Patna: धनतेरस पर कार बाजार ऊंचाइयों को छू रहा है. कार खरीदने को बिहार में करीब 7000 लोगों ने बुकिंग कराई है. हालांकि महज 2000 से 2200 लोगों को ही कार मिलनी संभव होगी. शेष खाली हाथ रह जाएंगे. वजह यह कि शोरूमों में कारों की कमी है. कंपनियों से जितनी डिमांड की गई थी, उसके अनुरूप कारों की आपूर्ति ही नहीं हो सकी.

मारुति के अधिकृत डीलर अलंकार आटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि शोरूम में 1000 कारों की बुकिंग है. महज 440 ग्राहकों को धनतेरस पर डिलीवरी दी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि मारुति कारों के लिए सिर्फ पटना में करीब 1800 बुकिंग मिली है.

सभी कंपनियों को मिलाकर पटना में 3500 कारों के लिए बुकिंग का अनुमान है. इसी तरह से पूरे बिहार में 7000 के करीब ग्राहकों ने कारों के लिए बुकिंग कराई है. फाडा के सदस्य व महिंद्रा एंड महिंद्रा के अधिकृत डीलर लीडर आटोमोबाइल्स के निदेशक पुष्पेश सरस ने कहा कि पटना में 1000 से 1200 कारों की ही डिलीवरी हो पाएगी. अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि बिहार में 2000 से 2200 ग्राहकों को कारें मिल पाएंगी. शेष ग्राहकों को बाद में डिलीवरी होगी.

उन्होंने कहा कि मारुति के पास सीएनजी वर्जन है लेकिन इसका भी शार्टेज है. हुंडई के डीलर इम्पेरियल शोरूम के निदेशक उदय शंकर ओझा ने कहा कि औरा, सेंट्रो का सीएनजी वर्जन के लिए एक माह की वेङ्क्षटग हैं. धनतेरस पर कुल 50 गाडियों की ही डिलीवरी हो पाएगी इसमें 12 सीएनजी माडल है. मेरे यहां कुल  175 बुकिंग हुई है. 125 ग्राहकों को गाड़ी नहीं दे पाएंगे.

0Shares

Chhapra: समाहरणालय सभागार में आयोजित कृषि विभाग की फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित जिला स्तरीय अंतर्विभागीय कार्य समूह की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा कहा गया कि फसल अवशेष को खेतों में जलाने से होने वाले नुकसान की जानकारी व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाकर किसानों को दें. इसके अलावा प्रशिक्षण एवं किसान चैपाल के माध्यम से किसानों को जागरूक करे. ताकि किसान फसल अवशेषों का समायोजन सही तरीके से कर सके और उसका फायदा किसानों को हो और उससे खेतों की उपज बढायी जा सके.

जिला कृषि पदाधिकारी सारण के द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से किसानों की ज्ञानवर्द्धन के लिए चलाई जा रही कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला में 25 अक्टूबर से 09 नवम्बर 2021 तक प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण एवं किसान चैपाल का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलाई जा रही है. इस कार्यशाला से किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन, रबी की जुताई बुआई एवं खेती से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त हो रही है जिससे जिला के किसान लाभान्वित भी हो रहे है. किसानों के बीच ऐसी मान्यता है कि फसल अवशेष जैसे पुआल, भूसा, खुँटी आदि को खेतो में जलाने से खरपतवार एवं कीड़ों को खत्म किया जा सकता है लेकिन वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर सच तो यह है कि इस क्रिया से नुकसान ज्यादा होता है. फसल अवशेष जलाने से मिट्टी के पोषक तत्वों की क्षति होती है. मिट्टी की कार्बनिक पदार्थ की क्षति होती है. जमीन में पाये जाने वाले लाभकारी सूक्ष्म जीवाणुओं का सफाया होता है. फसल अवशेष जलाने से हानिकारक गैसों का उत्सर्जन होता है एवं एरोसाॅल के कण निकलते हैं जो वायू को भी प्रदूषित करते है. एक टन पुआल जलाने से 3 किलोग्राम पार्टिकुलेट मैटर, 1460 किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड, 2 किलोग्राम सल्फर डाइऑक्साइड, 60 किलोग्राम कार्बन मोनोआक्साइड एवं 199 किलोग्राम राख निकलता है जो स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है जिससे इंसान को सांस लेने में समस्या, आँखों में जलन, नाक की समस्या और गले की समस्या हो सकती है.

जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पुआल को खेतों में जलाने के बजाय अगर उसे मिट्टी में मिलान किया जाय तो किसानों को लाभ प्राप्त होगा. उनके द्वारा बताया गया कि अगर एक टन पुआल जमीन में मिलाया जाता है तो 10 से 15 किलोग्राम नाइट्रोजन, 30 से 40 किलोग्राम पोटाश, 5 से 7 किलोग्राम सल्फर एवं 600 से 800 किलोग्राम आर्गेनिक कार्बन प्राप्त होता है जो खेतों को और उपजाऊ बनाता है. उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन हेतु रीपर-कम-बाईडर, स्ट्राॅ बेलर, हैप्पी सीडर एवं रोटरी मल्चर आदि कई मशीनों को उपयोग किया जाता है.

जिलाधिकारी के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को प्रशिक्षण एवं किसान चौपाल के माध्यम से किसानों की बीच फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी देने के साथ-साथ किसानों को नई मशीनरी के उपयोग के विषय में भी जानकारी देने का निर्देश दिया गया.जिलाधिकारी के द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी जीविका दीदी, मनरेगा कार्यकत्ताओं के माध्यम से, समय-समय पर समाचार पत्रों के माध्यम से, लघु वृत चित्र बनाकर किसानों की बीच दिखाने एवं विभिन्न प्रचार-प्रसार तंत्र के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निदेष जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि खेतों में फसल अवशेष को जलाने वाले कृषकों के विरुद्ध कृषि विभाग के द्वारा कड़े दण्ड को देने का प्रावधान किया गया है. वैसे सभी किसान परिवार जिनके किसी भी सदस्य द्वारा यदि फसल अवशेष जलाया जाता है तो उस किसान के सभी सदस्यों की कृषि विभाग की योजनाओं से वंचित करने का निर्णय लेते हुए किसान के पंजीकरण को 3 वर्ष तक बाधित किया जायगा और ऐसे किसान जिनका पंजीकरण डीबीटी पोर्टल पर नही है और उनके द्वारा फसल अवशेष जलाया जाता है ऐसे किसानों को कृषि विभाग के सभी योजनाओं से वंचित रखते हुए उनके विरुद्ध विशेष परिस्थिति में प्राथमिकी दर्ज कराया जायगा.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय अंतर्विभागीय कार्य समूह से संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिये 02500/02499 नई दिल्ली-जोगबनी-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 05 नवम्बर, 2021 को तथा जोगबनी से 06 नवम्बर, 2021 को 01 फेरे के लिये चलायी जायेगी. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

02500 नई दिल्ली-जोगबनी पूजा विशेष गाड़ी 05 नवम्बर, 2021 को नई दिल्ली से 11.05 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 14.30 बजे, बरेली से 16.07 बजे, शाहजहाॅपुर से 17.10 बजे, लखनऊ से 20.20 बजे, रूदौली से 22.07 बजे, फैजाबाद से 23.00 बजे, दूसरे दिन शाहगंज से 01.30 बजे, आजमगढ़ से 02.35 बजे, मऊ से 03.40 बजे, बलिया से 05.15 बजे, छपरा से 06.55 बजे, हाजीपुर से 08.10 बजे, बरौनी से 11.00 बजे, नवगछिया से 13.02 बजे, कटिहार 15.20 बजे तथा पूर्णिया से 16.05 बजे छूटकर जोगबनी 18.00 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 02499 जोगबनी-नई दिल्ली पूजा विषेष गाड़ी 06 नवम्बर, 2021 को जोगबनी से 21.00 बजे प्रस्थान कर पूर्णिया से 23.05 बजे, दूसरे दिन कटिहार से 00.15 बजे नवगछिया से 02.02 बजे, बरौनी से 04.15 बजे, हाजीपुर से 07.00 बजे, छपरा से 08.20 बजे, बलिया से 09.55 बजे, मऊ से 11.30 बजे आजमगढ़ 12.35 बजे, शाहगंज से 14.00 बजे, फैजाबाद से 16.02 बजे, रूदौली से 16.54 बजे, लखनऊ से 18.50 बजे, शाहजहाॅपुर से 21.42 बजे, बरेली से 22.45 बजे तथा तीसरे दिन मुरादाबाद से 00.30 बजे छूटकर नई दिल्ली 04.00 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 18 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे.

0Shares

दरभंगा: बिहार विधानसभा उपचुनाव का पहला नतीजा सामने आ गया है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार अमन हजारी ने जीत हासिल की है. अमन हजारी ने आरजेडी कैंडिडेट गणेश भारती को बड़े अंतर से मात दी है.

अमन हजारी ने गणेश भारती को 12 हजार 698 वोटों से हराया है. कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद जेडीयू में जश्न का माहौल है. हालांकि जीत की अधिकारिक घोषणा थोड़ी देर में की जाएगी. लेकिन 23 राउंड की मतगणना पूरी कर ली गई है.

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पूजा त्यौहारों के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिये 03761/03762 कोलकाता-नौतनवा-कोलकाता वाया दानकूनी पूजा विशेष गाड़ी कोलकाता से 05 एवं 08 नवम्बर, 2021 दिन शुक्रवार एवं सोमवार को तथा नौतनवा से 06 एवं 09 नवम्बर, 2021 दिन शनिवार एवं मंगलवार को 02 फेरों के लिये चलायी जायेगी.  इन गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

03761 कोलकता-नौतनवा पूजा विशेष गाड़ी 05 एवं 08 नवम्बर, 2021 दिन शुक्रवार एवं सोमवार को कोलकता से 18.30 बजे प्रस्थान कर बर्द्धमान से 19.58 बजे, दुर्गापुर से 20.50 बजे, आसनसोल से 21.18 बजे, मधुपुर से 22.24 बजे, जसीडीह से 22.57 बजे, झाझा से 23.35 बजे, दूसरे दिन कियूल से 00.32 बजे, मोकामा से 01.07 बजे, पटना से 02.55 बजे, पाटलीपुत्र से 03.25 बजे, छपरा से 05.30 बजे, सीवान से 06.20 बजे, देवरिया सदर से 07.22 बजे, गोरखपुर से 08.45 बजे तथा आनन्दनगर से 09.34 बजे छूटकर कर नौतनवा 11.00 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 03762 नौतनवा-कोलकाता पूजा विषेष गाड़ी 06 एवं 09 नवम्बर, 2021 दिन शनिवार एवं मंगलवार को नौतनवा से 14.00 बजे प्रस्थान कर आनन्दनगर से 15.17 बजे, गोरखपुर से 16.50 बजे, देवरिया सदर से 18.11 बजे, सीवान से 19.25 बजे, छपरा से 20.40 बजे, पाटलीपुत्र से 22.10 बजे, पटना से 23.10 बजे, दूसरे दिन मोकामा से 00.57 बजे, कियूल से 01.32 बजे, झाझा से 02.45 बजे, जसीडीह से 03.14 बजे, मधुपुर से 03.42 बजे, चितरंजन से 04.24 बजे, आसनसोल से 04.47 बजे, दुर्गापुर से 05.23 बजे तथा वर्द्धमान से 06.35 बजे छूटकर कोलकाता 09.10 बजे पहुॅचेगी.

इस गाड़ी में एल.एस.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

Chhapra: धनतेरस को लेकर बाजार सज चुका है. झाड़ू से लेकर बर्तन औऱ इलेक्ट्रिक से लेकर आभूषण तक का बाजार गुलजार है. सुबह से ही शहर के मुख्य बाजार साहेबगंज, सोनारपट्टी, गुदरी बाजार, मौना चौक, हथुआ मार्केट, सलेमपुर में रौनक है. बर्तन बाजार, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्किट, सोनारपट्टी की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ है. धनतेरस के अवसर पर इस बार भी ग्राहकों को लुभावने वादों के साथ उपहार दिए जा रहे है. सबसे ज्यादा उपहार गहनों की खरीददारी पर है. वही मोबाइल बाजार में भी तेजी है.

कोरोना के बाद बाज़ारो में महगांई की मार है. जरूरत के सामानों के साथ साथ अन्य सामग्रियों के दाम आसमान पर है. ऐसे में मध्यमवर्गीय परिवार की दिवाली फ़ीकी ही दिख रही है. हालांकि धनतेरस और दिवाली पर झाड़ू खरीदकर ही इस त्यौहार को मनाने का प्रयत्न कर रहे है.हालांकि गोवर्धनपूजा के बाद लग्न का मौसम शुरू होने वाला है जिसको लेकर ग्राहक धनतेरस पर गहनों की खरीददारी कर उपहारों का लाभ लेने के मूड में है. कुल मिलकर मंहगाई के बीच बाजार में उछाल दिख रहा है.

0Shares

वाराणसी : रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे एवं राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं उन्हें बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है. रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस रेलवे पर अपराधों की रोकथाम में निरन्तर प्रयत्नशील है. इसी क्रम में राजकीय रेलवे पुलिस, छपरा कचहरी, रेलवे सुरक्षा बल, अपराध आसूचना शाखा एवं साइबर सेल, छपरा एवं वाराणसी की टीम द्वारा छपरा कचहरी-दुरौंधा-सीवान रेल खंड में जहरखुरानी के मामलें में अन्तर्राजीय गैंग के 05 अपराधियों गिरफ्तार किया गया, जिनसे चोरी के 31 अदद मोबाइल फोन, 02 लैपटाप, जहरखुरानी के इस्तेमाल में आने वाले 60 टैबलेट, पाकेटमारी के उपयोग में आने वाले 05 ब्लेड व चाकू बरामद किया गया. पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अपराधियों का यह गैंग छपरा-दुरौंधा-सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर-नरकटियागंज एवं मुजफ्फपुर रेल खंडों पर यात्रियों से मोबाइल छीनने, चेन खीचने, पाकेटमारी एवं जहरखुरानी जैसे अपराधों में लिप्त है.

