Lockdown: छपरा में 46 दिन बाद 5 घण्टे के लिए खुली ऑटोमोबाइल दुकानें

Lockdown: छपरा में 46 दिन बाद 5 घण्टे के लिए खुली ऑटोमोबाइल दुकानें

Chhapra: छपरा में लगभग डेढ़ महीने बाद ऑटोमोबाइल, हार्डवेयर आदि की दुकानें खुली तो व्यापारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली.

शुक्रवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान बाजार स्थित प्रताप ऑटोमोबाइल, राजेंद्र सरोवर स्थित अंबे होंडा, गरखा स्थित प्रेम ऑटोमोबाइल आदि गाड़ियों के शो रूम में बाइक व स्कूटी खरीदने ग्राहक पहुंचे.

इस दौरान प्रेम ऑटोमोबाइल के मनोज कुमार ने बताया कि 46 दिन बाद आज दुकान खुली है. इक्का दुक्का ग्राहक आज गाड़ी खरीदने पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि आज स्टाफ भी पहुंचे और शोरूम में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. यहां आने वाले ग्राहकों को हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा है. शोरूम में जितनी भी गाड़ियां हैं. उन सभी को सैनिटाइज करा दिया गया है.

अंबे होंडा में किया जा रहा टेम्परेचर स्क्रीनिंग

छपरा के राजेंद्र सरोवर स्थित अंबे होंडा के नीतीश ने बताया कि आज सिर्फ दो गाड़ियां बिकी हैं. शो रूम में आने वाले ग्राहकों की स्क्रीनिंग की जा रही है. शोरूम को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है प्रत्येक कर्मियों के टेंपरेचर स्क्रीनिंग के बाद ही शो रूम में प्रवेश करने दिया जा रहा है. जैसे-जैसे लॉक डाउन में सरकार ढील देगी तैसे-तैसे कारोबार भी सुधरने की उम्मीद है. इस दौरान शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक 5 घंटे के लिए ऑटोमोबाइल दुकानें खुली. जिला प्रशासन ने सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सप्ताह में 3 दिन के लिए ही ऑटोमोबाइल दुकानों को खोलने की अनुमति दी है.

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ेगी मांग

ऑटोमोबाइल्स की दुकानें खुलने के बाद इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढ़ सकती है. प्रताप ऑटोमोबाइल के मालिक ने बताया कि जिस तरह से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेहतर विकल्प हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटी लोगों को पसंद भी आ रही है, जो लोग ऑटो आदि में सवारी करके एक दूसरे जगह जाते हैं वैसे लोगों को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी बेहतर विकल्प है. आने वाले दिनों में इसकी मांग बढ़ेगी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें