Chhapra: पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर पुलिस ने नई पहल की है.

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा सुबह 4 से 7 बजे तक Good Morning अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर से लेकर गाँव में सड़क पर टहलने, प्रैक्टिस करने निकले लोगों और खिलाड़ियों का पुलिस ने हालचाल जाना, उन्हें Good Morning बोला.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसी पहल पुलिस और आम जनता के बीच दूरी को कम करने, समन्वय स्थापित करने और सुरक्षा का विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से की गई है.

पुलिस के इस पहल की लोगों ने भी खूब प्रशंसा की है. पुलिस के द्वारा इस दौरान औचक वाहन चेकिंग भी की गई.

0Shares

Chhapra: कवि दुष्यन्त कुमार की जयन्ती स्थानीय एसडीएस स्कूल में मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रचार्य प्रो के के द्विवेदी ने की.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान पार्षद वीरेन्द्र नारायण यादव, विशेष अतिथि शम्भू कमलाकर, यशवंत सिंह, डॉ राकेश कुमार सिंह उपस्थित थे.

इस अवसर पर कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्य रूप से दक्ष निरंजन, निर्भय नीर, मौजम अज्म, शकील अनवर, बैतुल्लाह, सुरेश कुमार चौबे, अजय सिंह अजनवी, राकेश विधार्थी उमाशंकर साहू, सुनीता गुप्ता, प्रियंका कुमारी, कवीन्द्र, बिमलन्दू पाण्डेय ओम प्रकाश गुप्ता सहित अन्य कवियों ने अपनी कविता एवं गजल पेश की.

कवि सम्मेलन में प्रो के के द्विवेदी साहित्य जगत में बहुमूल्य योगदान के लिये दुष्यंत लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. दो कवियों क्रमश रिपुंजय निशांत एवं समीम परवेज को दुष्यन्त सम्मान प्रदान किया गया.

0Shares

Chhapra: छपरा मंडल कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक सजायाफ्ता कैदी की छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जेल अधीक्षक ने बताया कि परसा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी विजय राय की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. उनका इलाज छपरा कारा अस्पताल में ही 2 दिनों से चल रहा था. अचानक ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है.

0Shares

Chhapra: अनुमंडल पदाधिकारी, सदर के द्वारा बताया गया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी (स.स.)-सह-जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्गत सयुक्त आदेश के आलोक में प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति लि0 गरखा के प्रबंधकारिणी समिति के निर्वाचन-2021 के अंतर्गत गरखा प्रखंड में निर्वाचन अधिसूचित है.

अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि गरखा प्रखंड में दिनांक 03.09.2021 शुक्रवार को प्रातः 6ः30 बजे से अपराह्न 4 बजे तक मत डाले जायेगें एवं मतगणना उसी दिन मतदान समाप्ति के तुरंत बाद निर्धारित मतगणना केन्द्र पर की जाएगी. मतदान एवं मतगणना स्थल पर संबंधित जनप्रतिनिधिगण एवं उनके साथ आने वाले समर्थकों की बड़ी भीड़ को देखते हुए मतदान एवं मतगणना स्थल पर असामाजिक तत्वों एवं अन्य कानून विरोधी व्यक्तियों के द्वारा बाधा उत्पन्न करने की संभावना व्यक्त की जा रही है। फलस्वरुप निर्धारित तिथि उक्त मतदान एवं मतगणना केन्द्र पर कार्य को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उदेष्य से मतदान एवं मतगणना स्थल के चारों दिशाओं के 200 मीटर परिधि में विधि व्यवस्था संधारण हेतु निषेद्याज्ञा लगाया गया है.

अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि संबंधित प्रखंड में मतदान एवं मतगणना हेतु निर्धारित तिथि को दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश दिया गया है कि भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता में परिभाषित किसी भी अपराध करने तथा शांति भंग करने के उद्देष्य से पाँच या उससे अधिक का एकत्रित होना, किसी भी व्यक्ति को लाठी भाला, गड़ासा, छूरा या अन्य घातक हथियार, आग्नेयास्त्र, विस्फोटक इत्यादि लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा.

