Chhapra: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 71वाँ जन्म दिवस सेवा और समर्पण सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा. आगामी 16.09.2021 से 07.10.2021 तक मनाये जाने वाले “सेवा और समर्पण” अभियान कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि सेवा और समर्पण सप्ताह के तहत सभी जिलों कार्यालयों में चित्र प्रदर्शनी लगाकर प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्य की प्रदर्शनी लगायी जाएगी. यह प्रदर्शनी सितम्बर 16 से 07 अक्टूबर तक नियमित रहेगी. प्रातः मंदिरों में पूजन कार्यक्रम के साथ साथ जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर प्रधानमंत्री का तस्वीर लगाना है एवं तिलक लगाकर जन्मदिन की बधाई देना है.

इसके अलावे अस्पतालों में पार्टी के कार्यकताओं द्वारा फल वितरण एवं अन्य सेवा कार्य किया जाएँगा. वही विश्वकर्मा पूजा स्थलो/पंडालों में जाकर पूजा समिति के सदस्यों को सम्मानित करना है. संध्या में प्रत्येक बूथ पर सामुहिक दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम, मंदिरों, नदी, तालाब एवं पोखर पर ये कार्यक्रम कर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को विशेष कर जिला मुख्यालय के प्रमुख मंदिर में भव्य सामुहिक दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम किया जाए. इन सबो के अलावे सप्ताह में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, साफ सफाई, चिकित्सा शिविर, सरकारी योजनाओं की जानकारी देना तथा लाभान्वित करवाना सहित दर्जनों कार्य को करने का निर्देश देते हुए सांसद ने बीजेपी के सभी प्रकोष्ठ को जिम्मेवारी सौपी.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, महामन्त्री शान्तनु कुमार, अनिल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक कुमार सिंह, सत्यानंद सिंह, मनोज कुमार सिंह अधिवक्ता, सुशील कुमार सिंह आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: पंचायत चुनाव 2021 को स्वच्छ निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है.

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव द्वारा जारी पत्र के आलोक में सारण जिले के पानापुर, जलालपुर, मढौरा के लिए जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव संजीव कुमार को, मशरख, रिविलगंज, अमनौर के लिए लघु जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार को, इसुआपुर, लहलादपुर, मांझी के लिए बिहार महादलित विकाश मिशन के मिशन निदेशक गौतम प्रसाद को, सोनपुर एकमा, दरियापुर के लिए ग्रामीण विकास विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी दिलीप कुमार अग्रवाल को प्रेक्षक बनाया गया है. जो जिले में शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में पंचायत चुनाव 2021 को सम्पन्न कराएंगे.

0Shares

Chhapra: शहर के बीचों बीच एक मुहल्ला है नाम है मौना बानगंज. यहां रहने वाले लोग भले ही नगर निगम के रजिस्टर में निगम क्षेत्र के निवासी है लेकिन यहां रहने वाले लोग खुद को नरक के निवासी ही समझते है. ना जनप्रतिनिधि, ना शासन, ना प्रशासन किसी की नज़र इस मुहल्ले पर नही पड़ती. आलम यह है कि जिनके पास विकल्प है वह इस मुहल्ले को छोड़ कही ना कही आशियाना खोज चुके है लेकिन जिनके पास कोई विकल्प नही है वह इसी जीवन नरक में जीवन बसर कर रहे है. स्थिति तो अब यह बन चुकी है कि इस मुहल्ले में अब रहने वाले लोगों के रिस्तेदारों का आना भी बंद हो गया है और कुछ लोगों ने खुद से आने के लिए मना कर दिया है.

तस्वीर को देख कर आप अंदाजा लगा सकते है कि इस मुहल्ले में रहने वाले लोग कैसे अपने घरों में जाते होंगे वो भी तब जब इससे सटे मुख्य सड़क पर अभी डबल डेकर का काम शुरू भी नही हुआ है. अगर निर्माण कार्य शुरू हो जाये तो फिर क्या कहने.

मौना बानगंज शहर के पुराने मुहल्लों में से एक है. मौना चौक से गांधी चौक जाने वाली मुख्य सड़क से इसका जुड़ाव है. यू कहे तो मौना चौक से महज़ 100 मीटर पर यह मुहल्ला है. मुहल्ले की बानगी भी कम नही है लिहाजा इस इस मुहल्ले में रहने वाले लोग या तो नौकरी पेशा है या फिर अच्छे व्यवसाय से जुड़े है समृद्ध भी है. विगत एक दशक के अधिक समय से इस मुहल्ले में ना सड़क बनी न नाली. आसपास की गली मुहल्लों में नई सड़क बनी कारण इस मुहल्ले की सड़क का लेवल नीचा हो गया. जिसके बाद से ही इस सड़क पर जलजमाव की स्थिति है. जो हल्की बारिश में ही झील बन जाती है. उसपर से नगर निगम की कृपा सफाई कर नाली की गंदगी सड़क पर रख दी जाती है जो धीरे धीरे फिर नाले में चली जाती है.

मुहल्ले में रहने वाले लोग अब इस स्थिति से आजिज़ हो चुके है. जनप्रतिनिधियों के दरवाजा खटखटाया लेकिन स्थिति जस की तस. यहां रहने वाले नौकरी पेशा और सेवा निवृत्त कर्मचारियों का कहना है कि आखिर इसका निदान कौन कर सकता है. हमारी कोई सुनता नही है. जलजमाव एक विकट समस्या बन गयी है अब तो रिस्तेदारों को भी घर आने से मना करना पड़ रहा है. घर के लोग भी नौकरी और व्यवसाय में जो बाहर गए है वह भी आना नही चाहते. हमारे पास विकल्प नही है सो यहां जमे है. प्रतिदिन झील का दीदार करते है. बैतरणी को पार कर जाते है और फिर वापस आते है. उनका कहना है कि हम भले ही नगर निगम के रजिस्टर में निगम निवासी जे रूप में दर्ज है लेकिन व्यवस्था और स्थिति हमे नरक का अनुभव कराती है. लोगों का दर्द है कि इस व्यस्था से निजात मिल जाये तो यही स्वर्ग बन जाये.

बहरहाल आगामी वर्ष में नगर निगम का चुनाव है. लोगों को उम्मीद है क्योंकि उम्मीद पर जीवन टिका है.

0Shares

Chhapra: न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के तत्वाधान और वार्ड 30 की पार्षद नाज़िया सुल्ताना के प्रयास से आज 13.9.2021 को करिमचक दिल्ली रेक्सीन के यंहा कोविड-19 के रोकथाम के लिए कोइडशील्ड का वैक्सीन लगाने के लिए शिविर लगाया गया.

आयोजक न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने कहा कि कोविड-19 के रोकथाम के लिए लगातार 4 बार ये शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमे लोगो को जागरूक कर के शिविर तक लाकर वेक्सीन दिलवाने के कार्य संस्था के कार्यकर्ता वार्ड पार्षद नाज़िया सुल्ताना के सहयोग से कर रहे है.

0Shares

 डीएम ने की कोविड टीकाकरण, पल्स पोलियो अभियान और फाइलेरिया की समीक्षा बैठक
 फाइलेरिया उन्मूलन के लिए माइक्रोप्लान तैयार करें
 17 सितंबर को कोविड टीकाकरण महा-अभियान में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें

Chhapra: सारण समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में कोविड टीकाकरण, फाइलेरिया उन्मूलन और पल्स पोलिया अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी महोदय के द्वारा प्रत्येक बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि 20 सितंबर से फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए माइक्रोप्लान तैयार करें। इसके साथ हीं सभी विभागों से बेहतर समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाएं। आमजनों को जागरूक करने के लिए दिवाल लेखन तथा ऑडियो के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, जीविका सभी आपसी समन्वय स्थापित कर इस अभियान को सफल बनाएं। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा आईईसी मैटेरियल की भी लांचिंग की गयी। निर्देश दिया गया कि फाइलेरिया चक्र में सभी स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने दवा खिलाना सुनिश्चित करें। पूर्व के कार्यक्रम की उपलब्धियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अक्सर लोग आशा एवं अन्य कर्मीयों द्वारा दी गई फाइलेरिया की दवा को नहीं खाते हैं। इसलिए उन्हें अपने सामने दवा खिलाएं। हर व्यक्ति को इन दवाओं का सेवन करना है। केवल गर्भवती महिलाओं, दो साल से कम उम्र के बच्चों एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को यह दवा सेवन नहीं करनी है। दो साल से पांच साल तक के बच्चे भी फाइलेरिया दवाओं का सेवन कर सकते हैं। स्वास्थ्य कर्मी की निगरानी में ही दवा का सेवन करना है।
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जिले में वायरल फीवर के मामले सामने आ रहे हैं। इसको लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक दवाओं व बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करें। वायरल फीवर के मरीजों की सूचना तुरंत विभाग को दें ताकि उसकी जांच और सैंपल ली जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि अमनौर में एक बच्चा डेंगू से पीड़ित पाया गया है। जबकि दो बच्चों में जेई के लक्षण हैं। डेंगू के लिए प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान में डेंगू वार्ड का बनाए गये हैं। जिसमें दो बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इसके साथ हीं जांच के लिए एंटीजन किट रखने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि कोविड टीकाकरण लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करना है। दूसरे डोज के लाभार्थियों को हर हाल में टीका देना है। 17 सितंबर को कोविड टीकाकरण का महा अभियान चलेगा। इस अभियान में एक लाख पच्चीस हजार लाभार्थियों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि 5000 से अधिक हेल्थ केयर वर्कर और 8000 से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर अभी सेकेंड डोज से वंचित हैं। उन्होने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि सभी कर्मियों को सेकेंड डोज के लिए निर्देशित करें। अभियान को सफल बनाने के लिए अभी से माइक्रोप्लान तैयार करें। कोविन पोर्टल पर एंट्री को ससमय सुनिश्चित करें। अभियान के दौरान जिला स्तर से भी कोविड टीकाकरण सेंटर पर डेटा ऑपरेटर उपलब्ध कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि 26 सितंबर से पांच दिवसीय पल्स पोलिया अभियान की शुरुआत की जायेगी। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेंगी। पोलिया अभियान के लिए भी माइक्रोप्लान जरूरी है। इसके लिए प्रखंड स्तर बीडीओ की अध्यक्षता मे टास्क फोर्स की बैठक कर प्लान तैयार करें। ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित नहीं रहे। इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, एडीएम डॉ. गगन, सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी श्री कन्हैया कुमार, डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ. एचसी प्रसाद, डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, एसएमसी आरती त्रिपाठी, केयर डीपीओ आदित्य कुमार, सीफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गनपत आर्यन, पीसीआई के आरएमसी संजय यादव समेत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक और बीडीओ सीडीपीओ शामिल थे।

0Shares

• सभी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन
• प्रसव पूर्व जांच के दौरान नर्सों ने लगाया टीका
• कोविड की वैक्सीन गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच

Chhapra:  जिले में अब गर्भवती महिलाओं को कोविड का टीका देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अच्छी पहल की शुरुआत की है। अब स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान विशेष अभियान चलाकर गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा । प्रत्येक माह 9 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित अभियान के दिन गर्भवती महिलाओं को कोविड का टीका देने का निर्देश दिया गया है। लेकिन इस माह तीज पर्व होने के कारण कार्यक्रम को लेकर संशोधित तारीख 13 सितंबर किया गया। इस दौरान सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अभियान के दौरान सजाया गया था। प्रसव पूर्व जांच के साथ हीं कोविड टीकाकरण के बारे में जानकारी भी दी गयी। गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए सत्र निर्धारण, पोर्टल पर पंजीकरण आदि से संबंधित पूर्व में निर्गत निर्देश के आलोक में आनलाइन तथा आनस्पॉट पंजीकरण के आधार पर टीकाकरण किया गया| स्वास्थ्य संस्थानों पर आने वाली गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की गई तथा जो गर्भवती महिला टीका से अभी तक वंचित हैं उन्हें कोविड 19 का टीका दिया दिया गया| इसके लिए इस दिवस के दिन की गयी प्रसव पूर्व जांच के अनुसार अनुमानित कोविड टीका की व्यवस्था सभी स्वास्थ्य संस्थान पर करने का निर्देश दिया गया है| ताकि इस दिवस पर आने वाली गर्भवती महिलाओं को टीका दिया जा सके|
कोविड टीका गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के दौरान आवश्यक सभी तरह के टीकाकरण के साथ सााथ कोविड टीकाकरण भी कराया जाना चाहिए। कोविड 19 टीकाकरण गर्भवती महिलाओं और उनके होने वाले बच्चे दोनों के लिए सुरक्षित है। कोविड 19 के लक्षण जिन गर्भवती महिलाओं में पाये जाते हैं उन्हें गंभीर बीमारी होने की संभावना अधिक होती है और भ्रूण पर भी इसका प्रभाव हो सकता है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को कोविड 19 वैक्सीन लगवाने की सलाह दी जाती है। परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान कोविड 19 संक्रमण से संक्रमित हो जाती है तो उसे प्रसव के तुरंत बाद वैक्सीन लगायी जानी चाहिए। कोविड 19 वैक्सीन सुरक्षित है| हल्का बुखार, इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द या एक से तीन दिनों तक अस्वस्थ महसूस करने जैसे मामूली असर हो सकते हैं।

आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर दी जानकारी
सभी पीएचसी व आउटरीच सेंटर्स पर महिलाओं की एएनसी जांच भी की गयी। ताकि, माताएं अपने गर्भ में पल रहे शिशु की शारीरिक स्थिति से अवगत हो सकें। हालांकि, गर्भवतियों को टीकाकृत करने का निर्णय के बाद आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्भवती महिलाओं को उनके या बच्चे के स्वास्थ्य पर कोविड 19 के संभावित जटिलताओं, जोखिमों व टीकाकरण के लाभों के बारे में बताया गया। जिसकी बदौलत एक बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं टीकाकरण के लिए राजी हुई।गर्भवती माता भी खुद और अपने आनेवाले शिशुओं की स्वास्थ्य के प्रति चिंतित है। यही कारण है कि गर्भवती महिलाएं भी कोविड का टीका लेने के लिए आगे आने लगी हैं। टीकाकरण केंद्रों बिना किसी झिझक के अपना टीकाकरण कराकर खुद को और अपने शिशुओं के जीवन को रक्षा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

0Shares

Chhapra: विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा स्नातकोत्तर में प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा प्रपत्र भरने हेतू बढ़ाए गए फीस बढ़ोतरी को लेकर आज अखिल भारतीय विधार्थी परिषद, छपरा परिसर इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार को तालाबंदी कर शुल्क बढ़ोतरी वापस लेने को लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। छात्र आक्रोश व्यक्त कर कह रहे थे कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे समय में अचानक शुल्क वृद्धि कर दिवालियापन व ओछी मानसिकता का दर्शाने का काम किया है, जो यह कहीं से जायज नहीं है। दर्जनों छात्र विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्य द्वार पर विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन किया गया।

छात्रों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय संयोजक रवि पाण्डेय ने कहा कि अभाविप सदैव छात्र हित में सकारात्मक सोच के साथ खड़ा रहती है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन शिक्षा, परीक्षा, रिजल्ट, सुरक्षा को छोड़कर सिर्फ छात्रों का शोषण करने का मन बना कर रखा है। जब चाहे तब तुगलकी फरमान जारी कर छात्र विरोधी काम करने पर तुली है।
विधार्थी परिषद इस रवैये के खिलाफ कभी चुप नहीं रह सकती है। छात्र हित छोड़कर सारे काम विश्वविद्यालय के काम हो रहे है वह इसलिए की छात्रों के हित से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं विश्वविद्यालय परिसर अध्यक्ष विशाल कनोडिया ने कहा कि किस परिस्थित में ओर क्यों इस प्रकार के मनमाने तरीके से 400₹ तक शुल्क वृद्धि कर दिया गया, आखिर क्या मजबूरी आन पड़ी कि बिना बैठक कर यह इस प्रकार का फैसला लेना पड़ा। फिर विश्वविद्यालय के सीनेट, सिंडिकेट ओर अकादमी परिषद का मतलब फिर क्या रह जाता है। इस घृणित सोच का अतिशीघ्र विश्वविद्यालय प्रशासन को जबाब देना होगा। उपस्थित SFS विश्वविद्यालय संयोजक विष्णुशरण तिवारी ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रहित में अतिशीघ्र शुल्क वृद्धि वापस नहीं करती है तो अभाविप सड़क से सदन तक चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी।
इस आंदोलन में जिला संयोजक रजनीकांत सिंह, विश्वविद्यालय परिसर उपाध्यक्ष रितेश प्रकाश, जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे। पुतला दहन के उपरांत विश्वविद्यालय प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा गया।

0Shares

पटना: रविवार की देर रात जन अधिकार पार्टी के नेता को घर से बुलाकर अपराधियों ने गोली मार दी. यह घटना पाटलिपुत्र कालोनी में हुई. इसके बाद गंभीर रूप से घायल जाप नेता आनंद सिंह उर्फ डब्बू सिंह को पास के ही एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि गोली मारने के बाद सभी अपराधी कार से फरार हो गए. डॉक्टरों के अनुसार जाप नेता को सीने के पास एक गोली लगी है.

घटना की सूचना मिलते ही पाटलिपुत्र थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

थानाध्यक्ष एसके शाही के अनुसार प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है. वही एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि व्‍यवसायी की हालत खतरे से बाहर है. मामले की छानबीन की जा रही है. पीड़ित ने कुछ लोगों का नाम लिए हैं. उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि घटना रात करीब 12 बजकर 20 मिनट की है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि स्विफ्ट डिजायर कार से तीन लोग पाटलिपुत्र कालोनी में आये थे. उस समय डब्बू सिंह घर के पास ही मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के पी एन सिंह कॉलेज के समीप ही स्थित हाथी दास मठिया के जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराने के लिए आसपास के ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. परिवार को मठिया. पर एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें आसपास के ग्रामीणों समेत कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान लोगों ने पुजारी के साथ हुई मारपीट की घटना की निंदा की और प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की.  इस मौके पर समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने कहा कि मठिया कई बीघा जमीन भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा है जमीन को मुक्त कराने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यहां मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा और भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा इसमें आसपास के लोगों का भरपूर सहयोग  मिलेगा.

