Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से शंकर साह के पत्नी शैल देवी रिविलगंज के सिताब दियारा पंचायत के चैन छपरा गांव निवासी है, जो कैंसर रोग से ग्रसित है. जिनका इलाज सर सूंदर लाल ई ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल वाराणसी में इलालज है. बेहतर इलाज के लिये मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से 120000 रुपया (एक लाख बीस हजार रुपया) सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा स्वीकृत कराया गया है.

स्वीकृति पत्र सांसद के निर्देश पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश प्रसाद के नेतृत्व में एक शिष्टमण्डल जिसमे बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ,कैप्टन श्याम देव साह, गामा सिंह, रिविलगंज मण्डल अध्यक्ष रविभूषण मिश्रा, रिविलगंज नगर अध्यक्ष अनुरजन प्रसाद, मण्डल महामंत्री राकेश सिंह,भाजपा मण्डल के उपाध्यक्ष संजय तिवारी वारसी,अखिलेश्वर सिंह,राजेन्द्र सिंह आदि कार्यकर्ता पीड़ित के घर जाकर घर पीड़ित के परिजन परिजन हाथ मे स्वीकृती पत्र दिया गया.

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मोबाइल पर परिजन से बात किया एवं बच्चे के बीमारी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त किया. सभी कार्यकर्ताओं से भी हाल चाल जाना एवं सरकार के योजना जो चल रहा है उसपर निगरानी को कहा. ताकि गरीबो का हकमारी कोई न कर सके, पीड़ित के परिजन से सांसद ने कहा कि हम आगे भी हम मदद करेंगे.

0Shares

Chhapra: छात्र संघर्ष मोर्चा (एआईएसएफ, एसएफआई, छात्र राजद) ने आगामी 14 सितंबर को जेपी-लोहिया एमएन रॉय, गोखले समेत विचारकों के विचारों को स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम से बाहर करने को लेकर होने वाले विश्वविद्यालय घेराव को स्थगित करने का फैसला सर्व सम्मति से लिया है।

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन ने बताया कि 14 सितंबर को होने वाले जेपी- लोहिया, गोखले, दयानंद सरस्वती समेत तमाम विचारकों एवं क्रांतिकारियों को स्नातकोत्तर के प्रथम सेमेस्टर से मुख्य रूप से दरकिनार करने को लेकर छात्र संघर्ष मोर्चा का 14 सितंबर को होने वाले जेपी विश्वविद्यालय घेराव को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। इसकी वजह बताते हुए एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि 2 दिन पूर्व राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान राजभवन में सुबे के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ बैठक में जेपी-लोहिया के विचारों को पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्देश दिया। इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई का भी महामहिम ने आदेश दिया।इस महत्वपूर्ण आदेश की वजह से छात्र संघर्ष मोर्चा विश्वविद्यालय के घेराव को स्थगित करता है।

अमित नयन ने कहा कि यह फरमान छात्र संघर्ष मोर्चा (एआईएसएफ,SFI, छात्र-राजद)की एक क्रांतिकारी फतह है। छात्र संघर्ष मोर्चा उम्मीद करता है कि पूण: जेपी- लोहिया के विचारों को स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम में जोड़ा जाएगा। एसएफआई राज्य अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, छात्र राजद के क्रांतिकारी नेता प्रिंस कुमार सिंह, एआईएसएफ जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव, एसएफआई जिला मंत्री सद्दाब मजहरी जेपी लोहिया को पाठ्यक्रम में शामिल करने को लेकर आशान्वित हैं।हालांकि इसे विवि के पास पाठ्यक्रम में जोड़ने संबंधित आधिकारिक सूचना अभी नहीं मिली है। अधिकारिक सूचना सीघ्र मिलने की उम्मीद है।कुलपतियों के बैठक में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी उपस्थित थे।

इसके साथ हीं छात्र संघर्ष मोर्चा जेपीयू में तमाम शैक्षणिक भ्रष्टाचार के मद्देनजर अगले महीने जेपी विश्वविद्यालय का घेराव भी करेगा।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण के जिला कार्यालय पर जिला पदाधिकारियों मोर्चा अध्यक्षों एवं प्रकोष्ठ के जिला संयोजको की एक बैठक भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि इस 17 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस है। इस जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी सेवा समर्पण सप्ताह के रूप में मनाएगी। जिसमें 16 सितंबर से लेकर 7 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएँगा। हर कार्यक्रम के तीन तीन अधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया गया है। जो इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सभी कार्यक्रमों में जिले के सभी पदाधिकारी मंच मोर्चा एवं सभी वरीय पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्तागण सभी विधायक पूर्व विधायक पूर्व जिला अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों को रहना है।