मतदान एवं मतगणना के दिन सुबह 6 बजे से मतगणना समाप्ति के समय तक ध्वनी विस्तारक यंत्र का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा.

मतगणना स्थल एवं संबंधित प्रखंड क्षेत्र में निषेद्याज्ञा लागू रहने के कारण मतगणना समाप्ति के पश्चात किसी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि/राजनीतिक दल को विजयी जुलूस निकालने की अनुमति नही होगी.

0Shares

Chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने NH 19 में ब्रह्मपुर से श्यामचक तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया।इसके तहत करीब 240 मी लंबी सड़क का निर्माण किया जाना है। विधायक ने मौके पर मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा लंबे समय से क्षेत्रीय लोग इस सड़क निर्माण कार्य की मांग कर रहे थे। सड़क निर्माण कार्य से हजारों परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्रीय विकास के लिए प्रयत्नशील है।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। वह समय समय पर सड़क की गुणवत्ता का निरीक्षण करते रहेंगे।ज्ञात हो की आए दिन इस सड़क में जलजमाव से सड़क टूट जाती थी फलस्वरूप मुख्य सड़क होने से जाम की समस्या बनी रहती थी लेकिन छपरा विधायक के सतत प्रयास से इस सड़क का पीसीसी ढलाई का कार्य प्रगति पर है. इस दौरान बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी सह पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान के साथ विभागीय अधिकारी कार्यपालक अभियंता साधु शरण,सहायक अभियंता ऋचा कुमारी,जूनियर इंजीनियर लालबाबू राम,संवेदक इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जेपी विश्वविद्यालय अब लोकनायक और लोहिया के विचार नहीं पढ़ाए जाएंगे. विश्वविद्यालय के लिए तैयार सिलेबस में इन विचारों को जगह नहीं दी गयी है. संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में स्थापित जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग में पीजी सिलेबस से लोकनायक जयप्रकाश नारायण को ही बाहर कर दिया गया है.

अब जयप्रकाश की जगह पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को पढ़ाया जाएगा. जेपी के साथ ही सिलेबस से राम मनोहर लोहिया, एमएन रॉय, दयानंद सरस्वती और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को भी नये सिलेबस में जगह नहीं मिली है. इस मसले पर विश्वविद्यालय परिसर की राजनीति गर्म हो रही है.

एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव का कहना है कि जेपी और लोहिया के विचारों को स्थापना समय से ही पढ़ाया जा रहा है. हमारा विरोध विरोध नये नाम जोड़ने से नहीं है, लेकिन जेपी और लोहिया को सिलेबस से बाहर करने का विरोध छात्र काफी जोर-शोर से करेंगे. छात्रों ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन को इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए ज्ञापन सौंप दिया है और आंदोलन की बात कह रहे हैं.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव आर पी बबलू का भी कहना है कि छात्र संगठन ने इस विषय को संज्ञान में दिया है. छात्रों की मांग जायज हैं. जिस विश्वविद्यालय की स्थापना ही जेपी के नाम पर है उस विश्वविद्यालय में जयप्रकाश के जीवन और विचारों को नहीं पढ़ाना कहीं से उचित नहीं है. दीनदयाल को भी उपेक्षित रखा गया था, उनका नाम शामिल करना अच्छी बात है, लेकिन जेपी को हटाना सही नहीं है. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस मामले में राजभवन से बात कर सुधार का आग्रह किया है और राजभवन ने आश्वासन भी दिया है.

0Shares

Chhapra: एसएफआई जेपीयू का एक प्रतिनिधिमंडल राज अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में जेपीयु के कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू से मिलकर यह मांग किया कि विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र के स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम में पहले जेपी, लोहिया, एमएन रॉय, राम मोहन राय, दयानंद सरस्वती, तिलक आदि को पढ़ाया जाता था। लेकिन वर्तमान में लागू पाठ्यक्रम से उपयुक्त सभी राजनीतिक विचारों के विचार को हटा दिया गया है जो बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे तुरंत पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि संपूर्ण क्रांति के नायक बाबू जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली और कर्मस्थली सारण रहा है। तथा इन्हीं के नाम पर विश्वविद्यालय का नामकरण हुआ है ।

आलम यह है कि अब विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र के स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम से उनके ही राजनीतिक सामाजिक विचारों को गायब कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि पूर्व के स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम में पेपर-1 (भारतीय राजनीतिक विचार )के तहत जेपी की (भागीदारी की राजनीति और संपूर्ण क्रांति) लोहिया के( समाजवाद )एमएन रॉय के( साम्यवाद और कट्टरपंथी मानववाद की आलोचना) तिलक का( भारतीय राष्ट्रवाद) राममोहन राय एवं दयानंद सरस्वती के (भारतीय पुनर्जागरण )आदि के राजनीतिक सामाजिक विचारों को पढ़ाया जाता था। लेकिन नए पाठ्यक्रम के अनुसार पेपर 8 के तहत (भारतीय राजनीतिक विचार )के तहत हम सिर्फ विवेकानंद गांधी सुभाष नेहरू और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के ही राजनीतिक सामाजिक विचारों से ही अवगत हो पायेंगे । साथ ही इसी पेपर के अंदर मनु स्मृति को भी पढ़ाया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्वकर्ता एसएफआई के राज्य अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मिलकर स्मार पत्र सौंपने के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि विश्वविद्यालय में घटित इस घटना से नीतीश सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की दिमागी दिवालियापन का पता चलता है ।यह भी स्पष्ट हो जा रहा है कि इस सरकार में बैठी मनुवादी विचारधारा धीरे धीरे अपना पैर भी पसार रही है। जयप्रकाश नारायण न केवल 1974-77 के सम्पूर्ण क्रांति के नायक थे, बल्कि उनकी विचारधारा मनुवाद से मेल भी नहीं खाती थी।जे पी की विचारधारात्मक पृष्ठभूमि समाजवादी रहा है, यह जग जाहिर है।यही उनके गले की हड्डी बन गयी है।यही नहीं, राममनोहर लोहिया, एम एन राय और महान स्वतन्त्रता सेनानी तथा समाज सुधारक लोकमान्य बालगंगाधर तिलक को भी सिलेबस से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। सिलेबस में इनकी जगह महिमामंडित किया जायेगा, आर एस एस के अपने समय के प्रचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय को।
मेरा मानना है कि विरोध का मुख्य स्वर, जे पी, लोहिया, तिलक और एम एन राय को सिलेबस से बाहर करने पर अवश्य ही होना चाहिये, क्योंकि उपरोक्त इतिहास पुरुष सामाजिक समरसता, कौमी एकजुटता और प्रगतिशीलता के प्रबल पैरोकार थे।क्या आर एस एस उपरोक्त बातों में विश्वास करता है ? फिर पी डी उपाध्याय विकल्प कैसै ? यह जलता हुआ सवाल है आज, न केवल छात्रों के समक्ष , बल्कि समाज के बुद्धिजीवियों और प्रगतिशील राजनैतिक दलों के सामने भी।देवेन्द्र कुमार ने कहा कि क्या सारण प्रमण्डल के छात्र जेपी लोहीया एमएन राय समेत सभी समाजवादी विचारों से मरहुम रहेगे ?अगर ऐसा होगा तो और जल्द ही विश्वविद्यालय प्रशासन पाठ्यक्रम मे शामिल नही करता है तो बहुत जल्द ही जंग जू आंदोलन का अगाज किया जायेगा ।जिसकी सारी जबाबदेही विवि प्रशास की होगी ।वर्ता के दौरान मांग पर अपनी सहमति जताते हुए कुलसचिव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही पाठ्यक्रम मे शामिल करने हेतु पहल किया जायेगा।

0Shares

अगर आप सिर्फ 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो अब आपका यह सपना हकीकत में बदल सकता है. जी हां, सही सुना आपने. दरअसल, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने पश्चिम रेलवे में ग्रुप C के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. जिसमें स्पोर्ट्स कोटा के जरिए ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

इन पदों पर अप्लाई करने वाले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर 03 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

RRC स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए आवेदक की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए. इससे अधिक आयु वाले उम्मीदवार योग्य नहीं होंगे. इस पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार संबंधित खेल में विशेष स्पोर्ट्स योग्यता भी होनी चाहिए.
RRC पश्चिम रेलवे भर्ती के माध्यम से स्पोर्ट्स कोटा के तहत कुल 21 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें महिला और पुरुष दोनों के लिए ही वैकेंसी निकली गई है. रेलवे में स्पॉर्ट्स कोटा भर्ती के लिए सभी पद अनारक्षित हैं, यानी OBC, SC, ST वर्ग के लिए कोई आरक्षण नहीं होगा.

