अपराध गोष्ठी में एसपी ने दिया निर्देश, प्राप्त आवेदनों की प्राप्ति रसीद दें थानाध्यक्ष


ChhapraToday News


सीवान: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के छपरा- सीवान रेल खण्ड पर स्थित महेन्द्रनाथ हाल्ट स्टेशन पर पैदल उपरिगामी पुल का शिलान्यास सांसद लोकसभा महराजगंज जर्नादन सिंह सिग्रीवाल द्वारा सम्पन्न हुआ. 
इस अवसर पर सहायक मंडल इंजीनियर सीवान आर सी मिश्रा, जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार, वरिष्ठ रेल पर्यवेक्षक समेत क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी.
इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने क्षेत्रीय नागरिकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि लम्बे समय से इस क्षेत्र के निवासियों को गाड़ी पकड़ने के लिए रेलवे ट्रैक पार करने हेतु पैदल उपरिगामी पुल की आवश्यकता महसूस हो रही थी. जो आज शिलान्यास के उपरांत जल्दी ही पूरी हो जाएगी. भारतीय रेल कोरोनॉ काल में हुए लॉकडाउन में भी लगातार चलती रही और देश के नागरिकों को रसद दवाएँ और आवश्यक सामग्रियां पहुंचाती रही है. रेलवे ने कोरोनॉ काल में यात्री सुविधा एवं राहत से संबंधित कार्यों को कोरोनॉ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया है. इसी क्रम में सर्वोच्च प्राथमिकता सुरक्षित, संरक्षित एवं निर्बाध रेल संचलन सुनिश्चित करने हेतु पैदल उपरिगामी पुल का शिलान्यास किया जा रहा है.

विगत वर्षों में रेलवे में तेजी से हो रहे दोहरीकरण सह विद्युतीकरण के कारण छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों के सुरक्षित प्लेटफार्म बदलने हेतु पैदल ऊपरी गामी पुलों का निर्माण करके रेल संचलन को तीव्र एवं दुर्घटना रहित बनाने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है.
इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के सीवान- छपरा रेल खण्ड पर महेंद्रनाथ हाल्ट पर पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास के साथ शुरू हो गया है जो शीघ्र ही मूर्त रूप लेने लगेगा.
पटना/मुजफ्फरपुर: बिहार के वैशाली जिले में जमीन विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पति और उसकी गर्भवती पत्नी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। इस घटना में दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक जिले के पटेढ़ी बेलसर थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंग रामपुर में शनिवार सुबह दो पड़ोसियों में हुए जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इसमें एक पक्ष ने पति-पत्नी को धारदार हथियार (फरसा) से काटकर मार डाला। महिला पांच माह की गर्भवती थी। मृतकों में शशि विश्वकर्मा (35) और संगीता देवी (32) हैं।
लोगों के अनुसार, दोनों पक्षों में एक साल पहले से जमीन का विवाद चल रहा था। यह विवाद आज इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और फरसा जैसे धारदार हथियार से हमले किए गए। इस घटना में शशि और उसकी पत्नी संगीता की मौत हो गई। दूसरे पक्ष से भी दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का चार वर्षीय पुत्र लकी कुमार और तीन वर्षीय पुत्र वीर कुमार है।
मृतकों के परिजन संजय ठाकुर के मुताबिक शशि विश्वकर्मा नवरात्रि के मौके पर घर पर पूजा कर रहा था। इसी दौरान आरोपित उनके घर में घुसे और उसे खींचकर तेजधार हथियार से वार करके हत्या कर दी। पति को बचाने आई शशि की पत्नी संगीता देवी को भी लोगों ने धारदार हथियार से वार करके मार डाला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार, जमीन विवाद में दंपत्ति की हत्या की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपितों की तलाश में छापेमारी चल रही है।
बांदा: पति की गैरमौजूदगी में भतीजे के साथ प्रेम प्रसंग में लिप्त बहू ने प्यार में बाधक बनी सास की ईंट से कुच कर हत्या कर दी। इस सिलसिले में पुलिस ने हत्यारी बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के ग्राम माटा की है। ग्राम माटा की रहने वाली भोला देवी (55) पत्नी कमला यादव का बेटा अमर हैदराबाद में रहकर मजदूरी करता है, जबकि भोला देवी अपनी बहू किरन के साथ घर पर रहती थी। इस दौरान बहू का अपने भतीजे राजेंद्र यादव से प्रेम प्रसंग चलने लगा। पति की गैरमौजूदगी में वह अपने प्रेमी से छुप छुप कर मिलने लगी और दिनोंदिन उनका प्रेम परवान चढ़ रहा था। इसी दौरान सास कमला देवी ने अपनी बहू को राजेंद्र यादव के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया।

उसने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बेटे को आने दो, मैं तुम्हारी सारी करतूत बताऊंगी। इस बात से भयभीत बहू ने प्रेमी से मिलकर सांस को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। इसी योजना के तहत शुक्रवार की रात जमीन में सो रही कमला देवी की ईंट से कुचकर नृशंस हत्या कर दी।
इस बारे में तिंदवारी थानाध्यक्ष चन्द्रकांत शुक्ला ने बताया कि दोनों ने सास के सिर पर ईटों से वार कर दिया, जिससे उसका चेहरा भी कुचल गया है। मौके पर पहुंचकर तहकीकात शुरू की और बहू से बातचीत करने में मामला संदिग्ध नजर आया। जिससे बहू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। तब उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली, जिसके आधार पर भतीजे राजेंद्र यादव को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

प्रयागराज: सोरांव थाना क्षेत्र के उदयचनपुर गांव में शनिवार को करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
सोरांव के उदयचनपुर गांव निवासी ननकू (32) खेती करके अपनी मां चमेली देवी (60) समेत पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि शनिवार को उसके घर में लगे दरवाजे में विद्युत केबिल कटने से करंट प्रवाहित हो रहा था। उसकी मां सुबह दरवाजा खोलने के लिए हाथ लगाया तो करंट की चपेट में आ गई और उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा तो बेटा भी करंट की चपेट में आ गया। जब तक आस-पास के लोगों को जानकारी होती दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पड़ोसियों ने किसी तरह प्रवाहित हो रहे विद्युत केबिल को काटकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ननकू शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसुआपुर: इसुआपुर छपरा मुख्य मार्ग पर बाबा लाल दास मठिया के समय ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई, वहीं अन्य दो बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जाती है. मृतक इसुआपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव निवासी बताया जाता है. वही बाइक सवार हम नूर के बताए जाते हैं.
घटना को लेकर बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर बाबा लाल दास मठिया के समीप बालू के कारण जब तक वाहनों की लाइन लगी है. पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य मार्ग पर ही वाहनों को खड़ा कर दिया गया है. जिसके कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है. उक्त स्थान से सिर्फ एक वाहन जा सकते हैं और उसके जाने के बाद ही दूसरा वाहन आ सकता है. इसी बीच शनिवार की सुबह करीब 6:00 बजे मसरख की तरफ से एक ट्रक जा रही थी जिसकी चपेट में आने से बिशनपुरा गांव निवासी साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य अमनौर के बाइक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं.
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि ट्रक ने बाइक और साइकिल के ऊपर से गुजार दिया. जिसके कारण यह बड़ी घटना हो गई.
स्थानीय लोगों का आक्रोश है कि विगत 1 महीना पूर्व सड़क पर खड़े इन्हीं जप्त वाहनों के कारण इसुआपुर निवासी अंबिका साह की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई थी. जिसके बाद भी प्रशासन ने सुधि नहीं ली मुख्य सड़क पर ट्रक एवं ट्रैक्टर दर्जनों की संख्या में खड़े हैं. जिससे आवागमन अवरुद्ध होता है. इस मार्ग पर ट्रकों का परिचालन अधिकाधिक संख्या में है जिससे हमेशा सड़क दुर्घटना का भय रहता है, लेकिन आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद भी जप्त गाड़ियों को अनियंत्रित खुले स्थान पर नहीं ले जाया जा रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्गो को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया है.