इस बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेश ओझा, तारा देवी, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल सिंह ,रामाशंकर शांडिल्य, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, वीरेंद्र पांडेय, लक्ष्मी ठाकुर, गायत्री देवी सीमा सिंह, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, अनु सिंह, नवलेश कुमार सिंह, प्रोफ़ेसर देवेंद्र सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, उमाकांत पांडे, दुर्गेश बिहारी श्रीवास्तव, नितिन राज वर्मा, अमरजीत सिंह आदि उपस्थित हुए।

0Shares

डोरीगंज: थाना क्षेत्र के सुरतपुर में स्नान करने के क्रम में एक ही गांव के दो बच्चियों की मौत हो गई. वहीं बलवन टोला गांव में अपने संबधी के यहां आये एक युवक की भी मौत हो गई.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुरतपुर निवासी सुनील राय की 8 वर्षीय पुत्री मानसी कुमारी तथा शिवकुमार राय की 6 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी गंगा नदी में स्नान करने शनिवार को गई थी. पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चली गई और डूब गई.

वहीं बलवन टोला में अपने संबधी के यहां आये बभनगांवा श्रीरामपुर निवासी मोतीलाल राय का 20 वर्षीय पुत्र जीतेन्द्र कुमार भी स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में चले गए और डूब गए. घटना के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों के द्वारा शव खोजने का प्रयास देर संध्या तक किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली. रविवार को सृष्टि और मानसी का शव मिला. जिसे डोरीगंज पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं

जीतेन्द्र का शव संध्या में मिला. जिसे डोरीगंज पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दियारा में हुई तीन घटनाओं से मातम का माहौल है.

0Shares

Patna: आपसी विवाद को लेकर आयोजित सुलह सभा मे अचानक चली गोली और बमबारी में चार लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई. बमबाजी और गोलीबारी के बाद से अफरा तफरी मच गयी.

घटना पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के बरगद खां अखाड़ा के पास हुई. बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. आपसी समझौते के लिए दोनों पक्ष से लोग इकट्ठा हुए थे. तभी कुछ लोगों ने गोलीबारी और बमबाजी शुरू कर दी. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. एक व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए उसे तुरंत इलाज के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. आसपास के लोगों का बयान दर्ज कर लिया गया है. दोनों पक्षों से भी पूछताछ जारी है. अपराधियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है.

0Shares

Chhapra: प्रत्येक वर्ष विजयादशमी पर शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित होने वाले रावण वध कार्यक्रम को लेकर विजयादशमी समारोह समिति की बैठक अध्यक्ष सलीम परवेज की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया 15 अक्टूबर विजयादशमी के दिन रावण वध कार्यक्रम का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम में किया जाएगा.

विजया दशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रावण वध कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाता हैं. जिला प्रशासन की इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने में अहम भूमिका होती हैं.

बैठक में महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, सचिव राजू नयन शर्मा, मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय, उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सहायक सचिव राजेश फैशन, संयुक्त सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, संगठन सचिव शंकर देव सिंह कन्हैया जी,तकनीकी सचिव आनन्दी शर्मा आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: छपरा के जदयू नेता संतोष कुमार महतो को केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह का एडिशनल पर्सनल सेक्रेटरी बनाया गया है. आरसीपी सिंह के करीबी माने जाने वाले जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार महतो को उनके एडिशनल पीएस बनाए जाने पर  हर्ष का माहौल है.  जदयू के कद्दावर नेता सन्तोष महतो ने केंद्रीय मंत्री के एडिशनल पीएस बनने पर उनका आभार व्यक्त किया है. एडिशनल पीएस नियुक्त होने के  बाद में उन्हें राज्यभर के जदयू नेताओं की ओर से  बधाइयां मिल रही हैं. संतोष महतो सारण जिले में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. अपनों ने कहा कि यह अति पिछड़ा समाज के लोगों के लिए गर्व की बात है.
उन्होंने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का शुक्रियादा किया.

