Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक अध्यक्ष सलीम परवेज की अध्यक्षता में अशोका ग्राण्ड में आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया 15 अक्टूबर विजयादशमी के दिन रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सचिव का प्रतिवेदन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने प्रस्तुत किया। आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष ओम  प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। रावण वध कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न कमिटीयों का गठन किया गया। शोभा यात्रा समिति का संयोजक ओम प्रकाश श्रीवास्तव को बनाया गया। समारोह स्थल समिति का संयोजक पवन कुमार अग्रवाल तथा सह संयोजक सुनील कुमार सिंह को बनाया गया।

प्रशासनिक वार्ता समिति का संयोजक  सलीम परवेज को तथा सह संयोजक विभूति नारायण शर्मा को बनाया गया. वहीं प्रचार प्रसार समिति का संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल को तथा सह संयोजक चन्द्र कान्त द्विवेदी को बनाया गया हैं,सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति का संयोजक ई. सत्येन्द्र कुमार सिंह तथा सह संयोजक संजय कुमार सिंह को बनाया गया हैं। मिडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल तथा सह मिडिया प्रभारी पंकज कुमार तथा मुकेश कुमार यादव सोनू को बनाया गया हैं।  राजू नयन शर्मा उर्फ ददन राज ने बताया रावण वध कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाता हैं तथा छपरा सारण जिला प्रशासन की इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने में अहम भूमिका होती हैं। बैठक की अध्यक्षता सलीम परवेज ने की संचालन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने किया स्वागत राजेश फैशन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। बैठक में महामंत्री विभूति नारायण शर्मा,सचिव राजू नयन शर्मा,मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय,उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव,अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल,सहायक सचिव राजेश फैशन, संगठन सचिव शंकर देव सिंह कन्हैया जी,तकनीकी सचिव आनन्दी शर्मा, डाॅक्टर राज नाथ सिंह, राकेश कुमार आदि उपस्थित हुए। बैठक के अन्त में विजया दशमी समारोह समिति के संरक्षक सदस्य राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव के असामयिक निधन होने पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धान्जलि दी गई।

0Shares

Chhapra: पिछले दिनों शराब कारोबारी मुकेश सहनी के गिरफतारी के पश्चात उससे पूछताछ में आए तथ्यों एवं तकनीकी साक्ष्य से शराब कारोबार में तरैया थाना के चौकीदार योगेन्द्र राम की संलिप्तता की बात सामने आने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने इस सम्बंध में सत्यापन कर कार्रवाई का निर्देश दिया था. सत्यापनोपरांत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, तरैया / पानापुर द्वारा पुलिस बल के साथ छापामारी कर एक नाव एवं पॉच ड्रम से 1000 ली० स्प्रीट बरामद किया गया तथा इस सम्बंध में तरैयाँ थाना कांड सं0-287 / 21 दर्ज किया गया है.

इस सम्बंध मेंअनुसंधान में चौकीदार 1/3 योगेन्द्र राम की संलिप्तता का पता चला एवं यह भी सूचना प्राप्त हुई कि शराब कारोबारी मुकेश सहनी द्वारा दिनांक -31.08.21 को जो शराब की खेप लाई गई है उस शराब की खेप को तरैयाँ थाना के चौकीदार योगेन्द्र राम की मदद से ही दियारा के क्षेत्र में लाया गया है तथा इनके द्वारा शराब कारोबारियों के साथ लगातार सूचनाओं का आदान – प्रदान किया जाता है.

उपरोक्त तथ्यों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब कारोबार में संलिप्त चौ 0 1/3 योगेन्द्र राम , पिता – रामजी राम , सा०- आकूचक थाना – तरैया , जिला – सारण को दिनांक -17.09.21 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा चौ 0 1/3 योगेन्द्र राम को निलंबित कर दिया गया है तथा विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है.