Chhapra: पंचायत आम निर्वाचन 20 21 के तहत आज तृतीय चरण में आज गड़खा प्रखंड के 360 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुआ.
निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्ति सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारियों द्वारा लगातार अपने दल बल के साथ विभिन्न मतदान केंद्र एवं संवेदनशील बूथों का औचक निरीक्षण कर चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करा लिया गया है.
जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार समय 5:00 बजे तक 49.9% मतदान हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में आज सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी. मतदान केंद्रों पर लगातार प्रतिनियुक्त जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी के द्वारा निगरानी की गई. जिससे सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुई.
Chhapra: सारण के सिताबदियारा स्थित लोक नायक की जन्मभूमि को स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी लगातार विकास से संतृप्त करने का प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में लोक नायक जय प्रकाश नारायण स्मृति भवन को मुख्य सड़क से कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जा रही है जिसके के लिए बनने वाली संपर्क पथ का शिलान्यास जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर सोमवार 11 अक्टूबर को राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी भी शिरकत करेंगे। 
इस संदर्भ में सांसद रुडी ने कहा कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सर्वोपरि मानने वाले जय प्रकाश नारायण लोककल्याण के आदर्शाे से परिपूर्ण समाज के पक्षपाती थे। उनके आदर्श और सिद्वांतो को सहेजने का एक प्रयास के रूप मे है यह स्मृति भवन। स्मृति भवन मुख्य पथ से जोड़ने के लिए संपर्क पथ का निर्माण किया जायेगा जिसकी आधारशिला राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री मंत्री नितिन नबीन करेंगे।
विदित हो कि रुडी ने न केवल अपने सांसद निधि की योजनाओं का लाभ सिताब दियारा को दिलाने का प्रयास किया है बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी आमजन तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया है।
इस संदर्भ में सांसद रुडी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए केवल सांसद विकास निधि पर्याप्त नहीं होता बल्कि अपना कर्तव्य समझते हुए तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों के कल्याणार्थ उपलब्ध कराने का प्रयास करता रहता हूँ। इसमें निरंतर राज्य सरकार और केंद्र सरकार का सहयोग मिल रहा है।
इसी का प्रतिफल है कि राज्य सरकार की ओर से जेपी स्मृति भवन को 667.42 लाख रूपया की लागत से मुख्य सड़क से कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी ताकि देश विदेश के पर्यटक जय प्रकाश नारायण जी के इस स्मृति भवन में आ सके और उनके दर्शन और विचारों से सीख ले सके। सांसद ने कहा कि लोक नायक के रूप में लोकप्रिय जय प्रकाश नारायण ने भारतीय जनमानस पर अपना अमिट छाप छोड़ा है। समाजवाद का सम्बन्ध न केवल उनके राजनीतिक जीवन से था, अपितु यह उनके सम्पूर्ण जीवन में समाया हुआ था।
Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र सारण, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में पूरे अक्टूबर माह चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान के तहत गुरुवार को रेलवे स्टेशन छपरा के परिसर एवं आसपास के इलाकों में स्वच्छता के प्रति आमजनों को जागरूक किया गया , कुछ ट्रेनों में भी युवा मंडल के सदस्यों के द्वारा यात्रियों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को इस्तेमाल न करने की अपील की गई एवं सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। नेहरू युवा केन्द्र सारण से सम्बद्ध सदर प्रखण्ड के आशा महिला मंडल से आर्या सत्संगी, लक्ष्मीबाई युवती मंडल से पंखुड़ी कुमारी, एवं अन्य युवा मंडल के सदस्यों एवं अन्य स्थानीय जन के द्वारा साफ सफाई की गई जिसमे मुख्य रूप से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को एकत्रित करके डिस्पोजेबल बैग्स में भरा गया ।
