Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार चुनाव: अब मतदान केंद्रों पर होगी महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति

Chhapra: बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव में महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति मतदान कर्मी के रूप में की जाएगी. इससे संबंधित पत्र अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गोपाल मीना ने जारी किया है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को पत्र भेजकर बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव में मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किए जाने वाले कर्मियों में महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर मिश्रित दल बनाने का निर्देश दिया है.

जारी पत्र में कहा गया है कि बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 में महिला कर्मियों को उनके गृह क्षेत्र जहां कि वह निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हैं, को छोड़कर मतदान केंद्रों के लिए प्रेक्षक के पर्यवेक्षण में randomization प्रक्रिया के अधीन प्रतिनियुक्त या सेक्टर पदाधिकारी या पीसीसीपी के रूप में प्रतिनियुक्त करने के बिंदु पर भारत निर्वाचन आयोग की सहमति संसूचित किया गया था जिसपर सहमति मिल गयी है.

जिससे विधानसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त होने वाले कर्मियों में महिलाओं की प्रतिनियुक्त कर मिश्रित दल बनाया जाए.

Exit mobile version