रेलवे की ओर से निकाली गई भर्तियों को बंपर वेतन भी मिलेगा. रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे के कुल 21 पदों पर चयनित योग्य उम्मीदवारों को बढ़िया वेतन मिलेगा. जिसमें 5 पदों पर लेवल 4/5 के लिए 25,500-92,300) तक वेतन दिया जाएगा. वहीं, 16 पद लेवल 2/3 के लिए हैं, जिसमें 19,900-69,100 तक सैलरी मिलेगी.

0Shares

रसूलपुर: थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव निवासी प्रधानाध्यापक सुशील शाही को 2 सितम्बर को उत्तर प्रदेश में शिक्षामंत्री के द्वारा ऐडूलीडर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा, जो सारण के लिए गौरव का विषय है। बता दें कि सुशील शाही सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव के स्थाई निवासी है जो वर्तमान में यूपी के सेमराडाढ़ी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।
कोरोना काल में विषम परिस्थितियों में अपने व्यक्तिगत प्रयासों के द्वारा शिक्षा स्तर को ऊपर लाने के लिए बाल अखबार, नवाचार, ऑनलाइन क्लास, मोहल्ला क्लास, ई -पाठशाला व शैक्षिक नवाचार और अन्य माध्यम से पढ़ाई कराने हेतु इन्हे एडुलीडर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।


इस सम्मान के लिए पूरे उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे जिनमे से राज्य कमेटी द्वारा बिहार के सुशील कुमार शाही का भी चयन किया गया। इसके पहले भी उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है। उनके मिलने वाले सम्मान से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
चंदन कुमार दूबे, पप्पू शाही, संदीप शाही समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है।

0Shares

• गर्भवती महिलाओं का भी हुआ टीकाकरण
• दिव्यांग-बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं का रखा गया विशेष ख्याल
• पदाधिकारी लगातार करते रहे मॉनिटरिंग
• टीकाकरण केंद्रों पर तैनात रहे सुरक्षाकर्मी


