Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आयशर इंजन खरीद पर 51 हज़ार तक का कैश इनाम

Chhapra: आयशर इंजन, छपरा में मेगा कॉम्बिंग इवेंट की शुक्रवार को Eicher Engines, Tafe Motors and Tractors Ltd (TMTL) की एक इकाई ने बिहार के छपरा में अपने मेगा कॉम्बिंग इवेंट को हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर ऑल इंडिया एग्रो इंडस्ट्रियल इंजन सेल्स एंड मार्केटिंग हेड जसमीत दोसांझ ने भाग लिया.

उन्होंने बताया कि आयशर इंजन एग्रो एंटरप्रेन्योरशिप के लिए प्रतिबद्ध है और इस वार्षिक कार्यक्रम मे सभी किसानों को आयशर इंजन के उपयोग बारे में सूचित करता है. विभिन्न एप्लिकेशन मे आयशर इंजन उनके लिए आय के वैकल्पिक साधनों के लिए मोबाइल हॉलर, ऑयल एक्सपेलर, ब्रिक किल्न, स्टोन क्रशर आदि मे उपयोगी है.

जोनल मैनेजर ईस्ट आर के सिन्हा ने बताया कि आयशर इंजन 12 hp से 56 hp की रेंज में आते हैं और वर्तमान में सभी किसानों की पहली पसंद हैं क्योंकि वे एयर-कूल्ड हैं और इसलिए रखरखाव मुक्त हैं. इसके अलावा इसमें सबसे कम ईंधन की खपत है और सबसे अधिक किफायती हैं. नित्यानंद प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक बिहार और झारखंड ने इस योजना के बारे में बताया.

इस अवसर पर ग्राहकों के लिए आयशर इंजन डीलर्स की ओर से एक स्क्रैच कार्ड योजना की शुभारंभ हुई जिसमें 1000/-रुपये जीतने की गारंटी है. प्रत्येक आयशर इंजन की खरीद पर कूपन स्क्रैच करने पे ₹ 1000/- से ₹ 51000/- तक पा सकते है. यह योजना 31 अक्टूबर तक या पिछले स्टॉक तक, जो भी पहले हो, तक मान्य है. इस स्कीम के तहत 6 इंजन की डिलीवरी हुई जिसका लाभ राधा कृष्ण इंटरप्राइजेज को ₹ 2000/- ₹ 1000 क्रमशः मिला और उदय चौधरी को ₹ 1000/-मिला सभी का स्वागत मेसर्स विनोद मशीनरी स्टोर्स के प्रोपराइटर विनोद कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कुणाल कुमार ने किया.

Exit mobile version