सारण पुलिस की पहल, Good Morning अभियान चलाकर सुबह सैर पर निकले लोगों से जाना हाल
Chhapra: पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर पुलिस ने नई पहल की है.
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा सुबह 4 से 7 बजे तक Good Morning अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर से लेकर गाँव में सड़क पर टहलने, प्रैक्टिस करने निकले लोगों और खिलाड़ियों का पुलिस ने हालचाल जाना, उन्हें Good Morning बोला.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसी पहल पुलिस और आम जनता के बीच दूरी को कम करने, समन्वय स्थापित करने और सुरक्षा का विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से की गई है.
पुलिस के इस पहल की लोगों ने भी खूब प्रशंसा की है. पुलिस के द्वारा इस दौरान औचक वाहन चेकिंग भी की गई.














प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्वकर्ता एसएफआई के राज्य अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मिलकर स्मार पत्र सौंपने के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि विश्वविद्यालय में घटित इस घटना से नीतीश सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की दिमागी दिवालियापन का पता चलता है ।यह भी स्पष्ट हो जा रहा है कि इस सरकार में बैठी मनुवादी विचारधारा धीरे धीरे अपना पैर भी पसार रही है। जयप्रकाश नारायण न केवल 1974-77 के सम्पूर्ण क्रांति के नायक थे, बल्कि उनकी विचारधारा मनुवाद से मेल भी नहीं खाती थी।जे पी की विचारधारात्मक पृष्ठभूमि समाजवादी रहा है, यह जग जाहिर है।यही उनके गले की हड्डी बन गयी है।यही नहीं, राममनोहर लोहिया, एम एन राय और महान स्वतन्त्रता सेनानी तथा समाज सुधारक लोकमान्य बालगंगाधर तिलक को भी सिलेबस से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। सिलेबस में इनकी जगह महिमामंडित किया जायेगा, आर एस एस के अपने समय के प्रचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय को।





