Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

वृक्ष और पानी बचाने के अभियान में जुटे नन्हे बच्चे

बेगुसराय: बच्चों ने गर्मी में हरे भरे पेड़ो को बचाने का अनोखा तरीका खोज निकाला है. बच्चे छुट्टी के वक्त विद्यालय के पेड़ों के जड़ो में अपने वाटर बोतल का बचा हुआ पानी डालते है जिससे बचे हुए पानी का सदुपयोग होता है और हरियाली भी बनी रहती है.

41डिग्री गर्मी में पौधों का बुरा हाल हो जाता है लेकिन भारद्वाज गुरुकुल परिसर में 1500 से ऊपर छोटे बड़े पेड़ और पौधे हरे भरे हैं. इसका कारण यहाँ के नौनिहाल माली हैं. हर रोज़ बच्चे अपने अपने निर्धारित क्षेत्र के पौधों को अपने अपने वाटर बोतल से सींचते हैं. इसका सबसे पहला फायदा बच्चे पर्यावरण के प्रति उदार हो जाते हैं. उन्हें पेड़ पौधों से लगाव हो जाता है.

विद्यालय के निदेशक शिवप्रकाश भरद्वाज का कहना है कि बच्चे छोटी सी अपील पर इस अभियान में जुट गए. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हर विद्यालय में किया जा सकता है.

Exit mobile version