Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नम्बर 1 समार्टफोन ब्रांड बनने पर MI स्टोर में काटा गया केक

MI के नंबर वन स्मार्ट फोन ब्रांड बनने पर छपरा के विभिन्न Mi स्टोर में केक काटकर दुकानदारों ने जश्न मनाया. इस दौरान छपरा के नगरपालिका चौक स्थित MI स्टोर में डीलर अंकुर गुप्ता व दुकानदार अमित गुप्ता ने ग्राहकों के साथ केक काटकर एक दूसरे को Mi की इस सफलता पर बधाइयां दी.


दुकानदार ने बताया कि देश भर में अब तक एमआई के 8.3 मिलियन स्मार्टफोंस बेचे जा चुके हैं. जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इकोनामिक स्लोडाउन के बाद भी Mi का इतना जबरदस्त ग्रोथ हुआ है. फिलहाल MI का मार्केट शेयर 26 परसेंट है, यह आंकड़े काउंटरप्वाइंट मार्केट मॉनिटर रिसर्च Q3 2019 के अनुसार हैं.

वही दुकानदार अमित गुप्ता ने बताया कि Mi बहुत आगे निकल चुका है, अन्य ब्रांडों की तुलना में छपरा में भी MI को लेकर काफी क्रेज है. यहां सबसे ज्यादा स्मार्ट फोन और स्मार्ट टीवी की मांग हो रही है. स्थिति ऐसी है कि कभी-कभी स्मार्ट टीवी आउट ऑफ स्टॉक हो जा रहा है.

वही डीलर अंकुर गुप्ता ने बताया कि जिस तरह से मांगे बढ़ी है, MI के सस्ते स्मार्टफोंस और सस्ते स्मार्ट टीवी ने लोगों में अपनी एक जगह बना ली है.

Exit mobile version