समाजसेवी  ने कहा कि जिन लोगों ने भी मठिया जमीन पर कब्जा किया है उन लोगों से जमीन को कब्जा मुक्त कराने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि धर्म से बड़ा कोई धन नहीं है. मंदिर मठिया की जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता.  ग्रामीणों ने कहा कि पी.एन.सिंह कालेज से दक्षिण आज से 125 वर्ष से भी पहले से यहाँ हाथी दास बाबा सन्त रहा करते थे. जिन्होंने अपनी समाधि अपने जीवनकाल में ही वहाँ के पूर्वजों के सामने मठ में ले ली थ। उसके उपरांत वहाँ के मठाधीश दूसरे हो गए. उसके बाद जो मठाधीस हुए वह यहाँ के सभी मंदिर के दुर्लभ एवं कीमती रामजानकी संग लक्षमण जी एवं अन्य देवी देवता के मूर्ति को यहाँ से शिवहर जिला लेकर चले गए.  इनई गाँव के जज सिंह से शिवहर जिला में रह रहे महन्थ से बात हुई जिसमें महन्थ ने मूर्ति ले जाने की बात को स्वीकार किया था. इस मौके पर जज सिंह, बीरेंद्र राय, रामानुज सिंह, सुरेश सिंह, शिवनाथ सिंह, जवाहिर रेज़ मुरारी सिंह, दिलीप कुमार, रुस्तम, महंत मोहन दास उमंग सिंह आदर्श कुमार चौधरी समेत सैकड़ो ग्रामीण जनता मौज़दू रही.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आरा में आयोजित की गई। जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, भाजपा संगठन मंत्री नागेंन भाई, निवर्तमान सदस्य बिहार विधान परिषद संयोजक राजेश गुप्ता उर्फ बबलू, कृषि मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, आरा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन, सांसद विवेक ठाकुर आदि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के सारण जिला अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने कहा कि व्यापारी देश के रीढ़ हैं। व्यापारियों के बिना किसी भी राज्य एवं देश का विकास संभव नहीं है। कुशल व्यवसायियों से ही राज्य एवं देश का विकास संभव है। व्यापारियों के एक उद्योग लगाने से कई लोगों को रोजगार प्राप्त होता है। नए रोजगार की शुरुआत करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है।


उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में व्यापारियों तक केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजना पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। वही प्रखंड स्तर पर व्यापारियों को संगठन से जोड़कर संगठन को और मजबूत किया जाएगा। कार्यसमिति की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर विस्तृत जानकारी प्रदेश के पदाधिकारियों के द्वारा दी गई।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल भी वर्चुअल माध्यम से बैठक को संबोधित किया। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कई जिले के पदाधिकारी संयोजक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आरा में आयोजित की गई थी जिसमे सारण जिला व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वरुण प्रकाश, विकास गिरी, मनीष कुमार, राजीव कुमार दास आदि शामिल हुए।

0Shares

Chhapra: सारण जिला वुशू संघ की बैठक रविवार को शहर के बजरंग नगर में आयोजित किया गया। बैठक में आगामी 19 सितंबर को आयोजित 5वीं सारण जिला वुशू प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर विचार-विर्मश किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ जिला सचिव विनय पंडित ने किया। उन्होंने कहा कि स्टेट चैंपियनशिप का शिडियूल इसी माह में निर्धारित होना है। उधर बैठक में सर्वसम्मति से जिला प्रतियोगिता को 19 सितंबर 2021 को शहर के सीपीएस स्कूल परिसर में कराने का निर्णय लिया गया।

चैंपियनशिप में सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों से 100 से ज्यादा प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है। जिला प्रतियोगिता के गोल्ड मेडलिस्ट प्रतिभागी को ही स्टेट चैंपियनशिप में सारण जिले का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। बैठक में संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह, कुवंर जयसवाल ,सौरभ राज ,सतीश पांडे कोंच वरुण सिन्हा ,अनिल कार्की आदि मुख्य रूप से उपस्थित थें।

0Shares

Chhapra: 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के अजीम मोजाहिदे आजादी शहीद चौधरी जबरदस्त खान का शहादत दिवस डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय शांति अमन सेना के तरफ से सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के छपरा जिला अध्यक्ष सागर नौशेरवान एवं संस्था के संस्थापक तशफ्फी हुसैन संस्था के सारण जिला मीडिया प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक सेल के सारण जिला प्रवक्ता अर्शी आजम चमन मुफ्त कोचिंग सेंटर के संचालक शमशेर खान गुड्डू भाई उपस्थित हुए. सियाराम सिंह एडवोकेट, सैयद मोहम्मद नजमी, मोहम्मद रकीब नदीम अख्तर साहब एवं अन्य गणमान्य हस्तियों ने शिरकत किया.

0Shares