0Shares

• सदर परियोजना कार्यालय में विशेष कैंप लगाकर हुई जांच

• विशेष कैंप के दौरान महिलाओं को पोषण के प्रति किया गया जागरूक

• खून की कमी से होती है एनीमिया

Chhapra: जिले में कुपोषण के खिलाफ जन आंदोलन अभियान चलाया जा रहा है। सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है और इस दौरान समुदाय स्तर पर तमाम गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । महिलाओं पुरुषों और बच्चों को पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को सदर शहरी क्षेत्र के बाल विकास परियोजना कार्यालय में विशेष शिविर आयोजित कर गर्भवती महिलाओं और किशोरियों की एनीमिया की जांच की गई। एएनएम के द्वारा गर्भवती महिलाओं व किशोरियों की एनीमिया की जांच की गई तथा पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई। कैंप का शुभारंभ सदर शहरी क्षेत्र के सीडीपीओ कुमारी उर्वशी के द्वारा किया गया। सीडीपीओ ने बताया कि विशेष कैंप में 100 से अधिक महिलाओं व किशोरियों की जांच की गई है तथा आवश्यक परामर्श दिया गया है।


महिलाओं को अपनी सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी

सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने बताया कि लाभार्थियों को हम कुपोषण से लड़ने और पोषण को अपनाने की बात तो करते ही हैं। लेकिन, कई बार पारिवारिक व घरेलु कामकाज के दबाव में आकर महिलायें अपनीजज सेहत का ध्यान नहीं रख पाती हैं। कई मामलों में यह भी देखा गया है कि कोई गर्भवती महिला लाभुक खानपान पर ध्यान तो देती है, लेकिन इन सबके बावजूद भी उसकी सेहत गिरती जाती है। जिसका सीधा असर गर्भ में पल रहे शिशु पर पड़ता है। यह सब उनके उपर परिवार की जिम्मेदारियों के कारण होता है। इसके लिये महिलाओं को घर की चिंता के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुये इस साल एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) विभाग ने महिलाओं को खुद के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये यह कदम उठाया है।


एनीमिया प्रबंधन की दी गई जानकारी

इस दौरान यह भी जानकारी दी गई कि गर्भवती माता, किशोरियां व बच्चों में एनीमिया की रोकथाम जरूरी है। गर्भवती महिला को 180 दिन तक आयरन की एक लाल गोली जरूर खानी चाहिए। 10 वर्ष से 19 साल की किशोरियों को भी प्रति सप्ताह आयरन की एक नीली गोली का सेवन करनी चाहिए। छह माह से पांच साल तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार एक-एक मिलीलीटर आयरन सिरप देनी चाहिए। इस मौके पर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी, एलएस स्मिता, शांति कुमारी, मुन्नी कुमारी, बीसी स्वाति, बीपीए धृति, सेविका लीलावती देवी, अनिता देवी, शारदा देवी, मधु, रौशन आरा समेत अन्य मौजूद थी।

0Shares

Siwan: स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो, धर्म संसद में दिये गए ऐतिहासिक संबोधन के वर्षगांठ व राष्ट्रीय खेल दिवस पखवाड़ा के समापन के अवसर पर शनिवार को क्रीड़ा भारती सीवान के तत्वावधान में शहर के गांधी मैदान से एक साइकिल रैली निकाली गई. जो जे पी चौक- बबुनिया मोड़- फतेहपुर बाईपास- बी एल दास मोड़- अस्पताल रोड़ होते हुए फतेहपुर स्थित साधु सदन में समाप्त हुआ। साइकिल रैली का नेतृत्व क्रीड़ा भारती सीवान के कार्याध्यक्ष, अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, प्रांत कोषाध्यक्ष रोहित सिंह व कार्यक्रम संयोजक इंदल कुमार सिंह कर रहे थें।

साइकिल रैली के समापन के मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सीवान जिला कार्यवाह सुनील कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद और उनके द्वारा शिकागो में दिया गया संदेश आज 128 वर्ष के बाद भी प्रसांगिक है। जिला कार्यवाह ने कहा कि शिकागो में विवेकानंद जी ने बोलते हुए कहा था कि मैं एक ऐसे धर्म से हूं जिसने दुनिया को सहनशीलता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ पढ़ाया।

वही क्रीड़ा भारती के उत्तर बिहार प्रांत कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा कि 11 सितंबर 1893 शिकागो के विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद जी ने भारत की उदार आध्यात्मिकता और संस्कृति से विश्व का परिचय कराया था। आज हम शिकागो धर्म संसद में स्वामी जी के द्वारा दिए गए ऐतिहासिक उद्बोधन के वर्षगांठ के अवसर पर सीवान में साइकिल रैली आयोजित कर स्वामी विवेकानंद जी को क्रीड़ा भारती की ओर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