जांच में पाया गया कि यह सभी अपराधी पहले भी रेलवे पर अपराध करते रहे हैं. इन अपराधियों को गिरफ्तार कर उन पर आवष्यक कार्यवाही की गया.

0Shares

Chhapra: दीवाली व छठ पूजा के मद्देनजर छपरा जंक्शन पर प्लेटफॉर्म, यात्री हॉल तथा गुजरने वाली ट्रेनों में रेल पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया.

रेल प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय ने बताया कि इस दौरान ट्रेन नंबर 02565, 02562, 05734, 02553, 03019 में ड्यूटीरत स्टाफ व डॉग स्क्वाड के साथ चेकिंग व निगरानी किया गया किया गया.

उन्होंने बताया कि कही कोई संदिग्ध वस्तु नजर नही आया. जांच अभियान त्योहारों के मद्देनजर आगे भी जारी रहेगा.

0Shares

Chhapra: दीपावली के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में हुआ। इस प्रतियोगिता में बालिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। बालिकाओं के द्वारा सुंदर रंगोली बनाई गई। बालिकाओं को यह ग्रुप में बांट दिया गया था। सभी ग्रुप में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

अध्यक्ष लायन धीरज सिंह बताएं कि प्रत्येक वर्ष क्लब के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का क्लब के द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता अवसर देती है। बच्चियों के द्वारा एक से बढ़ कर एक रंगोली बनाई गई।

प्रतियोगिता में प्रथम कृतिका कुमारी, लवली पंडित, प्रिया, सिमरन, पायल, द्वितायी स्थान पर साक्षी, रिया, जुली, तृतीय स्थान मधु कुमारी, साक्षी कुमारी, रश्मी कुमारी की ग्रुप रहा निर्णायक मंडल के रूप में शिक्षिका प्रियंका कुमारी, शिखा प्रियदर्शी, कुंवर जायसवाल, धीरज सिंह, अभिषेक गुप्ता रहे. जिन्होंने रंगोली को सराहा। क्लीब के द्वारा सभी प्रतिभागी को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम चेयर पर्सन लायन अली अहमद अध्यक्ष, लायन धीरज सिंह, उपाध्यक्ष सतीश पांडे, लियो अध्यक्ष सनी पठान, उपाध्यक्ष लियो अभिषेक गुप्ता, लियो निशा गुप्ता, रौशन गुप्ता, लियो आशुतोष पाण्डेय, लियो अली राशिद उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण के निवर्तमान जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने अपना पदभार नए जिलाधिकारी को सौंपने के बाद सारण की जनता का आभार जताया.

उन्होंने कहा कि सारण जिले में 10 महीने के छोटे से कार्यकाल में जनसहभागिता से सभी कार्य सफल हुए. कोरोना की दूसरी लहर में प्रशासन ने लोगों के सहयोग से बेहतर कार्य किये. 

डॉ देवरे के 10 महीने के कार्यकाल में छपरा शहर में विकास के कई कार्य हुए, जिनमे से डाकबंगला रोड से बस स्टैंड तक सड़क का चौड़ीकरण, जिसके लिए SDO सदर के बंगले की दीवार तोड़ने का फैसला हुआ. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के लंबित कार्य, NGT के आदेश के बाद खनुआ नाला की सफाई और उसपर बने दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शामिल हैं.   

आपको बता दें कि श्री देवरे का तबादला इस्पात मंत्री के आप्त सचिव के पद पर हुआ है.

इसे भी पढ़ें: राजेश मीणा होंगे सारण के नए जिलाधिकारी
इसे भी पढ़ें: सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता: जिलाधिकारी

0Shares

Chhapra: सारण के नए जिलाधिकारी राजेश मीणा ने रविवार देर संध्या अपना पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने निवर्तमान जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे से पदभार लिया.

जिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि सारण की गौरवशाली भूमि पर काम करने का मौका मिला है, जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है. सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे उंसके लिए प्रयास किये जायेंगे. साथ ही दीवाली-छठ पूजा को लेकर तमाम जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

आपको बता दें कि श्री मीणा 2012 बैच के IAS अधिकारी हैं.

इसे भी पढ़ें: राजेश मीणा होंगे सारण के नए जिलाधिकारी

0Shares

0Shares