0Shares

Chhapra: शहर के भरत मिलाप चौक के समीप रविवार को सिटी स्टोर ग्रोसरी सुपरमार्केट का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर छपरा विधायक सीएन गुप्ता के साथ बिहार के राज्यपाल के एडवाइजरी पैनल के चीफ एस पी सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मार्ट का उद्घाटन किया. इस मौके पर ग्रोसरी मार्ट के मालिक अभिषेक सिंह ने बताया कि छपरा शहर में ऐसे शॉपिंग मार्ट की जरूरत है. जहां एक छत के नीचे ग्रोसरी संबंधित सारे आइटम्स आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे.

उद्घाटन के मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की  और छूट का भी लाभ उठाया. संस्थान के मालिक ने बताया कि फिलहाल किराना आदि  सामानों पर 50% तक का डिस्काउंट उपलब्ध है. यही नहीं फ्री होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि पश्चिमी छपरा के लोगों को अब साहेबगंज की भीड़ भाड़ के तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ेगा. लोग आसानी से आकर यहां खरीदारी कर सकेंगे. इस मौके पर शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक एसके पांडे, छपरा विधायक सीएन गुप्ता, अभिषेक सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

0Shares

Bheldi:  थाना क्षेत्र के कोरेया गांव में रविवार की सुबह घर के आंगन में खड़ी बच्ची पर शॉर्ट सर्किट से बिजली का तार उसके शरीर पर गिरने से झुलस कर उसकी मौत हो गई. मृतिका अमनौर प्रखण्ड के कोरेया गांव निवासी राजू भगत की 10 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी बताई जाती है.

इस मामले में मृतिका के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार संध्या कुमारी सुबह करीब 9 बजे घर के आंगन में खड़ी थी. तभी घर में कनेक्शन के लिए जोड़ा गया मुख्य तार में शार्ट सर्किट होने से टूट कर उसके शरीर पर ही आ गिरा तार गिरते ही बच्ची बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. बिजली का तार उसके शरीर में ही चिपका रहा. संध्या को अचेत देख परिजन किसी तरह विद्युत प्रवाहित तार को उसके शरीर से हटाकर इलाज के लिए गड़खा सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बच्ची की मौत की सूचना मिलते हैं परिजनों में कोहराम मच गया मां दुर्गावती देवी बड़ा भाई आकाश कुमार छोटा भाई प्रेम व दादा अशर्फी भगत का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतका के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं.

0Shares

Chhapra: शराब कारोबारी से संलिप्तता उजागर होने के पश्चात सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा चौकीदार योगेन्द्र राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश दिया है. पिछले दिनों शराब कारोबारी मुकेश सहनी के गिरफ्तारी के पश्चात उससे पुछ – ताछ में आए तथ्यों एवं तकनीकी साक्ष्य से शराब कारोबार में योगेन्द्र राम की संलिप्तता की बात सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

सत्यापनोपरांत मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा की अगुवाई में थानाध्यक्ष तरैया / पानापुर द्वारा पुलिस बल के साथ छापामारी कर एक नाव एवं पॉच ड्रम से 1000 ली० स्प्रीट बरामद किया गया तथा इस सम्बंध में तरैयाँ थाना कांड सं0-287 / 21 दर्ज किया गया है. इस सम्बंध में अग्रतर अनुसंधान में चौकीदार 1/3 योगेन्द्र राम की संलिप्तता का पता चला एवं यह भी सूचना प्राप्त हुई कि शराब कारोबारी मुकेश सहनी द्वारा दिनांक -31.08.21 को जो शराब की खेप लाई गई है. उस शराब की खेप को तरैयाँ थाना के चौकीदार योगेन्द्र राम की मदद से ही दियारा के क्षेत्र में लाया गया है तथा इनके द्वारा शराब कारोबारियों के साथ लगातार सूचनाओं का आदान – प्रदान किया जाता है.

उपरोक्त तथ्यों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक , सारण के निर्देश पर शराब कारोबार में संलिप्त चौ 0 1/3 योगेन्द्र राम , पिता – रामजी राम , सा०- आकूचक थाना – तरैया , जिला – सारण को दिनांक -17.09.21 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा चौ 0 1/3 योगेन्द्र राम को निलंबित कर दिया गया है तथा विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है.