Chhapra: शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही कलश स्थापना कर त्यौहार की शुरुआत हो गई है। शारदीय नवरात्र और कलश स्थापना के साथ ही चौक, चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर चहल पहल बढ़ गई है और स्थायी एवं अस्थायी दुकानें सजने लगी है।
जिले के सुप्रसिद्ध अम्बिका भवानी मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सभी मंदिरों की सजावट की जा रही है. शारदीय नवरात्र के प्रारम्भ होते ही गुरुवार को दिनभर कलश स्थापना की धूम मची रही और पूरा माहौल भक्ति और श्रद्धा में बदला रहा।
दुर्गापूजा समिति के सदस्यों ने उत्साह और उमंग के बीच निर्माणाधीन पंडालों में कलश स्थापना की और मां दुर्गा के प्रथम रूप मां शैलपुत्री की पूजा की। शैलपुत्री पर्वत राज हिमालय की पुत्री हैं और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना के दौरान लाल सिंदूर, अक्षत चढ़ाकर धूप, दीप और कपूर के दिये जलाकर मां शैलपुत्री की पूजा की गई और मां दुर्गा का पाठ किया गया।
नौ दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा के अलग अलग नौ रूपों की पूजा को लेकर भक्तों और श्रद्धालुओं के बीच खासा उत्साह है। बीते वर्ष कोरोना को लेकर दुर्गापूजा के त्यौहार पर कुछ रोक लगे थे किंतु इस बार कुछ अधिक छूट मिलने से उत्साहित पूजा समिति के सदस्यों ने दुर्गापूजा को उल्लास और उमंग के साथ मनाने में पूरी ताकत झोंक दी है।
Chhapra: गरखा प्रखंड में स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में तृतीय चरण में होने वाले पंचायत आम निर्वाचन 2021 मतदान को संपन्न कराने हेतु सभी संबंधित मतदान कर्मीगणों एवं प्रतिनियुक्त पुलिस बल के साथ संयुक्त ब्रीफिंग कार्यक्रम के तहत डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह- जिलाधिकारी ने संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: गरखा के 23 पंचायत में 348 बूथों पर मतदान 8 को
ब्रीफिंग में उन्होंने कहा कि मतदान के अवसर पर सभी संबंधित सेक्टर, जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का दृढ़ता पूर्वक अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त कर्मी गण पीसीसीपी डिस्पैच के उपरांत सभी ईवीएम एवं मतपेटिका गंतव्य मतदान केंद्र पर सुरक्षित पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे.
मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया गया. चेक लिस्ट के अनुसार सामग्री प्राप्त करने एवं विहित प्रपत्र को शुद्धता से भरने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी समस्या की सूचना जिला स्तर पर तुरंत भेजें ताकि उसका निदान त्वरित गति से किया जा सके. इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव तृतीय चरण: गरखा में स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए फ्लैग मार्च
मतदान समाप्ति के पश्चात सभी सेक्टर, जोनल दंडाधिकारी अपने संबंधित सभी मतदान केंद्रों के पोल्ड ईवीएम, मतपेटिका तथा कागजात के साथ संबंधित मतदान दल, पीठासीन पदाधिकारी, पीसीसीपी अपने क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पर गए हैं तथा वापस लौटते समय रास्ते में पड़ने वाले सभी चेक पोस्ट पर सूचना देते हुए जिला नियंत्रण कक्ष को अंतिम खैरियत प्रतिवेदन देने के पश्चात ही अपने क्षेत्र से प्रस्थान करेंगे. वे अपने अपने प्रभार के सभी मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु उत्तरदाई होंगे.
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में राजनीतिक दलों द्वारा बूथ की स्थापना पर लगाई गई रोक से संबंधित आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

© 2018 chhapratoday.com (TSMA)