Chhapra: डाकबंगला रोड स्थित तनिष्क छपरा शोरूम में गुरुवार से फेस्टिवल ऑफ डायमंड की शुरुआत हो रही है. जिसमें डायमंड के लिए शानदार ऑफर रखा गया है।
शो रूम प्रबंधक विवेक कुमार ने बताया कि वर्ष में एक बार आने वाले इस ऑफर को इस बार और अधिक आकर्षक बनाया गया है। इस ऑफर के तहत डायमंड के कुल कीमत का पांच प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक ऑफर रखा गया है।
ऑफर तनिष्क की तरफ से वर्ष में एक बार लाया जाता है। जिससे डायमंड के ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके।
उन्होंने बताया कि नये दौर में एवं एक्सचेंज की सुविधा को लेकर अब लोग ज्यादा से ज्यादा डायमंड की खरीदारी करते हैं. डायमंड पहनना ऐसे भी शुभ माना गया है. इस फेस्टिवल ऑफ डायमंड नये कलेक्शन के साथ लांच हो रहा है. जिसमें डायमंड के कलेक्शन को अपनी ओर आकर्षित करता है.
सभी प्रकार का डायमंड कलेक्शन जिसमें फिंगर रिंग, इयर रिंग, बेंगल, गले का हार, ब्रेसलेट प्राप्त कर सकते हैं. तनिष्क छपरा के शोरूम में आकर काफी किफायती कीमत पर खरीदारी की जा सकती है. वहीं पुराने सोने को शतप्रतिशत तक एक्सचेंज वैल्यू के साथ डायमंड खरीदारी की जा सकती है.