कई स्त्रोतों से पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, चौकीदार के शराब कारोबारी, अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता की सूचना प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है. सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस सम्बंध में अग्रतर विधि – सम्मत, अनुशासनिक कार्रवाई की जाती है.

उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से शराब कारोबारी, अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता पाते हुए कई पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, चौकीदार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है एवं कई को गिरफतार करके जेल भेजा गया है.

0Shares

Chhapra/ Varanasi : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल स्थित औड़िहार-डोभी खण्ड के पैच डबलिंग कार्य के अन्तर्गत औड़िहार एवं डोभी स्टेशनों पर प्री-नान इण्टरलाॅकिंग एवं नान इण्टरलाॅकिंग कार्य सम्पादन हेतु गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया गया है.

निरस्तीकरण

– 22 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2021 तक 05133/05134 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

– 22 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2021 तक 05143/05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

– 27 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2021 तक 05135/05136 छपरा-औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

– 26 सितम्बर को 05136 औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा.

– 27 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2021 तक 05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 27 सितम्बर,2021 को 05145/05146 छपरा-सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 28 सितम्बर,2021 को 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर 2021 तक 05145/05146 छपरा-सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर,2021 तक 05147/05148 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 30 सितम्बर से 05 अक्टूबर 2021 तक 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 06 अक्टूबर,2021 को 05170 वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 07 अक्टूबर,2021 को 05169 बलिया-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा

– 03 अक्टूबर 2021 को 05111/05112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा इण्टर सिटी विशेष एक्सप्रेस का संचलन निरस्त रहेगा

मार्ग परिवर्तन

– 22 एवं 29 सितम्बर 2021 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 09066 छपरा-सूरत विशेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलाई जायेगी

– 23 एवं 30 सितम्बर 2021 को बलिया से प्रस्थान करने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी -जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलाई जायेगी

– 28 सितम्बर 2021 को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 02233 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस विषेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी-जंघई के रास्ते चलाई जायेगी

– 28 सितम्बर एवं 02 अक्टूबर 2021 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 05231 बरौनी-गोंडिया विषेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी

– 24, 28 सितम्बर तथा 01 अक्टूबर, 2021 को मऊ से प्रस्थान करने वाली 05139 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जायेगी

– 28 सितम्बर 2021 को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस विशेष एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-वाराणसी सिटी- वाराणसी-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी

पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे पर गाड़ियों का नियंत्रण

– 02 अक्टूबर,2021 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली 05160 दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी

– 03 अक्टूबर,2021 को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 02219 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी

– 02 अक्टूबर 2021 को अम्बाला से प्रस्थान करने वाली 04534 अम्बाला-बरौनी विशेष गाड़ी पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे पर 60-60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– 02 अक्टूबर 2021 को लखनऊ जं0 से प्रस्थान करने वाली 05008 लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी मऊ में शार्ट टर्मिनेट होगी एवं यह गाड़ी मऊ से वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी.

– 03 अक्टूबर,2021 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं0 विशेष गाड़ी मऊ से चलाई जायेगी । यह गाड़ी वाराणसी सिटी से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी.

– 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर,2021 तक प्रयागराज रामबाग से प्रस्थान करने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी बनारस में शार्ट टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी बनारस से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी.

– 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर,2021 तक मऊ से प्रस्थान करने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी बनारस से चलाई जायेगी. यह गाड़ी मऊ से बनारस के मध्य निरस्त रहेगी.

रि-शिड्यूलिंग

– 03 अक्टूबर,2021 को नौतनवा से प्रस्थान करने वाली 08202 नौतनवा-दुर्ग विशेष गाड़ी नौतनवा से 60 मिनट विलम्ब से पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी.

0Shares

Chhapra: अवैध बालू के भंडारण के खिलाफ माइनिंग एवं पुलिस प्रशासन, सारण ने बड़ी कार्रवाई की है.

