Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नाम जोड़वाने के लिए विशेष अभियान 8 और 22 जुलाई को

अमनौर: निर्वाचन का कार्य बेहतर रूप से सम्पादित करने को लेकर प्रखंड के समुदायक भवन में शुक्रवार को सभी बी एल ओ का एक दिवसीय प्रक्षिक्षण का आयोजन किया गया.

प्रशिक्षण स्वयं अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार ने दिया. उन्होंने प्रशिक्षण में निर्वाचन सम्बंधित कई रोचक जानकारियां दी. साथ ही कहा कि 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले सभी भारतीय नागरिक मतदाता बनने के अधिकारी है.

एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान रखा गया है. विशेष अभियान दिवस 8 जुलाई व 22 जुलाई को रखा गया है.

सभी बीएलओ अपने अपने बूथ पर रहकर आवेदन प्राप्त करेंगे. सभी को फार्म उपलब्ध करा दी गई बूथ पर अनुपस्थित पाए जाने पर करवाई की बात कही.

उक्त अवसर पर बीसीओ सुदीशत राम, विश्वकर्मा शर्मा, सुनील राम, हरेश्वर सिंह, प्रभात सिंह, नरेंद्र शर्मा, रिजवान, मनोरंजन सिंह, समेत सैकड़ो बीएलओ शामिल थे.

Exit mobile version