साइकिल रैली में नवीन सिंह परमार, डाक्टर सुधीर कुमार सिंह, रवि कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार सिंह, डॉ विजय पाण्डेय, मनोज कुमार सिंह, हिन्दूत्वेन्द्र उपाध्याय, बृजनंदन सिंह, कोच सोनू कुमार सोनी व संजय कुमार, शुभम कुमार, समर प्रताप, निलेश सिंह, प्रकाश प्रताप ‘सोनू’, उदय सिंह, बाबू गुप्ता, बुलेट पटेल, परमा मांझी, श्रवण कुमार, प्रवीण सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम संयोजक इंदल कुमार सिंह ने कहां कि आज के इस रैली में कुल 137 साईकिल सवार रैली में शामिल हुए। रैली को सफल बनाने में महावीरी स्कूल के छात्रों, सीवान ताइक्वांडो क्लब, गांधी मैदान व भारतीय मार्शल आर्ट क्लब, बिंदुसार बुजुर्ग के सदस्यों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

0Shares

Varanasi: शुक्रवार को गाडी सं. 05018 (दादर एक्सप्रेस) मे औड़िहार-वाराणसी सिटी के मध्य एक फर्जी टीटीई ( जितेंद्र कुमार) को पकड़ा गया. जिसे वाराणसी सिटी स्टेशन पर उतारा गया एवं प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी सिटी द्वारा चालान कर राजकीय रेल पुलिस वाराणसी सिटी को आवश्यक कार्रवाई हेतु सौंपा दिया गया.

तथाकथित फर्जी टीटीई पर विगत कई दिनों से रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी सिटी एवं वाणिज्य विभाग की संयुक्त रुप से गहन नजर थी. शुक्रवार को उक्त गाडी मे कार्यरत टिकट जांच स्क्वाड टीम के राकेश कुमार, वरिष्ठ टिकट परीक्षक मऊ, सुनील कुमार सिंह, उप.मुख्य टिकट निरीक्षक मऊ मारुफ खां, मुख्य टिकट निरीक्षक वाराणसी(रेड) नौशाद खां, उप.मुख्य टिकट निरीक्षक वाराणसी(रेड) एवं ट्रेन मे चल रहे रेलवे सुरक्षा बल( ट्रेन स्क्वायड) नंद लाल, हेड कांस्टेबल एवं अजीत कुमार दास, कान्स्टेबल के संयुक्त प्रयास से उक्त फर्जी टीटीई को पकडऩे मे सफलता मिली.

फर्जी टीटीई को पकडने मे वाराणसी सिटी के उप.निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल सुधीर कुमार राय एवं सहायक उप. निरीक्षक संजीव मिश्र की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही.

टीम का कुशल नेतृत्व संजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी सिटी एवं असित कुमार घोष, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, वाराणसी सिटी ने संयुक्त रुप से किया.

0Shares

Chhapra: चाकूबाज महिला ने बुधवार की रात एक रिक्शा चालक को छह चाकू मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. रिक्शाचालक द्वारा भाड़ा मांगने पर महिला ने उसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया. रिक्शा चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

यह घटना छपरा के नगर थाना क्षेत्र के अति व्यस्ततम सड़क पंकज सिनेमा रोड की है. बीती रात एक दबंग महिला हथुआ मार्केट से महमूद चौक के लिए रिक्शा पर बैठ गई. रिक्शा चालक ने महिला को महमूद चौक पहुंचाकर जब अपना भाड़ा मांगा. महिला रिक्शा चालक से भाड़ा को लेकर उलझ गई. दोनों के बीच काफी देर तक बकझक होती रही. इसी क्रम में महिला ने रिक्शा चालक को चाकू से वार करते हुए उसे जख्मी कर दिया.

महिला द्वारा की गई चाकूबाजी पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग चाकूबाज महिला के संबंध में जाने के लिए कई प्रकार के सवाल भी कर रहे हैं. सभी के एक ही सवाल है कि आखिर वह कौन सी महिला है, जो अपने साथ बड़ा सा चाकू लेकर घूम रही है. इतने दुःसाहस तरीके से घटना को अंजाम दे रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल करने में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ताकि महिला की पहचान की जा सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके.

0Shares

Parsa: स्थानीय पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हाई स्कूल चौक पर मारूति वैन में चोरी-छिपे ले जा रहे शराब को बरामद किया. वाहन जप्त करने के साथ पुलिस वैन को लेकर थाने पहुंची, जहां वैन के ड्राइवर सह धंधेबाज से पूछताछ की गई. पुलिस ने वैन से 240 पैकेट फ्रूटी शराब बरामद किया है.

मारुति वैन में शराब लेकर धंधेबाज सह वाहन चालक सोनहो के रास्ते एसएच-73 होकर परसा बाजार के हाई स्कूल चौक से होकर मकेर की तरफ जा रहा था. तभी हाई स्कूल चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. पकड़ा गया धंधेबाज स्थानीय परसा बाजार समीप स्थित सैदपुर का बताया गया.

उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को धंधेबाज को जेल भेजा गया.

0Shares