Vidhan Sabha Election: बिहार में कब होंगे विधानसभा चुनाव, तारीखों को लेकर बड़ा अपडेट!

Vidhan Sabha Election: बिहार में कब होंगे विधानसभा चुनाव, तारीखों को लेकर बड़ा अपडेट!

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं । विधानसभा चुनाव की तारीख क्या होगी इसको लेकर राजनीतिक दलों से लेकर आम लोगों में भी जिज्ञासा है।

बिहार के मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है. ऐसे में चुनाव के तारीख इसके पूर्व ही होंगी। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि पर्व और त्यौहार को देखते हुए मतदान की तारीखों की घोषणा की जाएगी। नवरात्रि, दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए तारीखों की घोषणा की जाएगी। ताकि त्योहारों के कारण चुनाव प्रक्रिया पर कोई असर ना पड़े।

सूत्रों के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त जून में ही बिहार दौरे पर आएंगे। चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगी। जिसके बाद चुनाव आयोग मतदान की तारीखों की घोषणा करेगा।

3 चरणों में हो सकते हैं चुनाव!
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 तीन चरणों में हो सकता है। इसके पूर्ण 2015 में चुनाव पांच चरणों में कराए गए थे। जबकि 2020 में तीन चरणों में मतदान हुए थे। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस बार भी तीन चरणों में मतदान कराए जाएंगे।

चुनाव आयोग ने शुरू कर दी है तैयारी
चुनाव आयोग के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी शुरू कर दी गई है। हर जिले में EVM के एफ एल सी का कार्य प्रारंभ है। वहीं कई जिलों में एफ एल सी के बाद मॉक पोल की प्रक्रिया को पूर्ण कर ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है। उधर जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी गई है। चुनाव में प्रतिनियुक्त किए जाने वाले कर्मियों का डेटा तैयार किया जा रहा है वहीं मतदान केंद्रों पर सुविधा के साथ साथ नए मतदान केंद्रों के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस बार मतदान केंद्रों पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की सूची में नाम रहेंगे।

राजनीतिक दल और भावी प्रत्याशी भी चुनाव मोड में
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है, वैसे वैसे राजनीतिक दलों की तैयारी बढ़ती जा रही है। साथ ही भावी प्रत्याशी भी अपने अपने क्षेत्र में जनता तक अपनी छवि बनाने में जुटे हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें