500-1000 के नोट बंद करने के फैसले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सराहा

500-1000 के नोट बंद करने के फैसले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सराहा

पटना: 500-1000 के नोट बंद करने के फैसले को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सराहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम के इस फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उठाये गये इस कदम की हम सराहना करते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को केंद्र सरकार द्वारा उठाये गये इस कदम से थोड़ी समस्या तो जरूर होगी लेकिन यह हमारी भविष्य की आर्थिक मजबूती के लिये लाभकारी सिद्ध होगा.

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में कालेधन पर नकेल कसने के लिये पांच सौ और हजार के नोट को बंद करने का निर्णय लिया है. साथ ही लोगों से सहयोग करने की अपील की. नौ नवम्बर को बैंक बंद करने का निर्णय लिया गया वहीं नौ और दस नवंबर को एटीएम को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें