रवाल ने किया.

0Shares

Chhapra: जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार गांव में एक सीआरपीएफ हवलदार/मंत्रालयिक के पैतृक घर में चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली. घटना 6 सितंबर की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पटना में कार्यरत CRPF कॉन्स्टेबल गोविंद ओझा के घर से चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली. इसको लेकर कॉन्स्टेबल द्वारा सारण एसपी को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है. कुछ ही दिनों बाद सीआरपीएफ जवान की शादी होने वाली थी घर में लाखों के गहने पड़े हुए थे चोरों ने गहने भी चुरा लिए.

सीआरपीएफ जवान ने सारण एसपी को पत्र लिखते हुुुए कहा है कि 7 सितंबर की सुबह मोहल्ले के किसी व्यक्ति ने फोन कर जानकारी दी कि चोरों द्वारा दरवाजा काटकर के घर का सारा सामान चुरा लिया गया. है उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना रिवीलगंज थाना को दी. परंतु 5 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

कॉन्स्टेबल ने लिखा है कि उसके माता की तबीयत खराब है. मां की लीवर खराब है इस वजह से इलाज के लिए वह ड्यूटी स्थल पर ही उसके साथ रहती हैं. कांस्टेबल ने अपनी व्यथा बताते हुए लिखा है कि उसकी शादी ने लिए 3 लाख का जेवर खरीद कर घर में रखा था जिसे चोरों ने चुरा लिया. इस पर कॉन्स्टेबल ने चोरों पर कार्रवाई करने तथा चोरी के सामानों की बरामदगी के लिए एसपी से दरख्वास्त की है.

0Shares

Chhapra: छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रिविलगंज प्रखंड के सेमरिया में श्मशान घाट जाने के लिए रेलवे लाइन को क्रॉस करने हेतु अंडरपास का निर्माण कराने की मांग राज्य सरकार से की है.

सरकार से ये मांग करते हुए विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि सेमरिया घाट जाने के लिए रेलवे लाइन क्रॉस करना पड़ता है जो अत्यंत ही ख़तरनाक है. सेमरिया श्मशान घाट प्रतिदिन बहुत ही व्यस्तम रहनेवाला मुक्तिधाम है. यहाँ प्रतिदिन जान जोखिम मे डाल कर अलग अलग जगहों से लोग अंतिम संस्कार करने के लिए रेलवे लाइन को क्रॉस करते है.

घाट पर जाने के लिए रेलवे लाइन को क्रॉस करना ही एकमात्र रास्ता है. प्रतिदिन छपरा-बलिया रेलखंड की कई ट्रेने इस लाइन से गुजरती है. अगर अंडरपास का निर्माण यहाँ हो जाए तो लोगों को सहूलियत तो होगी ही साथ ही किसी अनहोनी के होने की संभावना एकदम समाप्त हो जाएगी.

विधायक डॉ गुप्ता ने बताया की विधायक कोष से चबूतरे, स्टील कुर्सी, अटल विश्रामालय सेमरिया घाट पर बनाकर मैंने वहां कुछ सुविधा देने का प्रयास किया है. लेकिन अंडरपास का निर्माण सेमरिया शमशान घाट पर नितांत ही आवश्यक है. जिससे घाट पर जाने का एक स्थाई मार्ग बन जाएगा.

0Shares

Rivilganj: रिविलगंज नगर भाजपा की बैठक ठाकुरबाड़ी परिसर में रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद ने की.

इस अवसर पर रिविलगंज में सदयस्ता अभियान की शुभारंभ जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, विधायक डॉ सी एन गुप्ता एवं जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से किया.

जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने पार्टी के स्थापना काल से अबतक की चर्चा की. विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि डॉ श्याम प्रसाद मुखजी के जन्मदिवस से पूरे देश में सदयस्ता अभियान का शुभारंभ हुआ है. इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की सभी की जिम्मेवारी है.

इसे भी पढ़ें: सारण के भेल्दी में युवक की गोलीमार कर हत्या, सड़क जाम

इसे भी पढ़ें: P N सिंह डिग्री कॉलेज में गौतम ऋषि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 9 को जारी होगा परिणाम

बैठक में जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा प्रत्येक बूथ से 25 नये सदस्य बनाना है. जो 18 वर्ष से ऊपर के है. जो नये वोटर बनें है उन्हें जोड़ना है. इसमे सभी वर्गों को जोड़ना है.

बैठक में पूर्व नगर अध्यक्ष शम्भूनाथ पांडेय, पूर्व अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह, मण्डल सदयस्ता प्रमुख राजेन्द्र सिंह, वार्ड पार्षद प्रमोद प्रसाद आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रिविलगंज नगर इकाई द्वारा रविवार को डॉ• पी•एन•सिंह डिग्री कॉलज के परिसर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के करीब पांच सौ से ज्यादा छात्र-छात्रा शामिल हुए. जिसके बाद प्रतियोगिता के कार्यक्रम प्रमुख रजनीकांत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 09 जुलाई को प्रकाशित होगा और इसी दिन डॉ•पी•एन•सिंह कॉलेज के प्रांगण में ही सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

प्रतियोगिता परीक्षा में मुख्य रूप से सिनेट सदस्य नवलेश सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, साहेबगंज(झारखंड) संगठन मंत्री अभिषेक शर्मा, पूर्व कार्यकर्ता धर्मेद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिले के चार प्रखंडों में कार्यालय भवन की बाट जोह रहे प्रखंड कार्यालयों के लिए अब अपना भवन होगा. जो वास्तव में प्रखंड और अंचल कार्यालय की अनुभूति प्रदान करेगा. जहाँ आने वाले सभी लोगो को एक साथ सभी सुविधाएं मिलेंगी.

शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के रिविलगंज, मकेर, इसुआपुर एवं पानापुर में प्रखंड कार्यालय भवन बनाने को लेकर चर्चा की.

शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित राजस्व समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री सेन ने सभी चार प्रखंड के अंचलाधिकारी को पांच पांच एकड़ जमीन मुहैया कराने का निर्देश दिया है. जिससे कि जल्द ही वहाँ प्रखंड कार्यालय के लिए अपना भवन बनाने की करवाई शुरू की जा सकें.

0Shares

Muzaffarpur: सारण के निवासी एक सिपाही ने मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में बुधवार की देर रात अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिपाही अजय कुमार राम सारण जिले के रिविलगंज के नटवर सेमरिया गांव का निवासी था. वह मुजफ्फरपुर ज़िला पुलिस बल के मोबाइल टाइगर में कार्यरत था.

जानकारी के मुताबिक सरकारी क्वाटर में रह रहे जवान ने बुधवार की देर रात अपने सर्विस पिस्टल से गोली मार ली. गोली की आवाज सुन आसपास कमरे में रह रहे पुलिस जवान मौके पर पहुंचे तब तक जवान की मौत हो गई थी. मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में तैनात था. जवान के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Read Also: सारण की इन दो बालिका खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुजफ्फरपुर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह मामले की जाँच पड़ताल में जुट गए है. हालांकि खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

0Shares

Chhapra/Jalalpur: जलालपुर प्रखंड के विशुनपुरा पंचायत के पंचायत सेवक हरेराम यादव के तीन दिनों से लापता होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है और उसे कोई सफलता नहीं मिली है. मंगलवार को इसे लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर पंचायत सेवक के जल्द बरामदगी की गुहार लगायी.

इसे भी पढ़ें: भेल्दी गैंग रेप मामला: सारण पुलिस ने मुख्य आरोपित को दबोचा, 3 अन्य की भी हुई पहचान

ग्रामीण लाल बाबू राय ने बताया कि जिलाधिकारी ने जल्द बरामदगी करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटे के अन्दर बरामदगी नहीं होती है तो ग्रामीणों के द्वारा अनशन किया जायेगा.

आपको बता दें कि पंचायत सेवक के लापता होने की प्राथमिकी शनिवार को उनके पुत्र अशोक राय के द्वारा दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

 

0Shares