Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

हड़ताल और अवकाश के कारण बंद रहेंगे बैंक, निपटा ले जरुरी काम

Chhapra: दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में बैंक से जुड़े कामकाज में ग्रहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

दरअसल बैंक कर्मचारियों के संगठन ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में 21 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया है. जिसके कारण बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी. वही 22 दिसंबर को माह का चौथा शनिवार है और 23 को रविवार. जिस कारण लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे.

जबकि 24 दिसंबर को सभी शाखाएं खुलेंगी लेकिन 25 दिसंबर को क्रिस्मस होने के कारण फिर बंद रहेंगे. वही 26 को यूनाइटेड फोरम की एक और हड़ताल है. हड़ताल में बैंकों के विलय का विरोध भी शामिल है.

इस तरह से 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच बैंक 5 दिन तक बंद रहेंगे. ऐसे में बैंकों के कई दिन तक बंद रहने से ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए अपने जरूरी काम 20 दिसंबर से पहले ही निपटा लें.

Exit mobile version