Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Yaas Cyclone: मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

ओडिशा के बालासोर में लैंडफॉल के बाद चक्रवाती तूफान यास अब बिहार के 14 जिलों में कहर बरपा सकती है. मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि बिहार में 27 मई से 29 मई तक मूसलाधार बारिश होगी. इधर, यास तूफान को लेकर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 22 टीमों को तैनात किया गया है.

मौसम विभाग ने बयान जारी कर कहा कि साइक्लोन यास का लैंडफॉल ओडिशा के बालासोर जिले में तट पर हो चुका है. बिहार आते-आते यह काफी कमजोर हो जाएगा. हालांकि विभाग ने बिहार के 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

बिहार के आसमान में बादल छाये रहे, वहीं बुधवार की अहले सुबह से जिले के पूर्वांचल सहित कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई. हालांकि 10 बजे के बाद बारिश बंद हो गयी, लेकिन पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे. इस दौरान 12 से 19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जहां हवा चली, वहीं रुक-रुककर फुहारें भी पड़ती रहीं. हवा के कारण आसमान में बादलों को आना-जाना जारी रहा. बुधवार को जिले में 2.1 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गयी, वहीं तापमान में आठ डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है.

Exit mobile version