Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सैलानियों के लिए आज से खुल गया जू सफारी

राजगीर का जू सफारी रविवार से देश-दुनिया के सैलानियों के लिए खुल गया. इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों में खुशी है. अब सैलानी पूर्वी भारत के इस अनूठे और अत्याधुनिक जू सफारी में राॅयल बंगाल टाइगर, शेर, तेंदुआ, भालू, हिरण, बारहसिंगा, ब्लैक बक, चीतल, हाॅग डियर आदि वन्य जीवों को करीब से देखने का आनंद उठा सकेंगे. नेचर सफारी की तरह जू सफारी की साप्ताहिक बंदी भी सोमवार को घोषित की गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले बुधवार को जू सफारी का उद्घाटन किया था. कुछ अधूरे कार्यों को पूरा करने के बाद इसे सैलानियों के लिए खोला जा रहा है.

जू सफारी में आने वाले पर्यटकों के लिए वाहन पार्किंग, शौचालय, पेयजल, रिसेप्शन काउंटर उपलब्ध है. वहीं, सेल्फी प्वाइंट, कैफेटेरिया, प्रतीक्षालय, संग्रहालय, मूर्ति उद्यान के अलावे इंटरप्रिटेशन सेंटर, ओरियंटेशन सेंटर, ऑडिटोरियम, एंफीथियेटर आदि की व्यवस्था की गयी है. सफारी में पशुओं के लिए चिकित्सालय और औषधालय भी बनाया गया है.

Exit mobile version