Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

महात्मा गांधी सेतु का पश्चिमी लेन 15 जून से हो जाएगा शुरू

पटना: राजधानी पटना में महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी दो लेनों पर 15 जून से आवागमन शुरू हो जाएगा. यह जानकारी शनिवार को राज्य की एनएच परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव को राज्य सरकार के आला अधिकारियों ने दी.

समीक्षा के बाद पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने 15 जून तक हर हाल में पुल पर आवागमन शुरू होने के संबंध में मीडिया को जानकारी दी. फिलहाल इस पुल के एक स्पैन का ढलाई बचा हुआ है. अन्य जगह पिचिंग शुरू हो चुका है. बचे हुए स्पैन की ढलाई के बाद उसका भी पिचिंग किया जाएगा. सभी कार्य युद्ध स्तर पर करवाए जा रहे हैं. इस पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच फिर से सड़क कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी.

Exit mobile version