सारण जिला प्रशासन के द्वारा NH19 के टोल प्लाजा स्थित अवैध बालू को जब्त किया गया.  प्रशासन द्वारा बालू की तत्काल बिक्री कराकर जनउपयोगी बड़े कामों को बालू उपलब्ध कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: मांझी: 23 पंचायतों में कुल 2340 उम्मीदवार मैदान में, जिला परिषद के लिए 1 से ज्यादा बैलेट यूनिट का होगा प्रयोग

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि NH19 के किनारे कोई अवैध बालू भंडारण नही हो.

गौरतलब है कि सारण जिला प्रशासन के द्वारा इन दिनों लगातार बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया  जा रहा है. विगत दिनों कार्रवाई करते हुए बालू खनन और परिवहन करने वाले वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई भी की गयी थी.

0Shares

Chhapra: त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों के चयन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सारण जिले के मांझी में दूसरे चरण में 29 सितंबर को मतदान किया जाएगा. पंचायत चुनाव 2021 के चुनाव में पहली बार ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा है.

Read Also: मांझी: बिना चुनाव लड़े ही जीत गए 138 प्रत्याशी

मांझी प्रखंड के 23 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. शनिवार को नाम वापसी की आखिरी दिन उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रत्याशियों के अंतिम सूची जारी कर दी है माझी प्रखंड में 23 पंचायतों के लिए 6 पदों पर होने वाले इस चुनाव में 4 पदों का चुनाव ईवीएम और 2 पदों का चुनाव बैलेट पेपर के द्वारा किया जाएगा.

मांझी प्रखंड के 23 पंचायत में 6 पदों के लिए कुल 2478 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था. जिसमे 138 अभ्यर्थी बिना चुनाव मैदान में लड़े ही चुनाव निर्विरोध जीत चुके है. जिसमे पंच और ग्राम पंचायत सदस्य शामिल है.

शेष 2340 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता 29 सितम्बर को करेंगे.

उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी सूची के अनुसार मांझी के कुल 23 पंचायतों में

जिला परिषद के 7 पुरुष और 37 महिला प्रत्याशी सहित कुल 44 प्रत्याशी मैदान में है.

वही मुखिया पद के लिए पुरुष 114 महिला 106 कुल 220

पंचायत समिति सदस्य के लिए पुरुष 100 महिला 125 कुल 225

ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पुरुष 586 महिला 732 कुल 1318

ग्राम कचहरी सरपंच के लिए पुरुष 70 महिला 74 कुल 144

ग्राम कचहरी पंच के लिए पुरुष 131 महिला 258 कुल 389 प्रत्याशी मैदान में है.

जिला परिषद के लिए 3 बैलेट यूनिट का होगा प्रयोग

मांझी प्रखंड के जिला परिषद पद के लिए ईवीएम से होने वाले चुनाव में एक कंट्रोल यूनिट के साथ 1 से ज्यादा बैलेट यूनिट का प्रयोग होगा. हालांकि इस बार नोटा नही है. इस चुनाव में एम 2 टाइप ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा है. जिसमे सिर्फ एक कंट्रोल यूनिट CU से सिर्फ चार बैलेट यूनिट को जोड़ा जा सकता है. जिसमे सिर्फ 64 प्रत्याशियों के मत दर्ज किए जा सकते है.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लबस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सहारा के लिए 2021-22 के लिए नई टीम का गठन किया गया । नई टीम में शैलेश कुमार सिंह अध्यक्ष, अजय सहाय उपाध्यक्ष, संजीव कुमार श्रीवास्तव सचिव, संदीप कुमार संयुक्त सचिव, सतीश कुमार सिंह कोषाध्यक्ष, मोहम्मद हारून संयुक्त कोषाध्यक्ष एवं विद्याभूषण श्रीवास्तव को मार्केटिंग अफसर बनाया गया ।
नई टीम को जी एम टी कोऑर्डिनेटर एस जेड ए रिज़वी, रीजन चैयरपर्सन डॉ मनोज संकल्प, जोन चैयरपर्सन डॉ कामेश्वर राय , छपरा सारण के लायंस अध्यक्ष विक्की आनंद एवं संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेन्द्र किशोर ने शुभकामनाएं एवं मार्गदर्शन दिया ।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) सारण, डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन 2021 को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के निमित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने पंचायत निर्वाचन हेतु प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मीगण को सक्रिय होने का निर्देश दिया। शस्त्र सत्यापन की अनिर्वायता को बताते हुए अब तक शस्त्र सत्यापन नही कराने वालों को चेतावनी देते हुए जिला दण्डाधिकारी महोदय ने शस्त्र का अनुज्ञप्ति रद्द करने की चेतावनी भी दी।

शस्त्र सत्यापन हेतु अतिरिक्त दो दिनों की मोहलत भी देने का आदेश दिया गया। पंचायत चुनाव को हिंसा रहित संपन्न कराने हेतु उपद्रवी एवं दागी छवि वालों पर निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया गया। अब तक किये गये कार्रवाई से असंतोष व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने संख्या में बढ़ोतरी लाने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया। उन्होेंने कहा कि पंचायत चुनाव हेतु साकारात्मक माहौल बनाने में निरोधात्मक कार्रवाई का महत्वपूर्ण योग्यदान रहता हैं। शराब बंदी कानून का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश देते हुए देशी शराब बनाने वालों के खिलाफ सघन छापामारी करने का निर्देश दिया गया। सघन जाँच अभियान के तहत सभी संदिग्ध जगहों पर चेकिंग प्वांइट बनाने को कहा गया। जप्त शराब को नियानुसार विनष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय ने आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया। इसमें दो दिन के अंदर अपेक्षित प्रतिवेदन प्रतिवेदित करने का निदेश दिया।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त्त श्री अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं संबंधित उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: डीएलएड सत्र 2021-2023 के नामांकन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनपुर एवं प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा के प्राचार्यों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान नामांकन में पूरी पारदर्शिता बरतने एवं स्वच्छ नामांकन करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि हर हाल में योग्य उम्मीदवारों को नामांकन देना है।बताते चलें कि सारण जिले में दो सरकारी महाविद्यालय में डीएलएड का प्रशिक्षण दिया जाता है. जिसमे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनपुर में 200 सीट और प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा में 100 सीट के लिए नामांकन लिया जाता है।

यह नामांकन की प्रक्रिया 10वीं एवं 12वीं के अंकों के आधार पर किया जाता है। जिसको लेकर इस बैठक में नामांकन को लेकर विचार विमर्श किया गया।इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला कल्याण पधाधिकारी के अलावे प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा के उप-प्राचार्य पप्पू कुमार, वरीय व्याख्याता राजेश्वर प्रसाद सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर राकेश कुमार एवं महाविद्यालय के लिपिक अबताव आलम, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनपुर के प्राचार्य रामविनय पासवान तथा प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार शामिल थे.

0Shares

Mashrakh: मशरक स्टेशन रोड में बाइक की डिक्की से पैसे उड़ाने वाले गिरोह के दो अपराधियों ने शुक्रवार को सेन्ट्रल बैंक से रिटायर्ड फौजी के द्वारा रूपये निकाल बाइक की डिक्की में रखकर घर जाने के दौरान डिक्की में रखे दो लाख की चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने डिक्की से पैसे से भरे बैग को निकालने के बाद डिक्की को उसी तरह लॉक भी कर दिया. जिसे भुक्तभोगी रिटायर्ड फौजी को पैसे गायब हो जाने की घटना का पता नही चल सका.

घटना स्टेशन रोड में शिव शंभू मिष्टान्न भंडार के पास की है. वैसे पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. घटना में पीड़ित मशरक पूरब टोला गांव निवासी रिटायर्ड फौजी तजमूल हुसैन पिता अब्दुल रज्जाक अंसारी ने बताया कि वे मकान पलस्तर कराने को सेन्ट्रल बैंक से दो लाख निकाल बाइक की डिक्की में रख घर के लिए चले रास्ते में स्टेशन रोड में मिठाई की दुकान पर लगा कर मिठाई खरीदा जब रूपये देने के लिए डिक्की खोला तो देखा की रूपये गायब थे.

मामले में थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

0Shares