Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

देश का पहला Wi-Fi सुविधा युक्त हाईकोर्ट बना पटना हाईकोर्ट

पटना: पटना हाईकोर्ट देश का पहला वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने वाला हाईकोर्ट बन गया है. बीएसएनएल ने सुप्रीम कोर्ट के बाद पटना हाईकोर्ट में भी वाई-फाई सेवा की शुरुआत की है. केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस सेवा का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हाईकोर्ट शताब्दी समारोह के समापन के मौके पर फ्री वाई-फाई देने की घोषणा की गई थी लेकिन फ्री सेवा देने में कई अड़चनें आ रही थीं. लेकिन इसे सरकार के प्रयास से शुरू किया गया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, Patna High Court goes WiFi! It was a great moment of life to dedicate WiFi at High Court where I started my career as lawyer

पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति इकबाल अहमद अंसारी ने वाई-फाई सेवा देने पर बीएसएनएल को बधाई दी और कहा कि इस सेवा का लाभ वकील उठाएंगे. 

इस सुविधा के तहत बीएसएनल की ओर से वाई-फोन का प्लान पेश किया गया है. इस प्लान में एक दिन में 50 एमबी डाटा के लिए वकीलों को 15 रुपए खर्च करने होंगे वहीं 20 रुपए खर्च करने पर एक दिन के लिए 30 मिनट अनलिमिटेड डाटा डाउनलोड किया जा सकेगा. एक जीबी महीने भर के लिए 279 रुपए देने पड़ेंगे. कोर्ट में वाई-फाई के सभी प्लान के लिए 2 एमबीपीएस की स्पीड रहेगी।

Exit mobile version