Chhapra:  जिले में कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के उद्देश्य से टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। सुबह छह बजे से अभियान की शुरुआत की गयी। महाअभियान में उत्साह के साथ महिला-पुरुष, बुजुर्ग ,दिव्यांग आदि ने टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर अपना टीकाकरण कराया। सुबह छह बजे से हीं लोग टीकाकरण केंद्रों पर कतार में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इसमें युवा ही नहीं, महिलाओं और बुजुर्गों ने खूब उत्साह दिखाया। सुबह से ही टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गई। तेज धूप के बाद भी लोग टीका लगवाने के लिए घर से निकलकर बूथ तक पहुंचे। टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन तथा आवश्यक लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी थी। टीकाकरण केंद्रों पर बैठने के लिए कुर्सी, पीने के लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी। लोगों ने उत्साह के साथ अपना टीकाकरण कराया। महाअभियान में केंद्रों पर उत्सवी माहौल बनाया गया। हर केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए आये लोगों ने उत्साह के साथ टीकाकरण करवाया। सभी लोग लाइन में लगकर अपना परिचय पत्र लेकर पंजीयन कराने के बाद वैक्सीन लगवा रहे थे। भीड़-भाड़ से निपटने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी थी।
गर्भवती महिलाओं ने भी लिया टीका
टीकाकरण महाअभियान के दौरान गर्भवती महिलाएं भी घर की दहलीज को पार कर केंद्रों पर पहुंची और बिना किसी डर के टीकाकरण कराया । इस दौरान गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया गया। ताकि किसी तरह की परेशानी न हो और नहीं उन्हें लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़े। टीककारण केंद्रों पर दिव्यांग, बुजुर्ग तथा गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया। टीकाकरण के इस महाअभियान में बुजुर्गों और दिव्यांग भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। केंदों पर नियुक्त नोडल अधिकारी, वालिंटियर द्वारा बुजुर्ग तथा दिव्यांग के आने पर उन्हें स्वयं केंद्र के पंजीयन केंद्र तक व वैक्सीनेशन टेबल तक ले जाकर टीका लगवाने में सहयोग किया गया।
सेकेंड डोज पर दिया गया विशेष जोर
कोविड टीकाकरण महाअभियान के दौरान सेकेंड डोज पर विशेष जोर दिया गया। सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों को विशेष रूप से टीकाकरण किया गया। टीकाकरण केंद्रों पर अधिक से अधिक सेकेंड डोज के ड्यू लाभार्थियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अगर आप वैक्सीन की एक डोज लेकर कोरोना से लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपकी बड़ी भूल है। एक डोज वाले कोरोना की लड़ाई में पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं। सरकार का कहना है कि एक अधूरा दो से ही पूरा होगा। संकल्प लिया गया है कि 6 माह में 6 करोड़ व्यस्कों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसमें तेजी से बिहार आगे बढ़ रहा है। यह भी दावा किया जा रहा है यह संकल्प पूरा होगा, इसके लिए स्लोगन दिया गया है कि कर दिखाएगा बिहार।
लगातार मॉनिटरिंग करते रहे अधिकारी
इस महाअभियान के दौरान जिलाधिकारी से लेकर सिविल सर्जन तक लगातार अभियान की मॉनिटरिंग करते रहे । सत्रों का प्रत्येक स्तर पर सघन अनुश्रवण किया गया। इसके लिये प्रति 3 सत्र पर एक पर्यवेक्षक तथा 10 सत्र स्थलों पर एक सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे। आशा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदी, पंचायत सदस्य, शिक्षकों द्वारा लक्षित लाभार्थियों को महाअभियान के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी तथा उनके माध्यम से लाभार्थियों का उत्प्रेरण कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया गया। अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर माइक्रोप्लान तैयार किया गया था। जिसके आधार पर जिले में महाटीकाकरण अभियान चलाया गया।

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर एनई रेलवे मजदूर यूनियन ने डीजल लॉबी छपरा के समक्ष धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद की. एनई रेलवे मजदूर यूनियन के छपरा शाखा ने मंगलवार रेल प्रशासन द्वारा गार्ड और चालक को लाइन बक्सा के जगह ट्रॉली बैग देने के विरोध में यूनियन के महामंत्री के.एल गुप्ता महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना पर बैठे हुए हैं.

इसी क्रम में बनारस डिवीजन के सभी शाखाओं पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से दीपक कुमार, डीके सिंह, अमरनाथ सिंह, विजय कुमार यादव, राकेश कुमार, मुकेश सिंह, नीरज कुमार शर्मा, समरेंद्र कुमार सिंह, शेषनाथ कुमार, कुणाल हैदर, सुधांशु, रितेश, विभु समेत अन्य शामिल थे.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के सभागार में मंगलवार को निगम के कनीय अभियंता सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव के सेवानिवृत्ति के उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.

सम्मान समारोह की शुरुआत नगर निगम की महापौर सुनीता कुमारी, उपमहापौर नागेन्द्र राय, नगर आयुक्त संजय उपाध्यायआदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस मौके पर सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव ने नगर निगम के प्रत्येक कर्मियों के साथ बीते दिनों की यादों को लोगों से साझा किया. वही नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जब भी कभी विभाग विकट परिस्थिति में रहा उस समय संकट मोचन के रूप में सत्येंद्र श्रीवास्तव हमेशा विभाग के लिए मौजूद रहे. उनमे हर समस्या को अपने सूझबूझ से सुलझा लेने की काबिलियत है जिससे विभाग को लाभ मिला है.

इस अवसर पर महापौर, उपमहापौर, वार्ड पार्षद, अभियंता और निगम के कर्मियों ने अंग वस्त्र एवं उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया.

0Shares