Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जुलाई में कारों की बिक्री में उछाल, मारुति ने बेचीं 1.62 लाख से ज्यादा गाड़ियां

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के बाद लॉकडाउन से मिली छूट के बाद कार मार्केट ने रफ्तार पकड़ी है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने जुलाई, 2021 में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े रविवार को जारी कर दिए। कंपनी ने जुलाई में पिछले साल से 50.33 फीसदी ज्यादा गाड़ियां बेचीं। गौरतलब है कि कंपनी ने जुलाई, 2020 में कुल 1 लाख 8 हजार 64 कार बेची थीं।

मारुति की ओर से जारी बयान के मुताबिक कंपनी ने पिछले महीने कुल 1,62,462 गाड़ियां बेची हैं। इसमें से 1,36,500 गाड़ियां भारत में बेची और 21,224 गाड़ियों को एक्सपोर्ट किया है, जबकि 4,738 गाड़ियां ओरिजनल इक्विपमेंट मैनुफैक्चरर की थी। इसके अलावा टाटा मोटर्स की बिक्री भी पिछले महीने के मुकाबले 19 फीसदी बढ़ी है, जबकि होंडा ने कारों की डोमेस्टिक सेल्स का 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 39 फीसदी बढ़कर 1,41,238 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,01,307 इकाई रही थी। कंपनी की मिनी कारों जिसमें आल्टो तथा वैगन आर की बिक्री 19,685 इकाई रही, जो जुलाई, 2020 में 17,258 इकाई रही थी। इसके अलावा स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 70,268 इकाई रही, जो एक साल पहले 51,529 इकाई रही थी।

कंपनी ने इस महीने में मध्यम आकार की सेडान सियाज की 1,450 इकाइयां बेचीं, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 1,303 इकाई का रहा था। विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 32,272 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 19,177 इकाई रही थी। वहीं, जुलाई में कंपनी का निर्यात बढ़कर 21,224 इकाई रहा, जो एक साल पहले इसी महीने में 6,757 इकाई रहा था।

Exit mobile version